hindi sad wallpaper | हिंदी सेड वालपेपर

0

hindi sad wallpaper | हिंदी सेड वालपेपर 

समझाने के लिए तो हजारों लोग साथ खड़े हो जाते हैं…

लेकिन उनमें से हमें समझने वाला एक भी साथ नहीं मिलता!!😔😔😔😔

--------------------------------------

इस दुनिया में सब मतलब के यार हैं..

यहां सच्चे प्यार के उम्मीद मत रखो..

अपना दिल देकर प्यार में…उनका दिल पाने की जिद मत रखो!! 

--------------------------------------

रिश्तो में दिल दुखाने वालों को कोई एहसास नहीं होता,

बस यूं ही झूठी माफी मांग कर एहसान करना जानते हैं।

--------------------------------------

रिश्तो में अगर भरोसा हो तो मौन भी समझा जा सकता है…

अगर भरोसा ना हो तो शब्दों के बावजूद भी गलत फहमियां हो जाती हैं।

--------------------------------------

जिनके प्यार पर हमें भरोसा था

वही आज हमसे दूरियां बना कर बैठ गए

कुछ शिकायतें थी अगर मुझसे तो बता तो देते 

यूं ही अपने दिल में गलत फहमियां बनाए बैठ गए!!

--------------------------------------

इस दुनिया में मोहब्बत करना तो हर कोई जानता है…

लेकिन उसे निभा पाना हर किसी के बस की बात नहीं।

--------------------------------------

या तो ये आँखे दे उधार मुझे, वरना कुछ देर तू निहार मुझे,

ऐसा लगता है मार डालेगा, अब तो इश्क का बुखार मुझे,

--------------------------------------

अपने होंठो को थोडी ज़हमत दे, 

सिर्फ आँखों से मत पुकार मुझे... !!

--------------------------------------

मोहब्बत की तलाश में क्यूं निकले हो जनाब....

मोहब्बत ख़ुद तलाश लेती है जिसे बर्बाद करना होता है

--------------------------------------

किसी को बताने से मेरे अश्क रुक न पायेंगे

मिट जायेगी ज़िंदगी मगर गम धूल न पाएंगे.....!!

--------------------------------------

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ...

अनकही बात को किस तरहा सुना जाता है..!!♥️

--------------------------------------

बाखुदा तू कितनी खूबसूरत है,

तुझे हर रोज मैं लिख कर बताऊंगा,

ये चमकते तारे फ़लक में ही रहने दे,

तूझे मैं मेरी चाहत से रूबरू कराऊंगा....!!

--------------------------------------

hindi sad wallpaper | हिंदी सेड वालपेपर

मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं.. 🥺

मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है... 💔🥃

--------------------------------------

अब क्यों करू मोहब्बत किसी से, मै तो गरीब हूँ... 🥺

लोग बिकते है और खरीदना मेरे बस की बात नही... 💔

--------------------------------------

Sad Shayari Wallpaper Download Free

हम खुश हैं कम से कम वो हमारी बात तो करती है... 🥺

वो बुरा कहती है तो क्या कम से कम वो याद तो करती है...

--------------------------------------

ये न कहो मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है.. 🥺

क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है... 💔🥃

--------------------------------------

दर्द मोहब्बत का Darling बहुत खूब होगा.. 🥺

न चुभेगा न दिखेगा बस महसूस होगा.. 💔🥃

--------------------------------------

तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर.. 🥺

अब वो क्या दर्द है अब की बार दिल कि रगें टूटी हैं... 💔🥃

--------------------------------------

सैड शायरी इमेज डाउनलोड

तेरे हाँथ में मेरा हाथ होता.. 🥺

जवानी से लेकर बुढ़ापे तक अपना साथ होता... 💔🥃

--------------------------------------

रोज़ पीता हूँ एक ज़हर का प्याला मैं.. 🥃

एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है... 💔🥃

--------------------------------------

प्यार से भी गहरा हैं शराब का नशा.. 🥺

 इसे दर्द में पीने पर ही हैं असली मज़ा... 😒🥃

--------------------------------------

रात इकाई नींद दुहाई... 🥺

 ख्वाब सैकडा दर्द हजार.... 💔🥃

--------------------------------------

बेवफा शायरी इमेज वॉलपेपर

हम तो बुरे हैं साफ़ कहते हैं... 🥺

पर तुम जैसे अच्छे दिल वालो से ऊपरवाला सबको बचाए..

