किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yad me dard bhari shayri

0

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yad me dard bhari shayri

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yad me dard bhari shayri

पढ़ कर तेरी चैट पुरानी दिल मेरा आज रो बैठा

मिले तो बहुत जिंदगी में पर तुझ 
जैसा बेवफा नहीं देखा... 💔🥃

════════════════════════

पहले जब तु याद आती थी तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी

अब जब तु याद आती हो तो आंसू आ जाते है... 💔🥃

════════════════════════

रिश्तों की दर्द भरी शायरी 2 Line

ये कैसा प्यार है तेरा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है

और मुझे छोड़कर बाकी सबके लिए वक़्त है... 💔🥃

════════════════════════

इतने ज़ख़्म खाए हुए है अब विश्वास भी होता नही

डर लगता है इस ज़माने में कहीं 
सब मे एक वो यार भी दोखेबाज तो नही... 💔🥃

════════════════════════

अपना दर्द शायरी

मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा 

मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के
असूल एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा
के संभल जाऊँगा.... 💔🥃

════════════════════════

मंजिल भी उसकी थी 
रास्ता भी उसका था

एक मैं ही अकेला था
बाकि सारा काफिला भी उसका था

एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था... 💔🥃

════════════════════════

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में
क्योंकि लोग अब मोहब्बत 

नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में... 💔🥃

════════════════════════

कभी-कभी हम ग़लत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो शब्द ही नही

होते जो हमें सही साबित कर सके... 💔🥃

════════════════════════

दर्द भरी शायरी लिखी हुई

सिर्फ सहने वाला ही जानता है 

की दर्द कितना गहरा है... 💔🥃

════════════════════════

अजीब तरह से सोचा था जिंदगी के लिए
जीना मरना था सिर्फ उसी के लिए

वो मुझको तन्हा छोड़ गई तो यकीन आया
की कोई भी नहीं मरता किसी के लिए... 💔🥃

════════════════════════

दिल की दर्द भरी शायरी

आज यार कल प्यार
पारसो इंतजार फिर इंकार

फिर से और सारी मेहनत बेकार
और बीयर बार में अधिक इसलिए 
मत करो किसी से प्यार...💔🥃

════════════════════════

दर्द कितने हैं बता नहीं सकता
ज़ख्म कितने हैं दिखा नहीं सकता

आँखों से समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे हैं कितने गीना नहीं सकता

मत दे यार खुश रहने की सलाह कैसे जी
रहा हु तुझे बता नही सकते... 💔🥃

════════════════════════

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में

मुझे तेरी याद न आए तो हम बेवफा
तुम हमें बुलाए और हम ना आए 
तो हम बेवफा

हमें जहर देने की क्या जरूरत है
तु चेहरा मोड़ ले और हम न मारे तो हम बेवफा... 💔🥃

════════════════════════

टूटे हुये सपनो और रूठे हुये अपनों ने उदास कर दिया

वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पूछा करते थे... 💔🥃

════════════════════════

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज

ना हम रहे दिल लगाने के क़ाबिल
ना दिल रहा गम उठाने के क़ाबिल

लगा उसकी यादों से जो ज़ख़्म दिल पर
ना छोड़ा उस ने मुस्कुराने के क़ाबिल...💔🥃

════════════════════════

हम बहुत हंसते थे
जिंदगी ने आज रोना सीखा दिया

सबके साथ बैठना अच्छा लगता था
आज अकेले रहना सीखा दिया

बात करने का शौक तो बहुत था पर
जिंदगी ने आज चुप रहना सीखा दिया... 💔🥃

════════════════════════

सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

तक़दीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई

मोहब्बत करके क्या पाया मैंने
वो कल मेरी थी आज किसी 
और की हो गई... 💔🥃

════════════════════════

हो गया था मशहूर तो ज़ाहिर था Darling
इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे

थोड़ी सी अपनी चाल बदल कर चला करो
सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में 
खंज़र भी आयेंगे... 💔🥃

════════════════════════

दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई SMS

तनहाई किसी का इंतजार नहीं करती
किस्मत कभी बेवफाई नहीं करती

तेरे से दूर होने का असर है वरना
परछाई कभी जिस्म पर 
वार नहीं करती... 💔🥃

════════════════════════

वो थी वो है और वो ही हमेशा रहेगी 
जब दिल एक है तो

‎दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी ...💔🥃

════════════════════════

मेरे बिन अधूरी तुम रहोगी
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगी

न होगें हम तो किसी में तुम ये खुद कहोगी
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई तुम जैसा 
नहीं मिला खुद कहोगी...💔🥃

════════════════════════

रात की दर्द भरी शायरी

मेरे ख्वाबो में आना तेरा कसूर था
तेरे से दिल लगाना मेरा कसूर था

तु आई जिंदगी में पल दो पल के लिए
तुमको जिंदगी समझ लेना मेरा कसूर था...💔🥃

════════════════════════

आसनी से दिल लगाये जाते हैं
मगर मुश्किल से वादे निभाते जाते हैं

मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे
जहां डार्लिंग दीयों के बदले दिल जलाए जाते हैं... 💔🥃


Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !