बेवफा शायरी | bewafa Shayari

0

बेवफा शायरी | bewafa Shayari 

बेवफा शायरी | bewafa Shayari

ना रूठना तूम हमसे कभी,
 हमें तो मनाना भी नहीं आता... ❣️

चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, 
हमें तो यह बताना भी नहीं आता... ❣️

इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, 
तुमसे मिलने का कोई बहाना नहीं आता...❣️

-------------------------------------------

तुम दुआ करना,कोई चाहे तुम्हे मेरी तरह

हम दुआ करेंगे,हमे कोई न चाहे तेरी तरह

-------------------------------------------

होंट को होंट से दूर रखिये अभी,

आँख से आँख को चूमने दीजिये! 😉

-------------------------------------------

हमने दुनिया के तमाम शहर देखे हैं, साहब,

पर मेरा शहर,उनकी आँखों में बसता है...

-------------------------------------------

परम भक्त था कृष्ण का इसलिए सायद,

उसे प्रेम तो मिला पर राधा ना मिली!!

💔💔💔💔🙂💔💔💔💔

-------------------------------------------

प्यार को प्यार नहीं कारोबार समझते हैं

जिस्म है तो ठीक नहीं तो बेकार समझते हैं

-------------------------------------------

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का

जो पिछली रात से याद आ रहा है.🥀

-------------------------------------------

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी..

रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी..!!

-------------------------------------------

तेरे प्यार का असर हो रहा है,
बाकी सब बे असर हो रहा है,
हर मुलाकात मे खास हो रहा है तु,
हर बार तू ओर पास हो रहा है।

-------------------------------------------

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं  
और ख्वाहिशे अधूरी हैं,  
मगर जिन्दा रहने के लिए  
कुछ गलतफहमियाँ भी जरूरी हैं ।

-------------------------------------------

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है।।

-------------------------------------------

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,  
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,  
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आँसू,  
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।

-------------------------------------------

और कितना मैं लिखूँ तेरी याद मे अब कोई दम नही रहा मेरी फरियाद मे.

रूह भी मेरी मुझसे छिन के ले गयी मैं मैं ना रहा तेरे बाद मे.

-------------------------------------------

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

-------------------------------------------

हैरानगी हुई तुम्हे इस हाल में देख कर

तुमने तो कहा था बिछड़ कर मुस्कुराओ

रोका भी था मोहब्बत को छोड़कर मत जाना

ये भी कहा था एक दिन खुद को ही आग लगाओगे

-------------------------------------------

एक नजर ही काफी थी,

मुझे मासूम से शायर बनानेको,

मुझे शायर से आशिक बनानेको,

मुझे आशिक से शराबी बनानेको,

उसकी एक नजर ही काफी थी।

-------------------------------------------

अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,

जब भी कुछ लिखता मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।

-------------------------------------------

कई बार कसूर किसी का भी नही होता 

एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते को भी तबाह कर जाती है🥀

-------------------------------------------

वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो तो बेहतर ही होगा,

मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे बेहतर क्या होगा ...!!!

-------------------------------------------

नजर फेर के जो आप हमसे दूर बैठे हैं...,

इधर तो देखिए जरा, हम बेकसूर बैठे हैं...!!

-------------------------------------------

वो किसी और के होकर बोलती है.

तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता.🥀

-------------------------------------------

दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं, 

कोई याद बन गया, कोई ख्वाब बन गया....

-------------------------------------------

आसमानों को जमीनों से मिलाने वाले
झूठे होते हैं ये तकदीर बताने वाले

अब तो मर जाता है रिश्ता ही बुरे वक्तों पर
पहले मर जाते थें रिश्ते को निभाने वाले

-------------------------------------------

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।

-------------------------------------------

उसे भनक भी नही की उसके दिए ,

दर्द को कोई इतना लिख रहा है...!😔😔

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !