whatsapp about lines motivational | मोटिवेशनल लाइन्स
अहंकार में डूबे इंसान को ना तो
खुद की गलतियां दिखाई देती है,
और ना ही दूसरों की अच्छी बात।
--------------------------------------
वह व्यक्ति सबसे शक्तिशाली होता है,
जिसके पास धैर्य की ताकत होती हैं।
--------------------------------------
2 line motivational status in English
जिसे मंजिल की फिक्र होती है,
वो रास्ते में आने वाली मुसीबतों
को नहीं देखा करते।
--------------------------------------
कुदरत का एक उसूल हैं,
जो बांटोगे वही तुम्हारे पास बेहिसाब होगा,
फिर चाहे वो दौलत हो, इज्जत हो,
नफरत हो या फिर मोहब्बत ही क्यों न हो।
--------------------------------------
इमारत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
उसकी शुरुआत हमेशा छोटी सी ईंट से ही होती हैं।
--------------------------------------
Whatsapp about success lines in English
चाहे मेरा अनुभव एक
नन्हें से बिंदु के समान ही क्यों न हो,
लेकिन इस बिंदु में जीवन हैं, प्रकाश हैं।
--------------------------------------
मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी
भी डंक मारने से नहीं चूकती इसीलिए
सदैव होशियार रहे, बहुत मीठा बोलने
वाले भी हनी नहीं, हां हानि जरूर दे सकते हैं।
--------------------------------------
क्रोध एक ऐसी आग है,
जो दूसरों का नुकसान करे
या ना करे लेकिन खुद का
नुकसान जरूर कर देता हैं।
--------------------------------------
Whatsapp about lines motivational short
बुराइयों से दूर रहने का
एक ही तरीका है,
अच्छे विचारों को अपने
जीवन में आने दीजिए।
--------------------------------------
सही दिशा और सही समय
का ज्ञान न हो तो उगता हुआ
सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
--------------------------------------
बच्चों को प्रेरित कीजिए कि
वे अपने सपने संजोना सीखे।
--------------------------------------
सितारों को न छू पाना
लज्जा की बात नहीं लेकिन
मन के सितारों को छूने का हौसला
ही न होना लज्जा की ही बात हैं।
--------------------------------------
Whatsapp about lines motivational in Hindi
ईश्वर के बाद हम सबसे अधिक
ऋणी स्त्री के हैं, पहले तो स्वयं
अपने जीवन के लिए और फिर
इस जीवन को जीने योग्य बनाने के लिए।
--------------------------------------
काम करते समय, अगर हम
अपने साथ काम करने वाले
सभी लोगों को सहयोग देते हैं,
तो हम न केवल धन कमा रहे है बल्कि
दुआएं और शुभ कामनाएं भी कमा रहे हैं।
--------------------------------------
जब किसी की संगत से आपके
विचार शुद्ध होने लगे तो समझ लेना
की वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं।
--------------------------------------
दूसरों से बेहतर बनने की चाहतें,
कभी न खत्म होने वाली दौड़ हैं,
हम इस दौड़ में कभी खुश नहीं होंगे
क्योंकि हमेशा हमसे आगे कोई होगा।
--------------------------------------
Whatsapp about lines motivational in English
कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है
और पतंग अपनी काबिलियत से,
किस्मत साथ दे या ना दे मगर
काबिलियत हमेशा साथ देगी।
--------------------------------------
एक डॉक्टर के क्लिनिक में
लिखी हुई एक बेहतरीन लाइन...
दवा में कोई खुशी नहीं हैं और
खुशी जैसी कोई दवा नहीं हैं।
--------------------------------------
लोगों के चेहरे पर
मत जाना क्योंकि चेहरे से
बड़ा कोई नकाब नहीं होता।
--------------------------------------
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त
होते है और यही फैसले एक दिन
जिंदगी का रुख बदल देते हैं।
--------------------------------------
Motivational whatsapp dp
कर्म का गणित बड़ा सीधा
और सरल है, कर भला तो
हो भला और कर बुरा तो हो बुरा।
--------------------------------------
अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ
खड़े होते हैं बल्कि अपने वो है
जो तकलीफों में साथ होते हैं।
--------------------------------------
असल में वही जीवन की
चाल समझता है जो सफ़र में
धूल को गुलाल समझता हैं...।
--------------------------------------
जीतने से पहले जीत और
हारने से पहले हार कभी नहीं
माननी चाहिए क्योंकि आखिरी
मोहरा भी बाज़ी पलट सकता हैं।
--------------------------------------
Best short Motivational Whatsapp Status in Hindi
भरोसे में इतने अंधे भी
ना बनो की पास वाले का
असली रंग ही ना दिखाई दे।
--------------------------------------
जब लोग आपकी नकल
करने लगे तो समझ लेना की
आप जीवन में सफल हो रहे हैं।
--------------------------------------
जीभ और शब्द सबके पास
होते है लेकिन जो अपने लिए
जीते है वो कह लेते हैं और जो
अपनों के लिए जीते हैं वो सह लेते हैं।
--------------------------------------
Inspirational Status about life
ज़िंदगी में बुरा समय
आने का फायदा ये है कि
इसके आते ही अच्छे और बुरे
दोस्तों की पहचान हो जाती हैं।
--------------------------------------
याद रखना,
सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही
करोगे क्योंकि न तो हालात तुम्हारे
हिसाब से होंगे और न ही लोग...।
--------------------------------------
दिन में एक बार खुद से ज़रूर
बात करो वरना आप दुनिया के
सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात
करने का मौका खो देंगे।
--------------------------------------
Motivational Status in English Hindi
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है अपने
पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
--------------------------------------
आत्मविश्वास जैसा
कोई और दोस्त नहीं है।
आत्मविश्वास ही सफलता की
पहली सीढ़ी है, खुद पर भरोसा रखें।
--------------------------------------
गुरु आपको शिक्षा दे सकता है,
उसका उपयोग कैसे करना है,
ये आपके ऊपर निर्भर करता है।
--------------------------------------
Self motivation quotes for status
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई
बड़ी बात नहीं है, मजा तो तब है
जब आपके किरदार से खुशबू आए।
--------------------------------------
मदद सही समय पर होनी चाहिए,
वरना इसका कोई मतलब नहीं,
आखिर किसी की भूख मर जाने
के बाद उसे खाना देने में क्या मजा?
--------------------------------------
जिंदगी वो हिसाब है जिसे
पीछे जाकर सही नहीं किया जा
सकता इसीलिए अपने आज में ही
सुधार करें और पुरानी बातों को
अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
--------------------------------------
Career Status for Whatsapp
आपको हर सुबह डिटर्मिनेशन
के साथ उठना होगा अगर आप
हर रात सैटिसफैक्शन के साथ
बिस्तर पर जाना चाहते हैं।
--------------------------------------
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।
--------------------------------------
Motivational quotes
सफलता इससे नहीं मापी जाती
कि आपने क्या पाया है बल्कि
इससे मापी जाती है कि आपने
किन विरोधों का सामना किया है,
और कितने साहस के साथ मुश्किलों
के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रखा है।
--------------------------------------
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो
दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box