--------------------------------------

जब कोई नजरअंदाज करे... 🥺

तो नजर आना ही छोड़ दो.... 💔🥃

--------------------------------------

जिस दिन याद करेगी मेरी मोहब्बत को... 🥺

बहुत रोयेगी खुद को बेवफा समझ कर.... 💔🥃

--------------------------------------

सुनो Dr. एक इश्क का इंजेक्शन हमे भी लगा दो... 🥺

उसके इश्क मे दर्द बहुत होता है... 💔🥃

--------------------------------------

Sad dp Shayari

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई... 🥺

अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो... 💔🥃

--------------------------------------

तुम्हारा  तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के..... 🥺

दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे..💔🥃

--------------------------------------

उदास होने पर भी मुझे हँसा देती है🥺

वो कुछ यादें जो सिर्फ मेरी है....💔🥃

--------------------------------------

करके मोहब्बत मैं कुछ ऐसे जीने लगा हुं

दुध दही का शौकीन लड़का अब शराब पीने लगा है 💔💯

--------------------------------------

Love Sad Images in Hindi

मेने अपनी जिंदगी के सारे मंहगे सबक

सिर्फ सस्ते लोगो से ही सीखे है... 💔🥃

--------------------------------------

बाप के कपड़े उतर गए बेटी को कपड़े पहनाने में

बेटी के कपड़े उतर गए Follower बढ़ाने में..... 💔🥃

कल्युग की घोर सच्चाई 

--------------------------------------

वापस ले लो वो सारी यादे, तड़प और आंसु

जुर्म कोई नही है मेरा तो फिर ये सज़ा कैसी.........💔🥃

--------------------------------------

तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में

किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये...💔🥃

--------------------------------------

status hindi, sad shayari download

जिंदगी इतनी भी दुःखी नहीं की मरने को जी करे

लोग दुःख इतने देते है कि जीने के लिए भी मन ना कर

--------------------------------------

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा 
कोई सुनता नही खुदा के सिवा 
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है... 😥

मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा.... 💔🥃

--------------------------------------

फिर से चुप कराओ ना माँ

तेरा बेटा अब अंदर से रोता है...💔🥃

--------------------------------------

किसी को प्यार करो तो पूरे दिल से करो 

ना की निगाहों और मूड, Time के हिसाब से...💔🥃

--------------------------------------

सेड शायरी फोटो Boy

मेरा बुरा वक्त अभी लंबा चलेगा

जिसको जाना है चले जाओ.....💔🥃

--------------------------------------

कोई तो आके रुला दे बहोत हंस रहा हूं में

बहोत अरसा हुआ खुशियो को तरस रहा हूं में..... 💔🥃

--------------------------------------

मेरी खामोशियों का लिहाज़ कीजिए

लफ्ज़ आप से बर्दाश्त नहीं होंगे...💔🥃

--------------------------------------

प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता

इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता... 💔🥃

--------------------------------------

ज़िन्दगी सैड शायरी इमेज

लोग अक्सर मुझसे पुछते है की तुम्हारी 
आंखे हमेशा लाल क्यू रहती है

हम भी हस्कर कह देते है
हम नशा करते हैं किसी कै इंतजार का.. 💔🥃

--------------------------------------

जैसा बेहतर लगे वैसा समझ लेना आप

ये मेरे बेबसी के आखरी अल्फाज़ हैं... 💔🥃

--------------------------------------

क़रीब आते हुए इतने पास हो गए थे
कि फिर बिछड़ते हुए हम उदास हो गए थे

हवस को इश्क़ में शामिल नहीं किया हमने
वो जब भी जिस्म बना हम लिबास हो गए थे... 💔🥃

--------------------------------------

उतर के दिल में तो तुमने ग़ज़ब ही ढाया है
रूह तो रूह है अब जिस्म भी पराया है

ऐसा लगता है कि मेरा मुझ में कुछ भी नहीं
ये सफ़र ए प्यार है या फिर विचित्र माया है... 💔🥃

--------------------------------------

सेड शायरी फोटो girl

मोहब्बत ना नाम बदनाम है
ये तो मोह माया है मोहब्बत का 
नाम जाल है

इतना मरने का डर होता तो यार 
किसी और की आहे ना भरती... 💔🥃

--------------------------------------

अधूरी मोहब्बत हमे भी पसन्द थी
ना कोई जोर था

दिमाक कही और लग जाए तो
बाते बनाने मे लोग मसूर है... 💔🥃

--------------------------------------

Best Shayari Images in Hindi

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबान पर आया है

ना रोते थे कभी काटो की चुभने से
पर आज ना जाने क्यों फूलों की खुश्बू से रोना आया है... 💔🥃

--------------------------------------

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है

उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है... 💔🥃

--------------------------------------

सेड शायरी फोटो

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने

हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही... 💔🥃

--------------------------------------

आज Value दो कौड़ी की रह गई है

जब से तेरी जिंदगी कोई नया लॉंच हुआ हैं... 💔🥃

--------------------------------------

Sad Shayari Download

मैं चुप रहा तो और ग़लतफ़हमियाँ बढ़ीं

वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं... 💔🥃

--------------------------------------

छोटी सी बात पे ख़ुश होना मुझे आता था​

​पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्ही से सीखा... 💔🥃

--------------------------------------

sad shayari😭 life

कौन कहता है माँ का कलेजा दुनिया में सबसे नरम है

मैंने बेटियों की विदाई में अक्सर पिता को टूटते देखा है.. 💔🥃

--------------------------------------

लोग अपनी कहानियां Penसे लिखते हैं

​और मैं अपनी कहानी Pain से लिखता हूँ... 💔🥃

--------------------------------------

दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को

बस जिद ये है कि बात की शुरुआत तुम करो... 💔🥃



Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !