सुविचार हिंदी मे शिक्षा पर 2022 | suvichar hindi mein
बालक और मनुष्य के शरीर, मष्तिष्क और आत्मा का सर्वोत्तम प्रकटीकरण शिक्षा हैं.
(Education is the best manifestation of the child and the human body, brain, and soul.)
-------------------------------------------
शिक्षा पर दोहे
शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है जो एक पीढ़ी से दुसरी पीढ़ी को दी जाती है।
(Education is the soul of our society which is given from generation to generation.)
-------------------------------------------
स्कूल कोटेशन इन हिंदी
पूर्वजों की दी हुई संपत्ति ही नही,बल्कि उनके संस्कार और दी हुई शिक्षा भी सम्भाल कर रखो जीवन के हर मोड़ पर काम आयेगा।
(Not only the property given to the ancestors, but also to keep their rites and education given in every turn of the life.)
-------------------------------------------
शिक्षा पर दो लाइन
कोई भी,जिसने सीखना छोड़ दिया चाहे उसकी उम्र बीस साल हो या अस्सी साल,वो बूढा है। कोई भी जिसने ज्ञान प्राप्त करना जारी रखा हुआ है वो युवा है।
-हेनरी फोर्ड
-------------------------------------------
शिक्षा पर मोटिवेशनल
शिक्षा वह ज्ञान हैं जो बताता हैं कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व का उपयोग किस प्रकार किया जाए.
(Education is that knowledge which tells how to use the entire personality.)
-------------------------------------------
अगर लोग छोटी छोटी नादानियाँ नहीं करते तो कुछ भी बड़ा बुद्धिमत्तापूर्ण काम नहीं होता।
-लुडविग वित्त्गेंस्तें
-------------------------------------------
शिक्षा पर अनमोल वचन
औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनती है; स्व:शिक्षा आपको सफल बनती है।
-जिम रोहन
-------------------------------------------
सच है, अल्प ज्ञान खतरनाक है,
पर फिर भी ये पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है।
-अबीगेल वैन बरेन
-------------------------------------------
शिक्षा पर स्टेटस
एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है ,और एक उदार शिक्षा के मूल में शिक्षण का कार्य होता है।
-ए. बार्टलेट जियामेट्टी
-------------------------------------------
जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है।
-अल्बर्ट आइंस्टीन
-------------------------------------------
शिक्षा पर सुविचार in English and Hindi
शिक्षा जीवन निर्माण की कला नही बल्कि शिक्षा स्वयं जीवन हैं.
-------------------------------------------
शिक्षा ही सबसे ताकतवर हथियार है जिससे संसार के समस्त दुखों का हल संभव है.
-------------------------------------------
विद्यालय पर सुविचार
शिक्षा का अभिप्रायः है अपने क्रोध या आत्म विश्वास को खोये बिना सब कुछ सुनने की क्षमता अर्जित करना.
-------------------------------------------
शिक्षा का आशय- खाली दिमाग को खुले दिमाग में बदलना हैं.
(The purpose of education is to transform the empty mind into an open mind.)
-------------------------------------------
शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाले सुविचार
शिक्षा की जड़ कड़वी तथा फल मीठा होता हैं.
(The root of education is bitter and sweet fruit.)
-------------------------------------------
शिक्षा जिन्दगी की तैयारी नही हैं. बल्कि यह स्वयं जिन्दगी हैं.
(Education is not a preparation for life. Rather it is life itself.)
-------------------------------------------
Students शिक्षा पर सुविचार
भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए. अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।
-अल्विन टोफ्फ्लर
-------------------------------------------
जीवन में बस वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीख नहीं ली।
-अन्थोनी जे. डी’ एंजिलो
-------------------------------------------
नैतिक शिक्षा के अनमोल वचन
शिक्षा का उद्देश्य है युवाओं को खुद को जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना।
– राबर्ट एम्. हचिंस
-------------------------------------------
जो आपने सीखा है उसे भूल जाने के बाद जो रह जाता है वो शिक्षा है।
-बी. ऍफ़. स्किन्नर
-------------------------------------------
विद्यालय में लिखे जाने वाले आदर्श वाक्य
शिक्षा अपने क्रोध या अपने आत्म विश्वास को खोये बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है।
-राबर्ट फ्रोस्ट
-------------------------------------------
शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है पर ये नहीं पहचान सकती की क्या पढने लायक है।
-जी. एम् . ट्रेवेल्यन
-------------------------------------------
शिक्षा का आशय जो जानना जिसका आपकों पता नही था कि वो आपकों पता नही था.
(Learning the meaning of education that you did not know was that you did not know.)
-------------------------------------------
आदर्श वाक्य हिंदी में दो लाइन की
एक अशिक्षित व्यक्ति के लिए अंग्रेजी वर्णमाला के A का अर्थ मात्र तीन डंडे हैं.
(For an uneducated person, the English alphabet ‘A’ means only three stanzas.)
-------------------------------------------
मुझे बताओ और मैं भूल जाऊंगा,मुझे दिखाओ और शायद मैं याद रखूँगा,मुझे शामिल करो और मैं समझूंगा।
-चीनी कहावत
-------------------------------------------
निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है।
-फ्रेदेरिच्क व.रोबेर्त्सों
-------------------------------------------
सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं; एक बुद्धिमत्ता दूसरा चरित्र।
-मार्टिन लुथर किंग
-------------------------------------------
शिक्षा पर मुहावरे
ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है।
-नेल्सन मंडेला
-------------------------------------------
एक आधुनिक शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं बल्कि रेगिस्तान को सींचना है।
-सी.एस.लेविस
-------------------------------------------
शिक्षा ही आजादी के द्वारा को खोलने की कुंजी हैं.
-------------------------------------------
जीवन में परिवर्तन शिक्षा का अंतिम उद्देश्य हैं.
-------------------------------------------
शिक्षा का मतलब केवल ज्ञान अर्जन नही बल्कि उनका
जीवन में अमल करना हैं.
-------------------------------------------
शिक्षा को समाज की आत्मा कही जा सकती है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को स्थानांतरित की जाती हैं
-------------------------------------------
युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें, ये शिक्षा का असली उद्देश्य है।
-रोबर्ट मेनार्ड हुत्चिंस
-------------------------------------------
व्यावहारिक विवेक का होना शिक्षित होने से हजार गुना बेहतर है।
-रोबर्ट जी.इन्गेर्सोल्ल
-------------------------------------------
आंकड़े जानकारी नहीं हैं, जानकारी ज्ञान नहीं हैं, ज्ञान समझ नहीं है, समझ बुद्धिमानी नहीं है।
-क्लिफोर्ड स्टोल
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box