mohabbat shayari | मोहब्बत शायरी

0

mohabbat shayari | मोहब्बत शायरी

mohabbat shayari | मोहब्बत शायरी

कुछ लोग ज़िन्दगी में, बड़े ही ख़ास होते हैं !

हों दूर कितने भी मगर, दिल के पास होते हैं !

--------------------------------------

सँवारती है जिसकी चाहत मुझे,

मेरी दुआ है सदा उसकी हसरत में रहूँ।

--------------------------------------

पहली मोहब्बत की शायरी

हर रोज मेरे सामने से निकलकर तेरा मुस्कुरा जाना,

ईश्क की मुझे हल्की शुरूआत लगती है़ !!

--------------------------------------

तुम नदी हो मेरी मैं चंचल तुम्हारा..

तुम धड़कन मेरी मैं हृदय तुम्हारा..!

--------------------------------------

यूँ तो सबकुछ बदल गया,
मगर सजदा करते वक़्त सबसे पहले तुझे दुआ में माँगने की बात अभी तक नहीँ बदली।

--------------------------------------

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

तेरे सजदे लिखूं तेरे किस्से लिखूं
या लिखूं तेरी बातें
तेरे साथ जब होता हूं तो
वक्त जाने क्यों सरपट सा बीतता है
जी करता है थाम दूं वक्त को
और तेरे संग बूढ़ा हो जाऊं

--------------------------------------

वो सज़दा ही क्या जिसमे ,
सर उठाने का होश रहे ,
इज़हारे इश्क़ का मज़ा तो तब है ,
जब मै खामोश रहूँ , और तू बैचेन रहे....!❤️

--------------------------------------

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

आसान नहीं है मुझे समझना 
मैं जानता सब कुछ हूं 
पर कहता कुछ नहीं.. !!

--------------------------------------

कहानी शुरू हुई है तो खत्म भी होगी 
किरदार काबिल हुए तो याद रखे जाएंगे.....

--------------------------------------

जिस रिश्ते में इज्जत हो,
वो मोहब्बत कमाल की होती है !

--------------------------------------

बात तो हो जाती है अपनी पर मिलने का दिल करता है 
ना जाने क्यों तुझसे गले लगने का दिल करता है

--------------------------------------

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

रूठना हमें भी आता है,
पर डर लगता है 
कहीं तूने मनाया ही नहीं तो

--------------------------------------

मेरी लाखों tension के बीच ..... 
तेरा एक call आना.... Jannat है मेरे लिए

--------------------------------------

इश्क मोहब्बत शायरी

फ़र्क नही पड़ता अब.....तू खूबसूरत हो या ना हों,
दिल की तमन्ना है एक बार तो तेरा दीदार हो...!!

--------------------------------------

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता...!!

--------------------------------------

सच्ची मोहब्बत शायरी

कुछ इस तरह उस फ़क़ीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी
मिट्ठी मे धूल ली औऱ हवा में उछाल दी...!!

--------------------------------------

रहते हो होंठों पे ज़िक्र बन के,
दिल में हो तुम ही फ़िक्र बन के..

तुमसे ही तो मिला प्यार सारा,
क्या मुझमें है मेरा सब तुम्हारा...😘🥰

--------------------------------------

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

💞सिर्फ़ छू कर यूँ बहक जाने को नही, 
उतर कर रूह में महक जाने को इश्क़ कहते हैं. .💞

--------------------------------------

कुछ कहा कुछ अनकहा सा रह जाता है,
अक्सर तुम्हें देखने के बाद..❤️

--------------------------------------

बेस्ट मोहब्बत शायरी

तेरे बगै़र मुकम्मल नहीं कोई महफ़िल,
तेरा ख़्याल मेरी हर ख़ुशी में शामिल है।

--------------------------------------

ज़ाया ना कीजिए ये उम्र ज़नाब,
धड़कता है दिल, तो इश्क कीजिए___!! ♥️

--------------------------------------

हर एक शख्स अकेला है यहां,
Contact list सबकी भरी पड़ी है..💔

--------------------------------------

आखिरी मोहब्बत शायरी

एक खौफ सा है कहने में, 
मोहब्बत बेइंतहा है तुमसे..
इन आंखों की आखरी ज़िद है,
तेरे बाजुओं में बंद होने की।।❣️

--------------------------------------

बाँध रखा है तेरे इंतज़ार ने मुझे वरना,
हज़ारों मोहब्बतें आती हैं पास मेरे।

--------------------------------------

तेरी मोहब्बत शायरी

सिर्फ़ प्यार करना काफ़ी नहीं,
कुछ बनना भी पड़ता हैं बात शादी तक ले जाने के लिए...!!

--------------------------------------

मुझसे जिस चिराग से प्यार था,
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया
Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !