5 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein

5 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein 

5 सुविचार हिंदी में | suvichar hindi mein

जिन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं। 
हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं

-------------------------------------------

मित्र वही जो भी‌ड़ में खोने ना दे
और लक्ष्य वही जो रात में सोने ना दे

-------------------------------------------

हर वक्त जितने का जज्बा होना चाहिए क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले पर समय जरूरी बदलता है !!

-------------------------------------------

हर कष्ट तुम्हें एक संदेश देता है 
और यहीं संदेश तुम्हारी जीवन बदल सकता है..!

-------------------------------------------

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे मंजिल की फितरत है खुद चलकर नहीं आती ।

-------------------------------------------

ज्यादा अहंकार अच्छा नहीं होता कभी-कभी उड़ने वालों  को भी सहारा लेना पड़ जाता है

-------------------------------------------

जीवन में सब कुछ बड़ा मिल जाए छोटे को मत भूलना क्योंकि जहां सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती

-------------------------------------------

थोड़ा ठहर कर तराश ले तू खुद को
जो खोया है वो तुझमें ही कहीं मिल जाएगा।
अभी तो रास्ता बाकी है मंजिल तक जाने का
ये मत सोच के तेरा सूरज यूँ ही ढल जाएगा।

-------------------------------------------

100 DREAMS
10000 PROBLEMS

संघर्ष जितना बड़ा होगा ...
जीत उतनी ही शानदार होगी...!!!!

-------------------------------------------

🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸
Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life. 

*ऐसे पेशे का चयन करें जो आपको दिलचस्प लगता हो, और आपको अपने जीवन में एक भी दिन काम नहीं करना पड़ेगा।* 
*-कंफ्यूशियस*

  *🌸प्रातः वंदन🌸*
*🏵 जय श्री कृष्णा🏵*
🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸🏵🌸

-------------------------------------------

खुद की पहचान बनाने मे जो
मजा है, वह किसी की परछाई
     बननें मे कहाँ

-------------------------------------------

शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये.. साहब  क्योंकि छोटा सा –( हाँ ) 

और छोटा सा – ( ना ) पूरी ज़िंदगी बदल देता है।”

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    🙏  सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

यूँ ही नहीं आती,
खूबसूरती रंगोली में ।

अलग-अलग रंगो को
"एक" होना पड़ता है।

  🙇‍♂जय श्री कृष्णा🙇‍♂
    🙏 सुप्रभात 🙏

-------------------------------------------

"करम" की "गठरी" "लाद" के
"जग" में फिरे "इंसान"...

"जैसा" करे "वैसा" "भरे"
"विधि" का यहीं "विधान"...

"कर्म" करे "किस्मत" बनें
"जीवन" का ये "मर्म"..

"प्राणी" तेरे "भाग्य" में
तेरा अपना "कर्म".... 

🌹🌿🙏जय_श्री_कृष्णा🙏🌿🌹
   🌹🌹🌹सुप्रभात🌹🌹🌹

-------------------------------------------

⚡🔆⚡🔆⚡🔆⚡🔆⚡🔆⚡🔆
If you want others to be happy, practice compassion; if you want to be happy, practice compassion! 

_यदि आप दूसरों की खुशी चाहते हैं तो आपको सहानुभूति अपनानी चाहिए; यदि आप स्वयं खुश होना चाहते हैं तो भी आपको सहानुभूति ही अपनानी होगी!_

-------------------------------------------

सुबह की नींद इंसान के इरादों* 
*को कमज़ोर करती है*

*मंज़िलों को हाँसिल करने वाले*
*कभी देर तक सोया नहीं करते..।*

*वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है*
*वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है.......*

-------------------------------------------

"दूसरों को दोष देने
के बजाय खुद को
समझने पर ध्यान दे।

-------------------------------------------

शान समुद्र में नाव एक कुशल नहीं बन पाता संघर्ष बिना इतनी मजबूती नही बन पाती 🔥🔥🔥🔥🔥

-------------------------------------------

इच्छाओं का भी अपना* 
           *चरित्र होता है...*

      *खुद के मन की हो तो* 
      *बहुत अच्छी लगती हैं*

     *दूसरों के मन की हो तो* 
         *बहुत खटकती है*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