gam wala shayari | गम शायरी
मेरे ग़म ने होश उनके भी खो दिए,
वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।
-------------------------------------------
वो साथ थी तो मानो जन्नत थी ज़िन्दगी,
अब तो हर सांस जिंदा रहने की वजह पूछती है।
-------------------------------------------
गम भरी शायरी लिखी हुई हिंदी में
दर्द की भी अपनी ही एक अदा है !
वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है…
-------------------------------------------
वो नहीं तो मौत सही, मौत नहीं तो नींद सही,
कोई तो आए शब-ए-ग़म का मुकद्दर बन कर।
-------------------------------------------
ये गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूँ ही,
जैसे वो राहतों के ज़माने गुजर गए।
-------------------------------------------
दिल का गम शायरी
खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,
मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।
-------------------------------------------
मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए,
वो समझाते समझाते खुद ही रो दिए।
-------------------------------------------
ग़म किस को नहीं तुझको भी है मुझको भी है,
चाहत किसी एक की तुझको भी है मुझको भी है।
-------------------------------------------
मोहब्बत की गम भरी शायरी
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसों से जल रहे हैं कोई तो खिताब दो।
-------------------------------------------
रात भर मुझको गम-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरफ मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद -ए-यार ने सोने न दिया।
-------------------------------------------
दूर जाने का गम शायरी
तुम्हें पा लेते तो किस्सा ग़म का खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।
-------------------------------------------
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता,
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा,
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता।
-------------------------------------------
गम शायरी दो लाइन
प्यार की राह में ग़म का अँधेरा आता क्यूँ है,
जिसको हमने चाहा वही रुलाता क्यूँ है,
वो मेरे नसीब में नहीं है तो खुदा,
बार-बार हमें उसी से मिलाता क्यूँ है
-------------------------------------------
लोग कहते हैं वक्त किसी का गुलाम नही होता,
फिर क्यूँ थम सा जाता है ग़मों के दौर में?
-------------------------------------------
गम भरी शायरी स्टेटस
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो,
आयेगा ज़रूर अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
-------------------------------------------
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।
-------------------------------------------
प्यार वाली गम भरी शायरी फोटो
हम भी कभी मुस्कुराया करते थे,
उजाले मेरे दर पर शोर मचाया करते थे,
उसी दिए ने जला दिया मेरे हाथों को,
जिस दिये को हम हवा से बचाया करते थे।
-------------------------------------------
यह गम के दिन भी गुजर जायेंगे यूं ही,
जैसे वह राहतों के जमाने गुजर गए।
-------------------------------------------
जिंदगी गम भरी शायरी
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।
-------------------------------------------
कहीं हम तुम्हे भूल ना जाए,
एक ये भी कारण है कि -हम तुम्हे लिखते है।
-------------------------------------------
रात की गम भरी शायरी
दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है,
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से।
-------------------------------------------
मेरी आखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर ,
हम वह है जो सबको हसा कर रात भर रोते है !!
-------------------------------------------
सोचा था न करेगे किसी से दोस्ती
न करेगे किसी से वादा पर क्या करे ,
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा, दोस्ती का वादा !!
-------------------------------------------
अपनों को खोने का गम शायरी
तेरी ज़ुल्फों की स्याही से न जाने कैसे,
ग़म की ज़ुल्मत मेरी रातों में चली आई है।
-------------------------------------------
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके।
-------------------------------------------
गम भरी शायरी बोलने वाली
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने ..,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिश हो गये .!!
-------------------------------------------
यार ने दिल का हाल बताना छोड़ दिया
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया
जब ही दूरी का एहसास नही
तो हमने एहसास दिलाना भी छोड़ दिया.
-------------------------------------------
शराब बनी तो मयखाने बने हुस्न बना तो दीवाने बने
कुछ तो बात है आप में भी यूँ ही नही पागलखाने बने
-------------------------------------------
आखिरी सास तक साथ देने को रजामंद थी !
मुझे को अब तुझसे मोहब्बत नही रही ,
आई जिन्दगी तेरी भी मुझे जरुरत नही रही ,
बुझ गये अब उसके इंतजार के वो दिए ,
कही आसपास उसकी आहट नही रही !!
-------------------------------------------
तेरी धडकन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा ,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा ..,
मेरी मोहब्बत तुझसे ,सिर्फ लफ्जो की नही है ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!
-------------------------------------------
लड़कियों की शायरी गम भरी
पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी अभी
क्या तुमने मुझे याद किया अभी अभी
तुमसे मिले जमाना हुआ मगर
यूँ लगा कोई मुझसे मिलके गया अभी अभी
-------------------------------------------
रात आई शाम के बाद
उनकी याद आई हर बात के बाद
हमने खामोश रहकर देखा
उनकी आवाज आई हर सांस के बाद
-------------------------------------------
ना हम रहेगे ना फसाने रहेगे
फिर याद आने के जमाने ना रहेगे
तुम याद तो करोगे हमें
मगर पास बुलाने के बहाने न रहेगे
-------------------------------------------
किस्मत रूठ गई, दिल के तार टूट गये
वो भी रूठ गये, सपने भी टूट गये
खजाने में थे सिर्फ दो आंसू
जब याद आई आपकी तो वो भी लुट गये
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box