Dhokha wala status | धोखा शायरी
ए - खुदा वफ़ा के बदले बेवफाई ना देना
चाहे उसकी बजाय उस वक्त मेरी जान ले लेना।
--------------------------------------
धोखेबाज का कोई रूप नहीं होता
क्योंकि वो हर रूप में हमारे साथ रहते है
कभी दोस्त बनकर कभी प्यार बनकर
तो कभी अपना बनकर।
--------------------------------------
प्यार में धोखा बेवफा शायरी 2022
प्यार किया मगर फिर भी हम अकेले है
क्यूंकि
चाहतो के इस नगर में केवल धोखेबाजो के मेले है।
--------------------------------------
यूँ इस तरहा अकेले ही हम सवर जायेंगे
धोखेबाज दोस्त मत दो भगवान ......
वरना उम्र से पहले जीते जी हम मर जायेंगे।
--------------------------------------
प्यार में धोखा खाने की शायरी
ये चाहत भी बड़ी कुती चीज है।
जिसे ये जानती है ये अक्सर उसी को ही नहीं पहचानती है।
--------------------------------------
अब तो खुदा भी ये बात मानता है
की धोखेबाज दोस्त सिर्फ पीठे पीछे ख़ंजर बोकना जानता है।
--------------------------------------
टुटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का अहसास तो तब हो
और उसके दिल में कोई और होता है
--------------------------------------
भाई धोखा शायरी
पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम
--------------------------------------
तेरी दग़ाबाजियों ने ही दिल तोड़ा है
ये जख्म मेरे लिये असहनीय था
इसलिए मेने तुझसे मुँह मोड़ा है।
--------------------------------------
विश्वास पर धोखा शायरी
टाइमपास करके किसी से
पीछा छुड़ाना आसान है लेकिन
किसी से सच्चा प्यार करके
दूर जाना बहुत मुश्किल है
--------------------------------------
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें ….
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें ….
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया ….
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें
--------------------------------------
पीठ पीछे धोखा शायरी
उनका प्यार भी बड़ा असरदार था
क्यूंकि दिल धोखा खाने के बाद भी
उन्ही को अपनी चाहत मान रहा है।
--------------------------------------
जो मेरा था वो मेरा हो न पाया
आँखों में आसों भरे थे पर में रो न पाया
एक दिन उन्होंने कहा कि हम मिलेंगे खुवाब में
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये उस रात में सो नहीं पाया
--------------------------------------
पीठ पीछे धोखा शायरी in english
तेरी दोस्ती ने दिया शकुन इतना की तेरे
बाद कोई अच्छा भी न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस क़दर करना
की तेरे तेरे बाद कोई बेवफा भी न लगे
--------------------------------------
दिल है की मानता नहीं
उनकी चाह में इतना अँधा हो गया है की
अब तो उनके किये हर धोखे को ये बिलकुल भी पहचानता नहीं।
--------------------------------------
धोखा कर एक दिन तुम भी पछताओगे
खुद को अकेला देख बड़े आंसूऐ बहवोगे
दुरी से तड़प कर पास आना चाहोगे
रोओ के बड़ा मगर उस वक्त हमें ना पाओगे।
--------------------------------------
दोस्ती में धोखा शायरी
मै इस काबिल तो नहीं की कोई
मुझे अपना समझे
मगर इतना यकीन है की कोई अफ़सोस
जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद
--------------------------------------
रुलाकर उसने मुझसे कहा कि अब
मुस्कराओ तो हम हस पढ़े
क्यूंकि सवाल अब हसी का नहीं पर
उसकी ख़ुशी का था
--------------------------------------
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे..
--------------------------------------
धोखा देने वाली शायरी
जिनको आप अपना समझ के रोतें
वहीं धोखेबाज दूसरों की बाँहों बाहें डाले सोतें है।
--------------------------------------
जिनकी चाहत हमें हमारी साँस से भी ज्यादा जरुरी है
अक्सर उनका हमसे प्यार करना उनकी एक मज़बूरी है
--------------------------------------
पति पत्नी धोखा शायरी
जिनको हम अपनी जान मानते है
वहीं अक्सर हमें जान से मरते है - अज्ञात
--------------------------------------
ना जाने कैसे ऐसा वो काम कर जाते है
धोखेबाजी कर .......
दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को भी बदनाम कर जाते है।
--------------------------------------
धोखा शायरी दो लाइन
मुझे इस बात गए गम नहीं
कि तू बेवफा निकली
अफ़सोस तो इस बात का है कि
वो लोग सच्चे निकले जिनसे मैं
तेरे लिए लड़ा करता था। ……
--------------------------------------
सच कहा था किसी ने
तन्हाई में जेना सीख लो ,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो
साथ शोध ही देती है
--------------------------------------
मुझे उन दोस्तों पर हंसी आती जो बेचारे
अपने मतलब के लिए दोस्ती तक कर बैठते है।
--------------------------------------
एक बेवफा से और उम्मीद क्या धोखेबाजी के अलावा।
--------------------------------------
अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms
Dil Ko Kya Kahoon Dil Ko Mein Suna
Pyar mein kuch nahi rakha kya
Dil Pagal Hai Magar Jindagi Kabhi Magar
Ishq Kabhi Dhoka deta hai
--------------------------------------
mujhe sayari likhne ka koi saok nahi
bas apna dard Kam Kar ne ko
kuch labjh likh deta hu
kyunki isse mere dil ke halat ache rahte hai
--------------------------------------
अपनों से धोखा स्टेटस
Hum to Yun hi barbad hai zamane Bhar mein,
Magar aapko barso lag jaenge hamen bhulane mein
--------------------------------------
गद्दार होतें है वो लोग जो प्यार करने के बाद भी
प्यार का मतलब नहीं समझ पाते।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box