dhokebaaz shayari | धोखेबाज शायरी
मोहब्बत की रियासत में बेफ़िक्री है "इश्क़"
तबाह हो के भी झूमें ऐसी फ़क़ीरी है "इश्क़"
════════════════════════
चलने दो जरा आँधियाँ हकीकत की
न जाने कौन से झोंके में अपनों के मुखौटे उड़ जाएं !!
════════════════════════
खुद के बारे में न किसी पीर से पूछो
न किसी फकीर से पूछो..,
बस कुछ देर आंखें बंद कर अपने जमीर से पूछो.....!!
════════════════════════
कमाल है ना....😂😂
Time किसी के पास नहीं है....…., ☺️
लेकिन टाइम पास सब कर रहे है।😻🤷♀️💯
════════════════════════
हाथ की सब लकीरों ने बदल ली राहें
हो गया हादसा हमारी तक़दीर के साथ ..
════════════════════════
खुदा ने गलती से तुझे मेरी किस्मत में लिख दिया होगा,...
एहसास होते ही फासलों की रबड़ से मिटा दिया होगा...
════════════════════════
सांस जब घर बदल रही होगी
क्या तुम मिलने आओगे..?
════════════════════════
फुर्सतें ढूंढती रहती हैं आजकल मुझे, . .
मैं छुपी बैठी हूँ वक्त की गिरफ्त में...!!
════════════════════════
देखे जो दौर-ए-हाज़िर में मोहब्बत के नतीजे, . .
शर्मिंदा होकर गुलाबों ने भी ख़ुदखुशी कर ली।
════════════════════════
इक रोज छीन लेगी जमीं ही हमें खुद से, . .
लूटेंगे क्या जमीं के खजाने से हम ...!!
════════════════════════
साँस_रूक जाए भले ही तेरा_इंतजार करते करते,
तेरे_दीदार की आरजू _हरगिज कम ना होगी....
════════════════════════
बस इतनी रहमत हमपर बनाए रखना ऐ खुदा....!!
कि बनकर पँखुड़ी हम किसी का जीवन महका सके....!!
════════════════════════
रूह के बंधन खुलते नहीं हैं
दाग हैं दिल के धुलते नहीं हैं
════════════════════════
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी…
════════════════════════
मुँह में बातें मीठी-मीठी, बगल में खंज़र लिये।
ये मेरें खुदा ये कैसे तुने, मुझें चाहने वालें दियें।
════════════════════════
वो एक समुंद्र जैसा..
जिसके एक ही नदी के कई रूप देखें है मैंने....!
════════════════════════
तुम्हारा जैसा दिखनें वाला हर शख्स पसन्द आता है मुझे
तुम क्यों नहीं समझते कि तुमसे इश्क़ है हमें ।।।
════════════════════════
वैसे तो बहुत बड़ी दुनिया है
फिर भी सिर्फ एक के लिए रोना ही "प्रेम" है ।।
════════════════════════
मौत पर भी है यकीन उन पर भी ऐतबार है
देखते है पहले कौन आता है दोनों का इन्तज़ार है!!
════════════════════════
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बे ज़ुबान कर दो
════════════════════════
सिर हो सजदे में मगर दिल में दग़ाबाज़ी हो
ऐसे सजदों से भला कैसे ख़ुदा राज़ी हो
════════════════════════
पता नहीं ये तमना- ए- कुर्ब कब जागी...
मुझे तो सिर्फ़ उसे सोचने की आदत थी
════════════════════════
दिल- ए- गिरफ़्ता ही सही बज़्म सजा ली जाए,,,
याद- ए- जानाँ से कोई शाम न खाली जाए..!!!
════════════════════════
फ़र्क बहुत पड़ा मुझे तेरी रुसवाई से
मेरी बला से तुम खूब रहो मिलके तन्हाई से..!!!!
════════════════════════
मरम्मत ख़ुद की तो ख़ुद से ही होगी
कोई क्या जाने कहाँ कहाँ चोंट खाए हुए हो तुम
════════════════════════
दर्द का इम्तिहाँ तो तब होता है...
जब कोई गले लगाकर कहे,, मुझे जाना होगा,,!!
════════════════════════
जिस रोज़ किसी और पे बेदाद करोगे
ये याद रहे हम को बहुत याद करोगे..
════════════════════════
अब के बालों में तुम फूल लगाने मत आना
अब के काँटों पर चलना मैंने सीख लिया है,,!!!
════════════════════════
कल रात डस लिया था मुझे, लहज़े ने तेरे..😢
आ देख मेरी सारी रगे नीली पड़ गई है..🖤
════════════════════════
निकाह करके ले जाने वाला थोड़ा काला ही सही लेकिन
गुनाह करके छोड़ जाने वाले खूबसुरत महबूब से लाख़ गुना बेहतर है...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box