Awesome Two Line Shayari in Hindi | हिंदी शायरी
कल थी, आज है, और कल भी रहेगी
तेरी जगह मेरे दिल में खास ही रहेगी
--------------------------------------
जिसने देखा है तुझे मुझको भी देखा होगा
चाँद के पास ही धुंधले से सितारे जैसा
--------------------------------------
कोई किस दिल से सजाए हमें आंखों में भला,
हम वो सपने हैं,,,,जो लम्हों में बिखर जाते हैं
--------------------------------------
दो लाइन हिन्दी शायरी Instagram
मिल तो रही है मुझको ज़माने से अब मगर,
जब साथ वो नहीं तो मुहब्बत का क्या करूं?
--------------------------------------
ये प्यार की बाज़ी,मै खेलूंगी एक शर्त पर मेरी जान...,
मैं जीतू तो तेरे को पाऊँ, और हारूँ तो तेरी हो जाऊ....!!
--------------------------------------
awesome shayari in hindi, 2 lines
अगर जिसे चाहो वो न मिले ,,
तो एक बार जो मिला है उसे चाहने में क्या हर्ज है.!!!!
--------------------------------------
यकीनन मोहब्बत की शुरुआत नजरों से ही होती है
हो अगर लफ्ज़ो में नजाकत तो नजरें भी घायल होती हैं
--------------------------------------
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक
तमन्ना ए इश्क़ तो हम भी रखते हैं
किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे
जिस के लिए हम रोज तड़पते हैं
--------------------------------------
आज फिर बैठे हैं एक हिचकी के इन्तजार में
पता तो चले की वो कब याद हमें करते हैं
--------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
कहाँ की शाम और कैसी सहर जब तुम नही होते,,,
तड़पता है ये दिल आठो पहर जब तुम नही होते.....❤
--------------------------------------
तुम लौट के आने का तकल्लुफ मत करना
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते
--------------------------------------
2 line Positive Status in Hindi
तेरी रूँह जब छुए इश्क़ को मैं उस लम्हें का गवाह बनूँ
जिन आँखों को नसीब हों नजदीकियाँ तेरी मैं वो निगाह बनूँ
--------------------------------------
हम हुस्न वालों की ज़ुल्फें जो आ रही हैं गालों पर
बिजली सी क्यों गिरने लगी हमारे चाहने वालों पर
--------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
बड़ी कीमत चुकाई तेरे प्यार के लिए
खुद को खोया है एक तेरा होने के लिए
--------------------------------------
समंदर की कहाँ हार होती है,
अगर कागज की कश्ती पार होती है
--------------------------------------
जिंदगी शायरी दो लाइन
दिल तो उसके पास ही रह गया है,,
जिस्म को अब कहीं और हिजरत करना है.!!!
--------------------------------------
खैरियत पूछी है आज उन्होंने
तो हाल का अच्छा होना, लाजमी है
--------------------------------------
love shayari in hindi, 2 lines
हाथ मेरे महकते रहे तमाम दिन
जबसे ख़्वाब में तेरे बाल सँवारे हमने
--------------------------------------
जब शक्ल कोई तन्हा कमरे में सँवरती है
आईना ही जाने क्या उस पर गुजरती है
--------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन
बूँद बूँद करके मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा
--------------------------------------
निगाहों में मंज़िल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे 💞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box