तहलका 2 line शायरी | गैंगस्टर शायरी 2 Line
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए
हमे दुश्मन भी थोडा खानदानी चाहिए।
-------------------------------------------
हथियार तो शोंक के लिए रखे जाते हैं
खौफ के लिए तो आँखें ही काफी हैं !
-------------------------------------------
सोच शायरी 2 लाइन
कभी जाकर के देखना फोटो लगी है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिए तेरे बाप को हाथ लगाने में।
-------------------------------------------
मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में
वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में।
-------------------------------------------
औकात का तो वक्त आने पर पत्ता चलता है
रात को गिदड़ कितना भी चिल्ला ले,
सुबह तो शेरो का ही दबदबा होता है।
-------------------------------------------
कभी-कभी अकेले में सोचता हूँ मैं
कितनी खुशनसीब होगी वो जो मेरी दुल्हन बनेगी।
-------------------------------------------
डॉन शायरी
सिरफिरा लड़का हूँ मैं
ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ ।
-------------------------------------------
नखरे तो सिर्फ मम्मी पापा उठाते है
दुनिया वाले तो बस उंगली उठाते है।
-------------------------------------------
तू मेरा जिगरी यार नहीं तू तो है मेरा भाई,
देख अब दुनिया में मचेगी तबाही।
-------------------------------------------
नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है।
-------------------------------------------
खूबसूरती शायरी 2 लाइन
हम थोड़ी सी स्टाइल क्या मारे
दुश्मन की आँखे बढ़ी हो गए
अभी तो एंट्री मरी है
आगे आगे देखो होता है क्या।
-------------------------------------------
मरने का मज़ा तो तब है जब
कातिल भी जनाजे पे आकर रोये।
-------------------------------------------
बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।
-------------------------------------------
हम में अकड़ है गुरुर है
फिर भी रहमत देखो रब की…
हमे चाहने के लिए सब मजबूर है !!
-------------------------------------------
गहरी बात 2 लाइन
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना
की शामिल नहीं है फितरत में मेरी सर झुकाना।
-------------------------------------------
किसी को छलते नहीं,
वही लोग आज कल खोटें सिक्के जैसे चलते नहीं !
-------------------------------------------
अंधा नही हूँ सहारा मत दे,
सब समझता हूं इशारा मत दे !!
-------------------------------------------
बेधड़क झांकता रहता है,
आसमान से गुस्ताख चांद भी,
बदमाशी में उतर आया है ।
-------------------------------------------
दबंग शायरी 2 लाइन
सुन छोरी तू अपने BOYFRIEND की चाहे कितनी,
भी तारीफ़ कर ले लेकिन तेरा BOYFRIEND भी,
मेरे ही STATUS COPY करता है !
-------------------------------------------
तुम व्यस्त रहो अपने प्यार❣️में,
मैं बहुत जल्द आऊँगा 😎अखबार में !
-------------------------------------------
सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है ।
-------------------------------------------
हमारा शौक तो तलवार रखने का है !
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी जिद करते हैं !
-------------------------------------------
खिलाफ 2 लाइन शायरी
जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब याद करेंगे मतलब के दिन तो आने दो !
-------------------------------------------
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना
मज़ा तो तब है जब
दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे।
-------------------------------------------
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे
अगर अकड़ के बात की तो
मेरी Block_List में नज़र आओगे..!!
-------------------------------------------
भाव हम देते नहीं और अकड़ हम सहते नहीं ।
-------------------------------------------
कलम पर शायरी दो लाइन
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी,
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक है !
-------------------------------------------
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है !
-------------------------------------------
अब मेहनत दिन रात होगी,
सब्र करो एक दिन हमारी भी ऊंची औकात होगी !!
-------------------------------------------
अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा !
-------------------------------------------
2 Line शायरी
क्यों बोझ हो जाते है वो झुके हुए कंधे साहब
जिन पर चढ़ कर तुम दुनिया देखा करते थे।
-------------------------------------------
इधर बात ना बने तो उधर TRY मारते है,
हम KAMINE है जानेमन हार कहाँ मानते हैं !
-------------------------------------------
नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है,
वो मेरे पुराने चेले है !!
-------------------------------------------
Dosti aur mohabbat ajib sa khel hai
Maine aksar dekha hai
Insaan agar ek me paas hai
To dusare me fail hai
दोस्ती और मुहब्बत अजिब सा खेल है
मैंने अक्सर देखा है
इंसांन अगर एक मैं पास है
तो दूसरे में फेल है
-------------------------------------------
डॉन खतरनाक शायरी
Tere ek muskan par
Mar mite wo aashik nahi ham
Hashinao se kah do had me rahe
Wo mere kabil nahi ab
तेरे एक मुस्कान पर
मर मिटे वो आशिक़ नहीं हम
हाशिनाओ से कह दो हद में रहे
वो मेरे काबिल नहीं अब
-------------------------------------------
गैंगस्टर शायरी 2 Line
Pata hai mujhe ruk sa gya hu
To kya huaa phir se suruat karunga
Thoda sa aaram to kar lu
Pata hai mujhe phir
Bahut uchi udaan bharunga
पता है मुझे रूक सा गया हु
तो क्या हुआ फ़िर से शुरुआत करूंगा
थोडा सा आराम तो कर लू
पता है मुझे फिर
बहुत उचि उड़ान भरुंगा
-------------------------------------------
बहुत अच्छी शायरी 2 लाइन
सर का ताज 😎सदा ही मेहनत का मोहताज रहता है
SAR KA TAJ 😎SDA S HI MEHANT KA MOHATAJ RHA H
-------------------------------------------
युवा जोश शायरी
दुनिया जिस 😎मुकाम पर झुकती है
हम वहाँ खड़े रहना पसंद 🦋करते है
DUNIYA JIS 😎MUKAM PAR JHUKTI HAI HUM WAHA KHADE REHNA 🦋PASAND KARTE HAI
-------------------------------------------
एक लाइन शायरी
मैं आदत नही शोक 🙂रखता हूं
अच्छे अच्छो को 😎ब्लॉक रखता हूं
MAI AADAT NHI SHOK 🙂RAKHTA HU ACHHE ACHHO KO 😎BLOCK RAKHTA HU
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box