चाय पर शायरी 2 लाइन | line chai par shayri
चाय हो या रिश्ता दोनों में
मिठास मायने रखती है उसका रंग नहीं...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हाथ में चाय और साथ में आप हो
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
किसी से इश्क करने में अब वो बात नहीं
चाय जैसी महबूबा हर किसी के पास नहीं...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय पर शायरी 2 लाइन English
किसी इंसान का आदी होने से बेहतर है,
की आप चाय पीने के बेहतर हो जाओ.….
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मानता हूं मौसम हसीन है,
लेकिन चाय से ज्यादा तो नहीं....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बहुत गम है खुलासा कौन करें,
चाय पी कर मुस्कुरा देता हूँ, तमाशा कौन करें.....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
तुम बारिश सा इश्क तो करो,
हम चाय की तरह हाज़िर ना हो जाए तो कहना......
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अदरक वाली चाय शायरी
हसीन रही है नजदीकियां हमारी
तुम, मैं और गरम चाय की प्याली....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जमाने से थोड़ा अलग मिजाज है हमारा भी,
शौक भी हमारी चाय है और नशा भी हमारी चाय है!🥰
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
इश्क सीमित नहीं इंसान तक ,
चाय के भी तो आशिक होते है..!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय की आखिरी जाम हो तुम
मेरी जान,सुकून का आखिरी नाम ही तुम....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय पर गजल
ये खामोश फिजायें ये गरमीयों के दिन..!
उफ्फ्फ्फ!
एक चाय वो भी तुम्हारे बिन....!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
ए ज़िन्दगी अब कुछ पल सुकून से जीना है
कोई साथ हो या ना हो मुझे तो बस चाय पीना है!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
देखकर भूल जाऊ सारे दर्द,
माशाल्लाह क्या हसीन हो तुम,
सोने पे सुहागा है ये तो,
ऊपर से चाय की शौकीन हो तुम...☕😊
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जो चाय का ही न पूछे,
उससे क्या ताल्लुक रखना.....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
कुल्हड़ चाय शायरी
चाय सी बना दी है जिंदगी मैंने,
उबली जा रही है स्वाद की चाह में...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
एक अजीब तोफहा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
कुल्लहड की चाय और गंगा का पानी बनकर ,
आप मिलो मुझे कभी बनारस की कहानी बनकर...! 🥰
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
छोटी सी ही सही पर एक ऐसी मुलाकात हो...
हम तुम चाय और हल्की सी बरसात हो..!❤️☕
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
रोमांटिक चाय पर शायरी
चाय भी वो अच्छी बनाती है मगर
मुँह बनाने में उसका कोई जवाब नहीं...😄
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मेरे इश्क की कुछ ऐसी कहानी है....
मेरी तरह एक मोहतरमा भी चाय की दीवानी है...!!🥰❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चिंता से चतुराई घटे दुख से घटे शरीर
प्रेम करों चाय से कह गए संत कबीर!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जैसे तारों के बिना चाॅद अधूरा है,
वैसे ही चाय के बिना मैं अधूरी हूं ।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
_यही है जिंदगी...
"और कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है चाय"
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय और दोस्ती शायरी funny
कभी सुकून की चुस्की तो कभी उलझन का किस्सा है
चाय सिर्फ चाय नहीं हमारी जिंदगी का हिस्सा है....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जिंदगी है जनाब, चलना भी है...
और, जहां दिख जाए चाय की दुकान, वहां रुकना भी है.....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अब तो चाय को भी खुद पर गुुरुर होता है,
बखूबी जानती है वो,
हम पर उसका सुरूर होता है....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
अगर चाय से सच में मोहब्बत हो जाए,
तो नींद रातों की उड़ जाती है....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
Everyone in the world has 2 faces,
लेकिन चाय जैसा न कुछ था, न कुछ होगा...
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
शाम की चाय पर शायरी
तलब लगी है किसी के साथ चाय पर जाने की,
वो चाय को देखें और हम उनको....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
में सुकून कहूं,
तुम चाय समझना....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दुनिया के सारे दस्तूर भुला दो,
बस मुझे एक कप चाय पिला दो....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय तो सिर्फ दवा है साहब,
दर्द तो कुछ और ही है....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
इन सुनसान सड़कों पर सुहाना सा सफर चाहिए,
हां मुझे चाय जैसा हमसफर चाहिए.....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बदनाम चाय शायरी
जान बस्ती है तुम में,
Love is small thing....
~चाय
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
कभी चाय पीने के बहाने ही चले आइए,
हमने चीनी के डिब्बे में, आपके हिस्से की इलाइची....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
यह इश्क गर्म चाय की तरह है,
फूंक कर पीना नहीं तो जल जाओगे....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
थोड़ा नशा चाय का, थोड़ा तुम्हारा भी,
आज बहक जाने का मन है, जनाब हमारा भी है...🙈❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं...
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…🥰
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सुबह की चाय पर शायरी
खुशबू हो तुम और नशा भी,
महका भी देती हो और बहका भी....🙈❤️
~चाय
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मुझे ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिए,
बस यारों के साथ चाय पर वक्त चाहिए....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हर शक्स नहीं होता दिल लगाने के काबिल,
हर किसी को हम चाय पिलाया नहीं करते....😍😍
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
शहर बदले या मौसम,
चाय से रहेगा इश्क़ हरदम...❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हम चाय लिए बैठे है,
तुम वक्त ले आना ....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय पर शायरी रेख़्ता
हर मौसम की साथी हो,
हर दर्द को भगा देती हो,
टेंशन की तो कोई औकात ही नहीं है
तुम्हारे सामने, पल भर में सुकून दिला देती हो।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जब मैं दुनिया से रूखसत हो जाऊ
तो बस इतनी कद्र कर देना
1 कप चाय मेरे साथ पीने मेरी कब्र तक चले आना
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मेरे खुश रहने का जो किस्सा हैं,
☕️Good_Morning_ji ☕️
इसमें चाय का एहम हिस्सा हैं !!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो..
☕️Good_Morning_ji ☕️
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
चाय पर राजनीति शायरी
चाय की चुस्की और यादे उसकी...
एैसे लग रहा है दिल बीमार है..!!!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
जब कोई डॉक्टर कहता है, चाय छोड़नी पड़ेगी,
तो हम भारतीय चाय नहीं, डॉक्टर को छोड़ देते है...❤️😂
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बचपन से जवानी तक दुनिया देखी
चाय सा बफादर कोई नहीं मिला....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
हम तुम्हें चाय सा इश्क करते हैं ,
और तुम हमें फटे दूध सा इग्नोर करती हो...😢
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
सुबह की पसंद, शाम की तलब है,
ये चाय है जनाब, इसकी बात ही अलग है....❤️
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
दोस्ती चाय पर शायरी
तुम क्या जानो उस कुल्हड़ पे क्या गुज़री,
तुमने तो बस चाय पीना छोड़ दिया....
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
मेरी आँखों से आंखे मिलाकर कहो,
जो भी कहना है ... चाय पिलाकर कहो ।
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
😍😍😍😍😍😍😍😍😍
ये सर्दी तो चाय से नही जाने वाली
इस सर्दी तो तुम्हे करीब आना ही होगा 🫣😜
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
गहरे रंग से इश्क़ लाज़मी है,
चाहे वो काला काजल हो या कड़क चाय..!
•••┈┈•••┈┈•★★•┈┈•••┈┈•••
बड़ी अजीब सी तलब रहती है आजकल..
जब तक लबों से ना लगा लूं .....सुकून नही मिलता
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box