लव शायरी हिंदी में 2022 2 line | shayari
उनसे अब बात नहीं होती है,
जिनसे हर बात कहने की आदत थी हमें,
-------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन
तुम्हें पा लेते तो किस्सा ख़त्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लम्बी चलेगी,
-------------------------------------------
Shayari 2 line love
ज़िंदगी से मिरी इस तरह मुलाक़ात हुई
लब हिले आँख मिली और न कोई बात हुई
-------------------------------------------
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
“अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले.!”💔
-------------------------------------------
पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी
मेरे बारे में बोलो खूब लेकिन सोच भी लेना,
दिखाई दे रहा है जो वही बस सच नहीं होता,
-------------------------------------------
line love Shayari
"कौन कहता है कि मैं _पसंद नहीं किसी को"
"मुसीबतों से _पूछो कितना चाहती हैं वो मुझे"
-------------------------------------------
तेरी नजरों में मैं गलत ही सही,
अपनी नजरों में वफादार हूँ मैं,
-------------------------------------------
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
हमारे हाथ में कुछ भी नहीं रहा मौला
हमारे हक़ की मुहब्बत भी छीन ले गया कोई...!!!!
-------------------------------------------
बोलना पड़ जाए तो रिश्ता कैसा
अपने हो तो खामोशी समझो
-------------------------------------------
love Shayari 2 line
शिद्दत इंतजार की न पूछ ऐ मेरे दोस्त,,
आंखें खुली हुई है मेरी, मरने के बाद भी !!
-------------------------------------------
तुम ऐसे कैसे किसी और के हो सकते हो
मै खुद जाकर खुदा से बात करूंगी।
-------------------------------------------
two-line Love Shayari
टूट जाता है वास्ता खुद से ..
तुझसे जब राबता नहीं हो पाता..!!
-------------------------------------------
मत टूट के चाहो उसे आग़ाज़-ए-सफ़र में
बिछड़ेगा तो एक एक अदा तंग करेगी...!!
-------------------------------------------
दास्तान-ए-ग़म-ए-दिल उन को सुनाई न गई
बात बिगड़ी थी कुछ ऐसी कि फिर बनाई न गई
-------------------------------------------
love Shayari English 2 line
मेरे ख्यालों में जब जब उतरता है तेरा वजूद...
मुझ में मैं नहीं रहती फिर रहता है तू मौजूद....
-------------------------------------------
एक लाइन शायरी Love
चूम कर रख ली मैंने, तुम्हारी यादों की किताब...
उनके राज़ छुपे हैं इसमें, उनके एहसास....
-------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines
आज फिर उसने मुझे पागल कहा...
आज फिर हमारी ख़ुशी की इन्तेहां ना रही....
-------------------------------------------
खूबसूरत दो लाइन शायरी
आखिर तुम्हें क्यूँ लगता है कि मैं इंसाफ नहीं करती..
जब तुम रूठती हो तब मैं खुद से भी बात नहीं करती...!!
-------------------------------------------
जिंदगी शायरी दो लाइन love
करीबी इस क़दर भी मत बढ़ाओ की मर ही जाएं हम,
कि जीने के लिए थोड़ी-सी दूरी भी जरूरी है.....।
-------------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude
लगने दो महफिले, आज शायरी की जुबा करते है,,
तुम ग़ालिब की किताब उठाओ, हम हाले दिल बया करते है...!!😍🙈
-------------------------------------------
2 Line लव स्टोरी शायरी हिंदी में Instagram
तुम फिर आ गये मेरी शायरी में, क्या करूँ ?
न मुझसे शायरी दूर जाती है, न मेरी शायरी से तुम...!!!!
-------------------------------------------
२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB
न जाने कितनी तकलीफ़ो ने तराशा है, मुझे.!!
अब किसी तूफाँ से बिखर जाऊं, ये मुमकिन नही. !!!
-------------------------------------------
GF के लिए शायरी 2 लाइन
बस ये हुआ कि उस ने तकल्लुफ़ से बात की
और हम ने रोते रोते दुपट्टे भिगो लिए
-------------------------------------------
दिल गया रौनक़-ए-हयात गई
ग़म गया सारी काएनात गई
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box