best shayari captions for instagram
खयाल ए यार भी क्या क्या करवाता है...!
यार नही सामने, मगर हर जगह नजर आता है...!!💞
--------------------------------------
Captions for Instagram post
हर रात मैं कुछ लिखुं ज़रुरी तो नहीं...
कभी कभी अल्फाज़ भी सो जाया करते है...
--------------------------------------
क्यों निराश होना प्रेम की अस्वीकृति से…
किसी से प्यार करना, बेहिसाब करना ….
उसकी नहीं, तुम्हारी सुन्दरता है….!!
--------------------------------------
एक प्रेम की तपस्या थी, एक चिंतन के आधार थे..
जब पार्वती ने व्रत रखा तब शिव भी निराहार थे..!!😌❣️
--------------------------------------
Attitude Captions for Instagram in Hindi
आज मिलेगा मोका उसकी जुल्फे सवारने का
मेरा सनम आज दोनो हाथो मे मेहन्दी लगाए बैठे है ✨💞
--------------------------------------
बिना कुंडली मिलाये आजीवन चलने वाला
एक अदभूत सम्बन्ध केवल "" प्रेम ""हैं....✍️❤👍
--------------------------------------
बिन थके बेधड़क हर पल चली आती हैं✍🏻
क्यों ये आपकी यादें कभी आराम नहीं करतीं 🥰🤟🏻
*कहाँ हो तुम*😍🙊❓
--------------------------------------
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडू हाथ 🤝आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए💞🥰
--------------------------------------
Short captions for Instagram
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो
पर भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए....🌹
--------------------------------------
हजार चाहने वालों की जरुरत किसे है....!
अगर तुम दिल से मेरे हो तो तुम ही काफी हो....!!✨
--------------------------------------
बना कर दिये मिट्टी के , जरा सी आस पाली है
इनकी भी मेहनत खरीदो यारो, इनके घर भी दिवाली है..
--------------------------------------
करीब सिर्फ उसके रहो...i
जो आपसे दूर ना रह सके...!! ❤️❤️
--------------------------------------
Shayari Captions for Instagram
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।
--------------------------------------
तुम लड़ाई झगड़ा भी करोगी तो भी आयेंगे तेरे ही पास😍
क्योकि तेरे बिना रहने की अब आदत नहीं मुझे 🥰🤟🏻
--------------------------------------
मुझे तुम संग चलना है हर साँस में हर आस में
खनकते सुंदर साज़ में प्रीत में रीत में
शामिल मेरे हर गीत में धड़कनों के मधुर संगीत में
मिलन गीत गुनगुनाना है मुझे तुम संग चलना है,,,,🥰❤️
--------------------------------------
Short Hindi Captions for Instagram
झेल ले मेरे सिवा कोई और तुझे
तो वो भारत रत्न का हकदार होगा☺️❤️❤️ ❤️
--------------------------------------
💞कुछ रिश्तों का ,कभी अन्त नही होता...!!💞
💞चाहे कितनी भी दूरियाँ हो , अहसास खत्म नही होता..
--------------------------------------
हर परेशानी मै सबसे पहले तुमसे
बात करने को मन करता है...❤️
--------------------------------------
Swag Hindi Captions for Instagram
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं, आपसे मोहब्बत भी करते हैं.!!😊❤️
--------------------------------------
❤️🥰मेरा खालीपन बताता है मुझे,,,,,,,,
कितनी जगह दे रखी थी तुझे,,,,,,,,🥰❤️
--------------------------------------
Hindi Captions for Instagram in English
भरोसा उस पर करो जो आपके अंदर तीन बातें जान सके..
मुस्कुराहट के पीछे दुःख, गुस्से के पीछे प्यार,
चुप रहने के पीछे वजह ।
--------------------------------------
सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए,,
लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box