alone shayari 2 lines | एलोन शायरी टू लाइंस

0

alone shayari 2 lines | एलोन शायरी टू लाइंस 

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

जिस चेहरे को देख कर हँसते थे 
उसी न आज हमे रुला दिया 
खुद तो फोन किया नहीं 
मैंने किया तो कोलर टून में सुना तुझे भुला दिया 

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

Alone Shayari copy paste

हम आज भी दिल का आशिया बनाने से डरते है 
बागो में फूल खिलाने से डरते है 
हमारी पसन्द से टूट जाएगा किसी का दिल 
इसलिए हम गर्ल फ्रेड बनाने से डरते है 

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

समझा न कोई दिल की बात को 
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया 
जो सह गाए हट दर्द को हम चुपके से 
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया 

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

अकेलापन अलोन शायरी

मै नहीं वेवफा मेरा ऐतबार करले 
दे दे मुझे मौत या फिर प्यार करले

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

मिला वो भी नहीं करते मिला हम भी नहीं करते 
दगा वो भी नहीं करते दगा हम भी नहीं करते 

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना,
पुराना इश्क़ है,फिर उभरा तो कयामत होगी

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

मैं #शायरी में इज़हार-ए-इश्क़ करुँगी, 
बस तुम #पढ़कर वाह वाह कर देना... मैं समझ जाऊँगी...!

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

Feeling alone Shayari in english

मैं मर तो गया था उसकी शादी वाले दिन ही, 
अब तो देखना है की वो अपने बच्चों का नाम किसपे रखती है !!😊

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

ज़िंदगी राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता है,
दुश्मन उसे ही बना देती है जो सबसे करीब होता है।।

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

किसी से मोहब्बत ना करना हमारे बस में नहीं 
पर जहाँ मोहब्बत ना मिले वहाँ से दूर हो जाना हमारे बस में है

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

मोहब्बत की गलियां भी बेहद तंग है।
जहाँ यू टर्न की कोई जगह नहीं।

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

Alone Shayari 2 lines in english

मुझे समझा रही है आँख की तहरीर उसकी 
वो आधे रास्ते से लौट जाना चाहती है ..

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

नुक्स निकालते हैं लोग इस कदर हम में
जैसे उन्हें खुदा चाहिए था और हम इंसान निकले। 😊

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है। 
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

Alone Shayari 2 lines in Hindi

कहाँ से लाइ हो इतनी प्यारी आँखें 
जब भी देखते हैं खो जाते हैं

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

खाली पलके झुका देने से , 
नींद नही आती है जनाब* 
सोते वो लोग है जिनके पास , 
किसी की यादें नहीं होती ...*

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

Alone boy Shayari in Hindi

तेरे इश्क में दीवाना हूँ 
तू है शमा मैं तेरा परवाना हूँ।।

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

ऐसा ना हो तुझे भी दीवाना बना डाले,
तनहाई में अपनी तू तस्वीर ना देखा कर।।

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

सुनो कट ही जाता है दिन तुम्हारे बगैर ,
हाँ कभी-कभी राते बहुत तंग करती है मुझे.!

•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••

shayari, alone boy

alone shayari 2 lines | एलोन शायरी टू लाइंस

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है, पर चाहिए कुछ नहीं.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

अकेले आने और अकेले
जाने के बिच अकेले जीना
सीखना ही जिंदगी है.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

Alone shayari in english Hindi

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी
वह अकेला रह जाता है.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को
जैसे लोग दफना कर चले गए हो.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

Attitude alone Shayari in Hindi

मै खुश था दीया होकर,
मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी.

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

जानता पहले से था मै,
लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं
पर महसूस अब हो रहा है.

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !