whatsapp wallpaper shayari | व्हाट्सएप वॉलपेर शायरी
“सामने होते हुए भी उससे दूर रहना,
बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी ।”
════════════❥❥════════════
बहुत जल्द खाक हो जाऊंगा ।
फिर हवाओं मे महसूस करना ।।
════════════❥❥════════════
Whatsapp Shayari Photo Download
अचानक रातों में उठ कर रोने लग जाते है हम
एक जमाने में हमें भी नींद बहुत प्यारी थी 💔
════════════❥❥════════════
ये दिल भी धड़कता है
और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठी हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठी हूं!
════════════❥❥════════════
जुर्म समझो तो ये लो छीन लो यह आँखे,
ख्वाब मे देखा हे तुम्हे अपना होते हुए
════════════❥❥════════════
Whatsapp DP Shayari Attitude
कुछ लोगों ने कहा अपनी तस्वीर भेजो,
इश्क करना है हमें आपसे
हमने कहां तस्वीर पे फूल चढते है
इश्क तो जज्बात से होता है
════════════❥❥════════════
फिर उसके बाद मैंने कुछ नही खोया
वो मेरी ज़िंदगी का आखिरी नुकसान था.
════════════❥❥════════════
Dp Shayari pic
मसला ये नहीं था कि हमारी आखिरी मुलाकात थी,
मसला तो ये था ताउम्र के लिए बिछड़ जाना था..❤️😑
════════════❥❥════════════
कोई मस्जिद नहीं छूटी, कोई मंदिर नहीं छूटा.,,,,
तुम्हारी चाह में हमसे कोई भी दर नहीं छूटा....!!!!
════════════❥❥════════════
dp shayari, attitude
इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रखो,
थक गए हो तो मेरे काँधे पे बाज़ू रखो.!!!
════════════❥❥════════════
मर के किसी को किया इल्ज़ाम दे अपनी मौत का..
यहाँ सताने वाले भी अपने है और दफ़नाने वाले भी अपने है...
════════════❥❥════════════
I Love You Shayari photo download
देख ये जज़्ब-ए-मोहब्बत का करिश्मा तो नहीं
कल जो तेरे दिल में था वो आज मेरे दिल में है
════════════❥❥════════════
एक तरफा ही सही पर सौ दफा है,
चाय इश्क है बाकी सब बेवफा है..!!
════════════❥❥════════════
Whatsapp Shayari Download
आवाज भी दोगे, तो न आएंगे ,
टूटने वाले, कयामत की अना रखते हैं !
════════════❥❥════════════
ना आप भुलाए जाते हो , ना आपकी बातें....l
अब आप ही सोचो कैसे गुजरती होंगी मेरी रातें...
════════════❥❥════════════
Love Shayari Photo HD
हमारी जिंदगी का, "मैं हूं ना"
कहने वाला शख्स ना जाने उस वक्त कहां होता है,
जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है,।
════════════❥❥════════════
एक मिनट मै अगर तुम्हे भुलती हूँ तो
समझो मैने 60 सेकंड तुम बिन जिये है...!!
════════════❥❥════════════
Best DP Shayari
काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में,
जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक Post में.. 😇
════════════❥❥════════════
मन दौड़ता बहुत है..
पहुँचता कहीं भी नहीं..
════════════❥❥════════════
Khatarnak dp Shayari
कुछ इस तरह से, नाराज़ हैं वो हमसे,
जैसे उन्हें, किसी और ने मना लिया हो... 💔
════════════❥❥════════════
मैंने जितना तुझे पसंद किया था ना
तू था नहीं उतने कमाल का.....!! 😒
════════════❥❥════════════
Dp Shayari New
दुनिया कहे कुछ मगर ईमान की ये है बात,
होने की तरह हो अगर तो इबादत है मोहब्बत..!!
════════════❥❥════════════
Whatsapp dp Shayari Love
हज़ारों ग़म हैं लेकिन आँख से टपका नहीं एक आँसू
हम अहल- ए- ज़र्फ हैं...पीते हैं छलकाया नहीं करते
════════════❥❥════════════
Whatsapp Shayari Download
तेरी निगाह-ए-करम क्यों हमीं पे ज़्यादा है
ज़माने तू ही बता क्या तेरा इरादा है..
════════════❥❥════════════
Dp Shayari Girl
रुखसत हुआ तो हाथ मिलाकर नहीं गया
वो क्यों गया ये भी बता कर नहीं गया...
यूँ लग रहा था जैसे अभी लौट आयेगा
जलता हुआ चराग भी बुझा कर नहीं गया !!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box