सीने में दर्द शायरी | seene me dard shayari
हम से मत पुछो रास्ते घर के,
हम मुसाफिर है ज़िन्दगी भर के...
--------------------------------------
जिसमे तुमने हर रिश्ता तोड़ दिया था।
वो मैसेज मैं हर रात पढ़ के सोती हूं।
--------------------------------------
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
एक लड़का मिलने की इजाजत का तलबगार,
एक रोग है जो लगने के लिए पूछ रहा है....!! 🙈
--------------------------------------
कभी कभी वक़्त के साथ,
सब ठीक नहीं...सब ख़त्म हो जाता है...
--------------------------------------
पता है...
मैं आज मैं तुम्हें उतना ही चाहती हूं ,
बस फर्क यह है,
कि अब तुम्हे पाना नहीं चाहती...!!💔
--------------------------------------
मीठा दर्द शायरी
जीने के लिए नहीं चाहा तुम्हें.....
तुम्हे चाहने के लिए जीते हैं अब हम..।
--------------------------------------
टुटा हुआ लहजा....... डूबती हुई सांसें.......
ऐ इश्क अपने काम देख और मेरी जान देख !
--------------------------------------
अदब से ताकना उसे मेरी फितरत में शामिल था,
वर्ना पर्दे की क्या औकात जो उसकी खूबसूरती को छुपा सके ।।
--------------------------------------
जीवन का दर्द
" कौन कहता है,
ख़ामोशियाँ' ख़ामोश होती हैं।
कभी ख़ामोशियों को
खामोशी से सुनो
ख़ामोशियाँ वो कह देती हैं,
जिनकी लफ़्जों को तलाश होती है..!!! 💕
--------------------------------------
बेबस हो जाती है... धड़कने... जब तुम ख्यालों में मुस्कुराते हो...
कलम एहसास लिखती है और तुम... कागज पे उतर जाते हो...!!
--------------------------------------
मुझसे मिलने वाले अक्सर तुमसे मिल कर जाते हैं..
बस इतना तुम मुझमें हो, बस इतनी मै तेरी हूँ।
--------------------------------------
अपना दर्द शायरी
चूरा लिए कुछ लफ्ज़ शायरों के ख़ज़ाने से...
तुम्हारे दिल में जगह बनानी थी हमे किसी बहाने से...💖
--------------------------------------
सब कुछ लुट गया हो जिसका ,,,
उसके लिये जिन्दगी क्या और सांसे क्या ।। 🖤🖤🖤
--------------------------------------
देके लिफ़ाफ़ा ख़ाली , क़ासिद ने कहा
ख़त आँसुओं से भारी था,गिर गया शायद..!!
--------------------------------------
दर्द छुपाना शायरी 2 Line
खामोशियां कह रही हैं चीख चीख कर,
बचा लो नहीं तो मुझे तन्हाई मार डालेगी।
--------------------------------------
आँसू ठहरे रह जाते हैं इस उलझन में..
कि आख़िर किस दर्द को चुनकर टूटा जाये !!
--------------------------------------
पहले इश्क को आग होने दीजिए
फिर दिल ❤️को राख होने दीजिए
तब जाकर पकेगी बेपनाह मोहब्बत
तब तक जो भी हो रहा है
बेहिसाब होने दीजिए....
--------------------------------------
किसी को खोने का दर्द शायरी
मुझे दर्द-ए-इश्क का मज़ा मालूम है..
दर्द-ए-दिल की इंतहा मालूम है.
जिंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना ..
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है....!!
--------------------------------------
तेरे मेरे दरमियां ,कुछ तो जरूर है....
बिखरी है तन्हाई ,पर दिल को सुकून है....!!!
--------------------------------------
सुना है हर मर्ज का इलाज रखते हो तुम ..
क्या तन्हाई का भी इलाज रखते हो तुम ...!
--------------------------------------
दर्द छुपाने वाली शायरी
मेरी ज्यादा बोलती जिंदगी को
मौन से परिचय कराने आये थे तुम.. !!
--------------------------------------
“सफ़र में साथ उसका चाहे अधूरा रह गया,
पर उसकी वफ़ादार यादें उम्रभर के लिए हमसफ़र बन गई!”
--------------------------------------
फासले भी जरूरी थे....तेरे मेरे दरमियां.
दो किनारो के मिलने से....नदी सूख जाती है..
--------------------------------------
जख्म दर्द शायरी
बंदिशों में ही पाकीज़ा हुआ करती है मासूम मुहब्बतें,,,,
आज़ाद "ख्याल" इश्क़ तो महज आवारगी हुआ करता है....!!!!!
--------------------------------------
उसने कहा ! आप की तारीफ... ? मैंने कहा !
मुझे पढ़ते रहो... कभी ना कभी कर दोगे..
--------------------------------------
माेहब्बत ताे तरल होती है...
अक्सर पलकों की नमी से बहती है..
--------------------------------------
अपना दर्द किसे बताएं
अश्कों से...सदमो से...जख्मों से मिलता,
जनाब...सबक जिंदगी का..!!
कहां दो-चार किताबों से मिलता है..!!!
--------------------------------------
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है,
वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
--------------------------------------
दर्द में मुस्कराने शायरी
कसम खुदा की बड़े तजुर्बे से कहती हूँ ,,,,!!
गुनाह करने में लज़्ज़त तो है ,, सुकून नहीं। ,,,??
--------------------------------------
मुर्शद मैं खुदा को बताऊँगी
कब्रों पर पांव रखने से डरने वाले लोग कितनी
बे- दरदी से जिन्दा दिलों को कुचल देते है......!!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box