आग लगा देने वाली मोटिवेशनल शायरी | Motivational Shayari
कमजोर होते है वो लोग जो शिकवा किया करते है,
उगने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते है॥
--------------------------------------
आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी
--------------------------------------
हार न मानने वाली शायरी
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है॥
--------------------------------------
वह थक गयी थी भीड़ में चलते हुए,
उसके बदन पर अनगिनत आंखों का बोझ था॥
--------------------------------------
“अकेले रहने में कभी मत डरना, क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में!!”
--------------------------------------
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
“बड़े खुदगर्ज होते हैं ये गुब्बारे
चंद सांसो में फूल जाते हैं…
थोड़ी सी ऊंचाई पर जाकर
अपनी औकात भूल जाते हैं…!!”
--------------------------------------
“जल्द मिलने वाली चीज़े
ज्यादा दिन तक नहीं चलती,
लेकिन जो ज्यादा दिनों तक चलती है,
वो जल्दी नहीं मिलती…!!”
--------------------------------------
“आपकी शिक्षा उस जीवन के
लिए एक ड्रेस रिहर्सल है
जिसका नेतृत्व आपको करना है…!!”
--------------------------------------
सोच बदलने वाली शायरी
कहते है बुरा वक़्त सबका आता है,
कोई निखर जाता है, कोई बिखर जाता है॥
--------------------------------------
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत॥
--------------------------------------
झुकाने वाली शायरी
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें,
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है॥
--------------------------------------
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है,
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है॥
--------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी
अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का॥
--------------------------------------
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी,
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते है॥
--------------------------------------
समझने वाले स्टेटस
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से,
कम्बख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया॥
--------------------------------------
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की…
आप उससे भी ज्यादा कठिन हो॥
--------------------------------------
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
अपने आप को प्रभावी ढंग से बदलने के लिए,
पहले हमें हमारी धारणाएं बदलनी पड़ेगी॥
--------------------------------------
हम भी दरिया है, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।।
--------------------------------------
ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए॥
--------------------------------------
झुकाने वाली शायरी
“सफलता की कहानियां न पढ़ें,
आपको केवल संदेश मिलेगा….
असफलता की कहानियां पढ़ें,
सफलता पाने के कुछ
उपाय आपको मिलेंगे…!!”
--------------------------------------
“जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं…
औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हैं…!!”
--------------------------------------
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।
--------------------------------------
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 Line
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
--------------------------------------
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते।
--------------------------------------
कुछ कर दिखाने की शायरी
“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है
जिसका उपयोग हम दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं…!!” —नेल्सन मंडेला।
--------------------------------------
“खूबसूरत चेहरे से “नकाब” क्या उतरा…
जमाने भर की नीयत ” बेनकाब” हो गयी…!!”
--------------------------------------
कटाक्ष वाली शायरी
“सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे…
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने…!!”
--------------------------------------
“वह कमजोर लोग कभी माफ नहीं कर सकते,
क्षमा करना बलवान लोगों का लक्षण है…!!”
--------------------------------------
पाना चाहते हैं जो कल कुछ अपनी जिन्दगी में
उनके करने के लिए बस आज होता है,
लगा देते हैं जी-जान उसे पाने के लिए
उनकी इसी अदा में तो सफलता का राज होता है।
--------------------------------------
दूसरों के घर में आग लगाना Status
मेरे मेहनत के पौधे में एक दिन
सफलता के फूल भी महकेंगे,
बदलेंगी लकीरें हाथों की तब
और गर्दिश के सितारे भी चमकेंगे।
--------------------------------------
बदलेगा मेरा भाग्य क्योंकि कर्म ही मेरी भक्ति है,
कुछ भी नहीं असंभव उसको जिसके पास ये शक्ति है।
--------------------------------------
लगा दो आग पानी में शायरी
सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा जो हर पल तुम्हारे साथ है,
चिंता न कर तू कोई फिर जीत तो तेरे साथ है।
--------------------------------------
आसमानों को छूने की ख्वाहिश
दिलों में पलती रहने दो,
हकीकत करने हैं जो ख्वाब
तो एक आग सीने में जलती रहने दो।
--------------------------------------
आग पर शायरी रेख़्ता
“शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
क्योंकि आने वाला कल उन्हीं का है
जो आज इसकी तैयारी करते हैं…!!”
--------------------------------------
“जिसके पास उम्मीद है वो
लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता…!!”
--------------------------------------
बदला लेने वाला स्टेटस
आती हैं और टकरा कर लौट जाती हैं
सागर की लहरें बार-बार यही दोहराती हैं,
काट देती हैं अंत में ये मजबूत चट्टानों को
कोशिश रंग लाती हैं ये हमें बताती हैं।
--------------------------------------
कामयाबी उन्हीं को मिलती है
जिनके सिर पर कुछ करने का जूनून होता है,
फिर दुनिया से कोई मतलब नहीं रहता उन्हें
उनका अपने काम में ही सुकून होता है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box