matlabi shayari 2 lines | मतलबी शायरी टू लाइन

matlabi shayari 2 lines | मतलबी शायरी टू लाइन 

matlabi shayari 2 lines | मतलबी शायरी टू लाइन

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते…!
पर ज़िन्दगी जरूर अमीर बना देते हैं …!!

******************************************

ये दिन है के यारों का भी भरोसा नहीं वो
दिन थे के जब दुसमन से भी नफरत ना थी

******************************************

मतलबी लोग स्टेटस

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा

******************************************

कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं. 
जितना आपको इस्तेमाल कर सकते हैं. 
जहाँ उनका मतलब खत्म हो वहां 
उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है.

Kuch log aapse sirf itni mohabbat karte hain.
Jitna aapko istemaal kar sakte hain.
Jahan unka matlab khatam ho wahan unki
mohabbat bhi khatam ho jati hai.

******************************************

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line English

सब मतलब की यारी है, 
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

Sab matlab ki yari hai.
Yahi duniyan ki sabse badi beemari hai.

******************************************

काटों में रह कर भी हम ज़िन्दगी जी लेते
है हर ज़क्म को अपने हाटों से सी लेते है
जिस दोस्त को केह दिया दोस्त का हाथ
हम ऊस हाथ से ज़हर भी पि लेते है

******************************************

मतलबी प्यार शायरी

इस से तो ख़ामोशी बहेतर है के किसी को दिल की बात कह कर
फिर इस से कहा जाये के किसी से न कहना

******************************************

इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है
वही दोस्त धोखा देते हैं जिनपर भरोसा ज़यादह होता है

Is matlabi duniyan mein kaun kisi ka hota hai.
Wahi dost dhokha dete hain jinpar bharosa zyadah hota hai.

******************************************

मतलबी दुनिया स्टेटस dp

मतलब न पूरे होने पर लोग
लहज़े बदल लेते हैं.

Matlab na pure hone par log
lahje badal lete hain.

******************************************

मतलबी रिश्ते स्टेटस

कितनी ही शिद्दत 
से निभा लो रिश्ता दिल का
बदलने वाले बदल ही जाते हैं

******************************************

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं

******************************************

मतलबी दुनिया स्टेटस in English

कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं..

******************************************

हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे ,
बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नही !!!

******************************************

मतलबी दोस्ती शायरी दो लाइन

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है

******************************************

मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए

******************************************

मतलबी दुनिया मतलबी लोग

कोहनी पर टिके हुए लोग, टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें ये गमले में उगे हुए लोग

******************************************

उससे रिश्ता कुछ ऐसे बसर कर रक्खा है…
वो काफिर समझते हैं… मैंने रोज़ा रख रक्खा है…

******************************************

मतलबी शायरी इन English

ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।

******************************************

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

******************************************

मतलबी दोस्त स्टेटस

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

******************************************

नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।

******************************************

मतलबी दुनिया स्टेटस Download

खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।

******************************************

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो……..
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे..
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!

******************************************

मतलबी प्यार शायरी फोटो

निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।

******************************************

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