खतरनाक लव स्टोरी शायरी | love story shayari

0

खतरनाक लव स्टोरी शायरी | love shayari hindi

खतरनाक लव स्टोरी शायरी | love shayari hindi

सिमटी रहूं तेरी बाहों में

दुनियां मेरी इतनी सी हो

--------------------------------------

सुनो न....... तुम जीतो या मैं

आख़िर जीत तो हमारी होनी है.!!!

--------------------------------------

न्यू लव स्टोरी शायरी

ख्यालों मे साथ नही है तो क्या हुआ

सपने तो मेरे है, हम जो चाहेंगे वही देखेंगे

--------------------------------------

किस्मतों की लकीरें हाथ मे जरुरी नही

जब कर्म की ऊँचाईयों का ठिकाना न हो

--------------------------------------

खतरनाक स्टोरी शायरी

जरुरी है मुझे तेरी हँसी पर फना हो जाना

कि अब तुम्हे मेरी आदतों मे शामिल करना है

--------------------------------------

बेशक नब्ज ना रूकी तेरे जाने के बाद
 
मगर तेरी कमी ख़ुदकुशी  से कम नहीं

--------------------------------------

गजब लव शायरी

जब सांस लेती हूं, तो याद तेरी आती है,
मेरी सांसों में खुशबू तेरी बस जाती है,

तेरी ही यादों से बसी है मेरी जिंदगी, 
तेरी याद में मेरी दुनिया बदल जाती है।

--------------------------------------

रहा भी किया है यहाँ अपनी जिंदगी के लिए 
तमाम उम्र हंसेंगे तेरी खुशी के लिए 

वफ़ा के गीत ना गाऊंगी अब किसी के लिए 
आज फिर रोई हूँ मैं एक अजनबी के लिए

--------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी Hindi

एक अदा काफी है दिल में घर बनाने के लिए
मुस्कुराना है अलग, जादू चलाना है अलग

ज़िंदादिल होना अलग है फिर भी राहे इश्क़ में
दर्द सहकर भी खुशी के गीत गाना है अलग

--------------------------------------

उसके हया का दुपट्टा मेरी इज़्ज़त बताता है..!

उसके पर्दे से मेरी दस्तार ऊँची होती है।।

--------------------------------------

टॉप लव शायरी

मरम्मत में बहुत ख़र्चा था जनाब

मैं अपने ख़्वाब जर्जर ही छोड़ आई

--------------------------------------

गलती से भी ना गलती करना तुम,
जब इश्क की गलियों में चलना तुम,

इश्क किया है तो सिर्फ इश्क करना तुम,
और कुछ की भी गुंजाइश न छोड़ना तुम ।।

--------------------------------------

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी

अगर जान जाओ तुम मेरी अज़ीयत

तो यकीन् मानों मुर्शिद तुम्हें मेरी हँसी पे तरस आए.....

--------------------------------------

मेरी जान तुम्हारे पास भले हुस्न हो,
खूबसूरत आँखे हो, दिल कश दाढ़ी हो,
और जान लेवा मुस्कुराहट हो,

लेकिन अगर मुझ जैसी चाहने वाली ना हों ना
तो ये सब फिज़ूल है,

--------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक

मैं अपनी मोहब्बत शिद्दत से निभा रही हूँ ,

आजकल मैं तुझे ख़्वाबों में चाह रही हूं...!!

--------------------------------------

बुखार ए इश्क़ चढ़ा है मुझपर,
जरा इश्क़ को पन्नों पे उतारने दो,

इन बिखरे पन्नों को उड़ने दो,
इन्हें हवाओं में जरा लहराने दो,

यह मेरे इश्क की स्याही है,
कुछ तो इन्हें गुल खिलाने दो ।

--------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines

मेरे आसुं नही थम रहे के वो मुझे जुदा हो गया,

और तुम कह रहे हो छोड़ो यार अब ऐसा क्या हो गया...

--------------------------------------

पीठ किये भी तुम्ही को सोच रहे हैं

बिछड़ते वक्त भी नाता यूँ जोड़ रहे है !

--------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2022

बिना मकसद के ज़िन्दगी

जैसे बिना रंगमंच का किरदार

--------------------------------------

मेरे दिल की आरजू है कि हम तुम्हें इस कदर देखा करें,

बस तुम ही तुम मेरे सामने रहो हम जिधर भी देखा करें...!

--------------------------------------

शायरी लव स्टोरी SMS

मुझे अपने दिल से जुदा करते करते.!!

वो रोया बहुत फ़ैसला करते  करते.!!

--------------------------------------

रहे इश्क़ मे दिल तुझे भूल जाए,,,

मेरी ज़िन्दगी मे वो दिन ही न आए.!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !