sad shayari wallpaper hd | सेड शायरी वॉलपेपर
ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ
--------------------------------------
बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम...
अब तुम्हे इजाज़त है हाल-ए-दिल सुनाने की.,,
--------------------------------------
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है,
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है।
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं,
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है।
--------------------------------------
तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें..
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं हैं
--------------------------------------
कई बार कसूर किसी का भी नही होता
एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को भी तबाह कर जाती है🥀
--------------------------------------
"नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी !!"
--------------------------------------
अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,
जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।
--------------------------------------
मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था...
--------------------------------------
नफरत खुलकर और मुहब्बत छिपकर करते हैं !
हम अपनी ही बनाई दुनियां से कितना डरते है।
--------------------------------------
"अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।"
--------------------------------------
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा;
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा;
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे;
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
--------------------------------------
मुझे तुमसे मोहब्बत करनी है,,,
मैंने सुना है..... मोहब्बत वह होती है,,
जिसकी बाद फिर कभी मोहब्बत नहीं होती.......!!
--------------------------------------
दुआ हर घड़ी हर नमाज के बाद हमने रब से यह की है
काश हम भी तेरी उल्फत तेरी मोहब्बत के काबिल होते
--------------------------------------
वहीं पर घड़ी को रोक देना,
जहाँ वो मेरे गले लगे...
--------------------------------------
उसने,सात जन्म का वादा किया था
लगता है, ये सातवा जन्म था हमारा
--------------------------------------
उसको आदत है कई दिल बदलने की
एक दिल से उसका, दिल नहीं लगता
--------------------------------------
वो मुझे रिप्लाई तक नही देती
और में उससे 4 बच्चो की उम्मीद लगाये बैठा हु
--------------------------------------
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे..
--------------------------------------
वो एक पल ही काफी है जिसमें तुम शामिल हो,
उस पल से ज्यादा तो जिंदगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे।
--------------------------------------
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई..
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई..
--------------------------------------
अव्वल रखा है हर जगह तुम्हे, मेरी जान,
तुम तो मुझमें भी मुझसे पहले आती हो।।
--------------------------------------
खत्म हो रहा है अब धीरे धीरे उसके इश्क का असर,
अब एक कॉफी के सिवा हम किसी के आदी नहीं रहे।
--------------------------------------
Love Sad Shayari Dp
हर लम्हा गुज़र रहा है फिक्र ए तलाश में,
कुछ गुमशुदा सी हो गयी है ज़िंदगी आजकल।
--------------------------------------
ऐ ज़िँदगी अब तू ही रुठ जा मुझसे,
ये रुठे हुए लोग मुझसे मनाए नहीँ जाते।
--------------------------------------
एक मुद्दत की रिफ़ाक़त का हो कुछ तो इनाम ,
जाते जाते कोई इल्ज़ाम लगाते जाओ।
--------------------------------------
Sad dp Shayari Boy
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
--------------------------------------
सोचा ना था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोङ जाएगा
जो मुझे उदास देखकर कहता था की मैं हू ना... 💔🥃
--------------------------------------
आंखो से आंखो को सुनाई जाती है
दुनियां से जो बात छुपाई जाती है
चांद से पूछो या फिर पूछो मेरे दिल से
तन्हा कैसे रात बिताई जाती है... 💔🥃
--------------------------------------
Sad Images shayri boy
बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं... 💔🥃
--------------------------------------
सही कहते थे लोग
मोहब्बत अकेला कर जाती है... 💔🥃
--------------------------------------
सब के होते हुवे भी तन्हाई मिलती हे
यादो में भी गम की परछाई मिलती हे
जितनी भी दुआ करते हे किसी को पाने की
उतनी ही उनसे बेवफाई मिलती हे... 💔🥃
--------------------------------------
वक्त कुछ इस तरह हाथों से फिसल गया
जिसके लिए खुद को बदला वो ही बदल गया... 💔🥃
--------------------------------------
Sad dp Shayari
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर हे भगवान मेरी जिंदगी मिटा दे
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे... 💔🥃
--------------------------------------
जिंदगी में अक्सर हमे वही लोग रुलाते हैं
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हँसी तक भूल जाते हैं...
