जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line
"सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती"
════════════════════════
"नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं"
════════════════════════
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
════════════════════════
सफर में मुश्किलें आये
तो जुर्रत और बढ़ती है,
कोई जब रास्ता रोके
तो हिम्मत और बढ़ती है।
════════════════════════
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
सोचने से कहा मिलते है,
तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है,
मंजिल को पाने के लिए।
════════════════════════
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
════════════════════════
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
════════════════════════
संघर्षशील शायरी 2 लाइन
ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं,
हासिल कहां नसीब से होती हैं।
मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं..!!
════════════════════════
अगर तुम उड़ नहीं सकते तो दौड़ो,
दौड़ नहीं सकते तो चलो ,
चल नहीं सकते तो रेंगो,
पर आगे की तरफ बढ़ते चलो..!!
════════════════════════
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर..!!
════════════════════════
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं,जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!
════════════════════════
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की..!!
════════════════════════
जब भी MOTIVATION कम होने लगे,
अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे..!!
════════════════════════
2 लाइन का मोटिवेशनल शायरी
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है.!!
════════════════════════
ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,
इसे जितना Taste करना है करलो,
वरना पिघल तो वो रही ही है..!!
════════════════════════
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
════════════════════════
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा जीने मे,
तूफान भी थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।
════════════════════════
गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है,
अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है,
मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो,
इन हाथों की लकीरों में रखा क्या है।
════════════════════════
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
════════════════════════
कितना भी दलदल हो जीवन में ,
पैर बिलकुल जमाये ही रखना
चाहे हाथ खाली हो जीवन में
फिर भी देने के लिए उठाये रखना।
════════════════════════
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है..!!
════════════════════════
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती,
एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है,
लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है..!!
════════════════════════
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करना,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती,
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है..!!
════════════════════════
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है ,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उन्ही के आगे सर झुकाती है।"
════════════════════════
"बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है"
════════════════════════
जीवन शायरी 2 लाइन
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है..!!
════════════════════════
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा..!!
════════════════════════
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है..!!
════════════════════════
"जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना"
════════════════════════
प्यार मोटिवेशनल शायरी
"मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है"
════════════════════════
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
════════════════════════
बूझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
════════════════════════
यह हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का
1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा
════════════════════════
मोटिवेशनल शायरी 2022
"मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है"
════════════════════════
"हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं"
"जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए"
════════════════════════
"अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो"
════════════════════════
"बहा के पसीना मंजिल को पाना पडता है
तरक्कीयां दहेज में नही मिलती इन्हें कमाना पड़ता है"
════════════════════════
मोटिवेशनल शायरी २०२०
"जिसने कहा कल, दिन गया टल,
जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
जिसने कहा आज, उसने किया राज।"
════════════════════════
"गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतजार कर"
════════════════════════
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी
"अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है"
════════════════════════
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!!
════════════════════════
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं..!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box