download bolenath ke status | भोलेनाथ स्टेटस
आंसू कभी आंखों में तू भरने मत देना,
दर्द कभी चेहरे पर तू उभरने मत देना,
इस तरह रखना मुझको मेरे भोलेनाथ,
अगर टूट भी जाऊं तो मुझको बिखरने मत देना।।
--------------------------------------
छुपी नहीं है माया अब तक किसी से भी #त्रिकाल की । क्या बिगाड़ेगा उसका कोई जिस पर कृपा हो #महाकाल की। #कालो_के_काल_की_जय_हो_महाकाल_की
--------------------------------------
ना किसी #अभाव मे जीते है
ना किसी के #प्रभाव मे जीते है...
#महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने #स्वभाव मे जीते है...
#हर_हर_महादेव
# जय_महाकाल
--------------------------------------
भोलेनाथ फोटो स्टेटस
मै #सुल्तान नही हू ! जो #पिट_पिट कर winer बनु,,,
मै #महाकाल का #भक्त हू. #एक ही बार मे #स्वाहा करू!!
🚩🐂💀 #जय_श्री_महाकाल💀🐂🚩
--------------------------------------
ना किसी के #प्रभाव मे जीते है...
#महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने #स्वभाव मे जीते है...
#हर_हर_महादेव
# जय_महाकाल
--------------------------------------
🚩ना हमारी चाहत इतनी सस्ती है..🚩
🚩ना ही नफरत..🚩
🚩हम तो #महाकाल के वो बन्दे है..🚩
🚩जो बस दुआओ में ही मिलते है।। 🚩
🚩# जय_महाकाल 🚩
--------------------------------------
अगर कोई कहे मै मौत से नही डरता..
तो जरुरी नही वो झूट बोल रहा हो।
हो सकता हे वो
#महाकाल का भक्त हो।
#जय_श्री_महाकाल
--------------------------------------
भोलेनाथ के स्टेटस
प्यार करना है तो #महाकाल से करो क्योकि••
इस #मोहब्बत मै कभी #बेवफाई नही होती••
🚩🐂💀 #जय_श्री_महाकाल💀🐂🚩
--------------------------------------
नही पता
कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!
--------------------------------------
ना हँसो किसी के बुरे वक्त पे गालिब, ये वक्त
है जनाब चेहरे याद रखता है.
#महाकाल
--------------------------------------
काश हमे फूल बनाया होता और
#महाकाल के हार में सजाया होता जब हम गिरते
हार से टूटकर #महाकाल के चरणों मे तो गिरने का
मज़ा ही कुछ और आया होता
--------------------------------------
भोलेनाथ स्टेटस डाउनलोड शेयर चैट
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम है मेरा
मुझे तो एक ही बात का घमण्ड है
#महाकाल की भक्ति से होता मेरा सबेरा है
#हर_हर_महादेव 🙏
--------------------------------------
किसी ने कहा
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम
मैं बोला #महाकाल क ेभक्त
खूंखार ही अच्छे लगते हैं
--------------------------------------
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो ..।।
🚩🙏 #जय_शिव_शंकर 🚩
#जय_शिव_शम्भू
#हर_हर_महादेव 🙌🙌🙏🙏🌹🌹🌷🌷
--------------------------------------
#महाकाल को जो याद किया, सब मुश्किल आसान हो गयी,
#माया से था प्रेम बड़ा, फिर भी किस्मत सो गयी।
--------------------------------------
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी 2022
मिलती है तेरी भक्ती
#महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा #तुझे मे...
श्मशान मे जलने के बाद।
--------------------------------------
ना चाह मुझको दौलत की,
ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ,
महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
--------------------------------------
#कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
#तेवर भी उन्हीं का #वरदान है ।
#शान से जीना सिखाया जिसने,
#महाकाल उनका नाम है ।
--------------------------------------
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
--------------------------------------
भोलेनाथ स्टेटस डाउनलोड
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
--------------------------------------
महाकाल…
मैं नही जानता ये मोहब्बत है या कुछ और..
बस तेरी मुस्कुराहट देखकर दिल को सुकून मिलता है..!!
जय श्री महाकाल…
--------------------------------------
अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का
काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। ।
--------------------------------------
मन को निराश ना कर, सिर्फ शिव पर विश्वास कर
सिर्फ तेरे साथ है सिर्फ यह एहसास कर…!
हर हर महादेव
--------------------------------------
शेयर चैट भोलेनाथ के फोटो
दिन सोमवार का,
आशिक़ भोलेनाथ का,
जो तेरे दरबार में हाजिरी लगाता है,
वो जीवन में अपारसफलता पाता है।
**जय महाकाल**
--------------------------------------
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
Har Har Mahadev
--------------------------------------
मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़
दूर हो जाये दुःख हजार
सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार। ।
--------------------------------------
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
--------------------------------------
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी 2020
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
--------------------------------------
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
--------------------------------------
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
--------------------------------------
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे,
प्यास हो महादेव उसी की सुनते हैं।
जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो#शुभ सोमवार
--------------------------------------
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
--------------------------------------
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी 2021
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
--------------------------------------
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
--------------------------------------
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी
--------------------------------------
कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box