motivational instagram quotes | मोटिवेशनल इंस्टाग्राम कोट्स

0

motivational instagram quotes | मोटिवेशनल इंस्टाग्राम कोट्स

motivational instagram quotes | मोटिवेशनल इंस्टाग्राम कोट्स

Life जितनी Hard होगी, 
आप उतने ही Strong बनोगे, 
आप जितने Strong बनोगे, 
life उतने ही Easy होगी।

--------------------------------------

अपने भाई से संबंध खराब न करीएं दुनिया 
से संबंध बनाने की जरूरत ही ना आएगी !

--------------------------------------

कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी simple

एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो 
जाने के बाद, दूसरा सपना देखने 
के हौसले को जिंदगी कहते हैं।

--------------------------------------

साथ रहने का हुनर ताले से सीखिए, 
टूट जायेगा मगर चाबी नहीं बदलेगा !

--------------------------------------

दिखावे की कोशिश मत करना जब परफेक्ट हो जाओगे तो खुद ही नजर आ जाओगे,,!!

--------------------------------------

कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन Motivational

दुनिया की सबसे बुरी लत होती है किसी इंसान की लत से दूर रहिए,, नहीं तो आपना भविष्य बर्बाद करने के लिए तैयार रहें...!

--------------------------------------

समय बदलता है

आज आपका समय ठीक नहीं है बुरा वक्त चल रहा है कोई आपको सपोर्ट नहीं कर रहा है सब आपका मजाक बना रहे हैं तो यार धैर्य के साथ मेहनत करते रहना एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी

--------------------------------------

मायूस मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं, 
तू वो कर सकता हैं जो किसी ने सोचा नहीं 

--------------------------------------

खतरनाक मोटिवेशनल शायरी

जुनून  चाहिए लक्ष्य  को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए

--------------------------------------

🍁समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं, 
कभी सुना है कि “ अंधेरों ने सुबह ही 
ना होने दी हो ”

--------------------------------------

आज खाली सा समंदर देखा मैंने,
अजीब, अलग सा मंजर देखा मैंने
देखकर हैरान और सहम सा गया
जब एक दफ़ा खुद के अंदर देखा मैंने।

--------------------------------------

प्रेरणादायक मोटिवेशनल शायरी

"विकल्प" मिलेंगे बहुत, 
मार्ग भटकाने के लिए, 
संकल्प" एक ही काफी है, 
मंज़िल तक जाने के लिए...!!"🎯

--------------------------------------

चलना मुझे है बस अंत तक चलना
गिरना ही मुख्य नहीं, मुख्य है सँभलना

--------------------------------------

"तब तक मेहनत मत छोड़ो जब तक 
   तय की हुई मंजिल पर पहुँच ना     
                  जाओ...!!"

सम्भल कर रहो😂

--------------------------------------

Instagram Motivational Quotes Hindi

“परिश्रम वह चाबी है, 
जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है।”

--------------------------------------

सही क्षण की प्रतीक्षा ना करें, 
एक क्षण ले और उसे ही सही बनाएं।

--------------------------------------

नशा मधुशाला में ही नहीं
पुस्तकालय में भी हो सकता है।
वो आप पर निर्भर करता है कि 
आप कौनसा नशा करना चाहते हैं।।

--------------------------------------

कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम इन हिंदी One Word

न किसी से तुलना, न किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिले मेरी अपनी होड़
तुम अपने आप मे श्रेष्ठ हो 🙏

--------------------------------------

📝ठुकराओ मुझे ठुकराने वालो
ठोकर से तुम्हारी मैं  निराश नही
इस ब्रह्मांड का वो अमर ग्रन्थ हूँ  मैं
 शब्दकोश  में जिसके

🔥"काश" नही🔥

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !