dhokebaaz quotes | धोखेबाज कोट्स
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता...
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता...
════════════════════════
बिखरेगी नही तो निखरेगी कैसे...
उलझेगी नही तो सुलझेगी कैसे...
════════════════════════
मै कबका ख़त्म हो गया होता ।
गर तूने वेबफाई करने मे जल्दी की होती ।।
════════════════════════
धोखेबाज पत्नी स्टेटस
जिस के लिए सारी दुनिया को भूल गईं,
वो दोस्त आज मुझको भूल गया !!
════════════════════════
न किसी की आरजू, न किसी की फरियाद करेगें,
जिनको होगी हमसे मुहब्बत, वो खुद हमें याद करेंगे...!!💔🥺
════════════════════════
मैं ख़ामोशी हूँ मैं चीखती नही हमेशा
ख़ामोश रहना भी जानती हूँ.....💔
════════════════════════
अगर मोहब्बत है मुझसे तो सुन मेरी खामोशियों को,
यही चीखती फिरती है दिन रात मेरे चेहरे पर।
════════════════════════
धोखेबाज शायरी
दीवारें भी बैचैन रहती है,ये आज जाना मैंने,
उसका दर्द और अपना ग़म बैठके आज बांटा मैंने।
════════════════════════
मौत के बाद तो कम से कम बख्श दो मुझे,
मेरी राख को हिचकियाँ सताती है दिन रात।
════════════════════════
जिसकी कोई एक बात तक ना सुनता घर मे...
मैंने ज़िंदगी उसकी ताबदारी मे गुज़ारी है...
════════════════════════
लड़ पड़ती हूं मै अपने सब दोस्तो से उसके लिए......
मेरा वाला तुम्हारे वाले से हज़ार दर्जा प्यारा है...
════════════════════════
धोखेबाज प्यार स्टेटस
तुम ने छोड़ा तो किसी और से टकराऊंगी मैं,
कैसे मुमकिन है के अंधी का कहीं सर न लगे.!
════════════════════════
हर कोई समझ सके मुझे...
इतनी सरल लिखावट नहीं हूँ मैं !!🍁
════════════════════════
तेरे भूल जाने की आदत के सदके...
तुझे भूल जाने को जी चाहता है !!🍁
════════════════════════
ये भी अच्छा हुआ कि उसे पा ना सके।
हमारा हो के वो बिछड़ता...तो क़यामत होती !!
════════════════════════
बांध लूं तुम्हें ये तमन्ना नहीं....
बंध जाऊं तुमसे हां ये आरज़ू जरुर है मेरी !!
════════════════════════
तुम ये कैसे जुदा हो गए....
हर तरफ हर जगह हो गए !!
════════════════════════
रस्में उल्फत ही इजाज़त नहीं देती वरना...
हम भी ऐसा तुम्हें भूलें कि सदा याद करो !!
════════════════════════
हालांकि गुजर जाती जिंदगी तेरे बगैर...
मगर जुदा जुदा है जीना और गुजरना !!
════════════════════════
कभी कभी ख़ामोशियाँ.....
इश्क़ में इश्क़ का सबसे ख़ूबसूरत इज़हार है !!
════════════════════════
जहाँ गुंजाइशे हैं, वहाँ प्यार ठहरता है...
आजमाइश अक्सर रिश्ते तोड़ देती है !!
════════════════════════
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की...
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत में सकूँ अपना... !!
════════════════════════
वोह खफा हों, या हम खफा हों....
बस यही दुआ है, एक साथ ना खफा हों !!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box