--------------------------------------
जहर से ज्यादा खतरनाक है मोहब्बत
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता है... 💔🥃
--------------------------------------
ये चंद दिनों की दुनिया है यहां सुनता नही फरियाद कोई
यहां हँसते भी है लोग तभी जब होता है बर्बाद कोई... 💔🥃
--------------------------------------
sad shayari😭 life
वो करीब तो बहुत हैं मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनो जी तो रहे हैं मगर गाँधी मजबूरियों के साथ... 💔
--------------------------------------
ख्यालों मे भटक जाना तेरी यादों में खो जाना,
बहुत महंगा पड़ा है मुझको सिर्फ तेरा हो जाना।
--------------------------------------
अब अच्छा नहीं लगता है मुझे,
के बार बार अपनी याद दिलाऊं।
--------------------------------------
उसके जाने का ग़म कितना है बताऊँ तुम्हे,
अब किसी का भी आना अच्छा नही लगता।
--------------------------------------
Love Sad Shayari Image
उसके लबों का मय अफीम सा नशा हो जैसे,
ना मिले जिस दिन दिल बे-सुकुन रहता है।
--------------------------------------
सजती होंगी सजनियां चूड़ी कंगन सोने जेवरात से
में सज जाती हूं साजन तेरे नाम के बस सिंदूर से।
--------------------------------------
कितने हाथों ने तराशे ये हसीन ताजमहल,
एक बादशाह की पाक मुहब्बत के लिए।
--------------------------------------
दामन फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़-ए-दुआ कुछ याद नही,
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही।
--------------------------------------
Sad Shayari Photo Download
इंतज़ार रहता है तुम्हारा कभी सबर से तो कभी बेसबरी से,
किराए दार नहीं हैं हम हिस्सेदार हैं तुम्हारी मोहब्बत के।
--------------------------------------
उनकी कलाई भी न थामी हमने अभी,
खबर सारे अखबार में आम हो गयी।
--------------------------------------
कहते है की पत्थर दिल रोया नहीं करते,
तो फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है।
--------------------------------------
कोई तो करता होगा हमसे भी ख़ामोश मोहब्बत,
किसी का हम भी अधूरा इश्क रहे होंगे।
--------------------------------------
Love Sad Images in Hindi
जिंदगी चाहे कितनी भी बुरी क्यू ना हो,
जब अपना कोई साथ दे तो मन को सुकून मिलता है।
--------------------------------------
मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,
की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है।
--------------------------------------
Sad Shayari Image Girl
मेरी यादों में तुम हो, या मुझ में ही तुम हो
मेरे ख्यालों में तुम हो, या मेरा ख़्याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के पूछे, बार बार एक ही बात..
मेरी जान में तुम हो,, या मेरी जान ही तुम हो,,!!
--------------------------------------
शून्य मैं कितने भी शून्य जोड़ो वो शून्य ही रहता है,
जब तक उसके हक का हकदार उसमे ना जोड़ें...!!
जैसे तुम बिन मैं....!!
--------------------------------------
बेवफा शायरी इमेज वॉलपेपर
कभी- कभी इतनी तन्हाई होती है.. के...
चाय का कप ही,,, मेहबूब,, लगने लगता है,,!!!
--------------------------------------
इश्क़ क्या ज़िंदगी देगा किसी को.. _मुर्शद_
ये तो शुरू ही किसी पे मरने से होता है..!!!
--------------------------------------
मेरी तरह संभाले.. कोई जो दर्द जानू
इक बार दिल से होकर,, परवरदिगार गुज़रे..!!
--------------------------------------
status hindi, sad shayari download
कहने को तो यह OnliNe दिलवालों का मेला है.....!
पर जो जितना ज्यादा OnliNe उतना ही अन्दर से अकेला है।।
--------------------------------------
तेरे मेरे दरमियां ,कुछ तो जरूर है....
बिखरी है तन्हाई ,पर दिल को सुकून है....!!!
--------------------------------------
Very Sad Shayari Image
सुकून -ए-दिल के लिए कुछ तो इंतज़ाम करूँ
नज़र मिले तो ज़रा फिर उन्हें सलाम करूँ
मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए
कहाँ से छेडु फ़साना कहाँ तमाम करूँ..!!
--------------------------------------
कुछ वक्त के लिए ही सही .
पर मेरे नाम का हिस्सा रहा है वो...
ज़रूरी नहीं कि अब उसे बदनाम करूँ...!!
--------------------------------------
सेड शायरी फोटो girl
आज क्यों तकलीफ होती है तुम्हें बेरुखी की
तुम्ही ने तो सिखाया है कैसे दिल जलाते हैं !
--------------------------------------
अपनों के लिए बेहतर सोचने वाला,
अक्सर अपने लिए सोचना भूल जाता है !!
--------------------------------------
Life Sad Shayari DP
हम जो तेरे बगैर खुश है !
एक दिखावा है दुनियादारी है!
--------------------------------------
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह। 💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box