इश्क और चाय शायरी | ishq aur chai shayri
चाय पीने वालों का मिजाज भी चाय की तरह होता है,
मीठा, खुशबूदार और बेहद मोहब्बत भरा होता है....❤️😘
════════════❥❥════════════
हम तो चाय को पसंद करने वाले दीवाने हैं साहब,
हमें उनकी कॉफी से क्या मतलब....❤️🥀
════════════❥❥════════════
अगर, मगर और काश में रहते हैं
हम तो चाय की तलाश में रहते है..…❤️🥀
════════════❥❥════════════
गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है ,
मेरी चाय बिलकुल दवा जैसी है!!
════════════❥❥════════════
Morning Tea Shayari In Hindi
में किसी बारिश के मौसम याद आ जाऊं तो,
मेरे नाम की चाय बना कर पी लिया करना....❤️🥀
════════════❥❥════════════
काले बादल ठंडी हवा,
अदरक वाली चाय ही है मेरे मर्ज की दवा....❤️🥀
════════════❥❥════════════
भाड़ में जाए ऐसी मोहब्बत,
जिसके पास मेरे साथ चाय पीने का भी वक्त ना हो....❤️
════════════❥❥════════════
आसान है मुझे मनाना,
बस तोफे में एक कप चाय ले आना....❤️🥀
════════════❥❥════════════
Good Morning Tea Shayari In Hindi
चस्का ये चाय का मोहब्बत से भी लज़ीज़ है
इश्क़ भी फीका पड़ जाए चाय ऐसी चीज़ है.....❣️🥀
════════════❥❥════════════
मन से मिलना हो तो "Hiii" कहना,
दिल से मिलना हो तो चाय कहना....❤️
════════════❥❥════════════
सौ ख्वाब तैरते है रात भर,
तब जा कर सुबह की चाय नसीब होती है....❤️
════════════❥❥════════════
कोई ज्यादा बड़ी कीमत नहीं है मेरी यारी की,
बस एक कप चाय पिलाओ, गले लग जाओ....❤️🥀
════════════❥❥════════════
Good Morning Chai Shayari
अकेले रहना और चाय पीना एक नशा है,
और आज कल में उसी नशे में हूं....❤️🥀
════════════❥❥════════════
परेशान हो अगर किसी की कीट कीट से,
तो इश्क कर लो तुम चाय बिस्किट से....❤️🥀
════════════❥❥════════════
बहुत गम है खुलासा कौन करे,
चाय पी कर मुस्कुरा देता हूं, तमाशा कौन करे.....❤️🥀
════════════❥❥════════════
जिंदगी तो बस चाय पीने वाले की है,
मोहब्बत करने वाले तो बस जलील होते है....❤️🥀
════════════❥❥════════════
चाय पर शायरी Tea Shayari In Hindi
सुनो फलानी.....
मेरे तीन ही मसले है,
चाय शायरी और तुम❤️
════════════❥❥════════════
उसने कहा इतनी गर्मी में भी चाय पीते हो!
मैंने कहा- अब मोहब्बत भी मौसम देखकर करें क्या?🙈
════════════❥❥════════════
एक "कपटी" की संगत से बेहतर
एक कप "टी" की संगत है...😜☕
════════════❥❥════════════
आज सुबह से आँखो में एक नमी सी है
तेरे बगैर चाय में एक कमी सी है!!
════════════❥❥════════════
चाय और दोस्ती शायरी
जब मैं थक के हार जाता हूँ
#चाय की तलाश करता हूँ!
उसकी #यादों में फंस जाता हूँ
तो चाय लब के पास करता हूँ!
#इश्क उसे कितना करता हूँ
मैं देखो उसे #चाय कहता हूँ!
════════════❥❥════════════
जिनका सर हर वक़्त किताबों में झुका रहता है
उनके दिल को राहत इस चाय से मिलती है।
════════════❥❥════════════
जिंदगी कुछ इस तरह जीनी चाहिए
बात बने या बिगड़े चाय पीनी चाहिए।😍☕️
════════════❥❥════════════
चाह से नहीं चाय से बदनाम हूं,
लत सिगरेट शराब की नहीं,
नशेड़ी चाय का कहते हैं मुझे।
════════════❥❥════════════
कुल्हड़ चाय शायरी
कभी-कभी तो मन करता है
चाय से ही शादी कर लूं।
════════════❥❥════════════
जिसके नसीब में चाय आयी है
उसके नसीब में सुकून भी आएगा।
════════════❥❥════════════
जब-जब तेरी याद आती है,
तो मैं खुद को ही सजा दे देता हूं,
एक चाय और सुट्टा लगा के,
खुद की ही जान लेता हूँ।
════════════❥❥════════════
शराब पिलाने के लिए जेब में पैसे चाहिए,
और चाय पिलाने के लिए सिने में दिल।
════════════❥❥════════════
Subah Ki Chai Chayari
रात भर इंतज़ार करता हूँ,
सुबह मुलाकात होती है,
सच कहते हैं लोग चाय में अलग है बात होती है।
════════════❥❥════════════
क्या तुम्हें भी तलाश है शुकुन की?
तो आओ साथ बैठ के चाय पीते हैं।
════════════❥❥════════════
रूठें है थोड़ा लेकिन सच्चे हैं,
छोड़ दो हमे मनाना हम चाय के साथ ही अच्छे हैं।
════════════❥❥════════════
शक्कर नहीं डालेंगे, दूध में ईशक मिलाएंगे हम
जिंदगी आ बैठे पास हमारे, तुझे चाय पिलायेंगे हम..!
════════════❥❥════════════
चाय पर शायरी 2 लाइन
इश्क़ तो एक छोटा सा लफ्ज़ है,
मेरी जान तो चाय में बसती है।
════════════❥❥════════════
आपके पास दोनो है , 😍
बातें सच्ची और चाय अच्छी 😍
════════════❥❥════════════
जब हमदर्द, सरदर्द हो जाए
तो चाय से इश्क़ लाज़मी है••••
════════════❥❥════════════
एकतरफा ही सही पर सौ दफा है
चाय_इश्क है बाकी सब बेवफा है..!❣️
════════════❥❥════════════
इश्क और चाय शायरी in English
चलो जिंदगी खुलकर जीते हैं😉❤
बारिश का मौसम है आओ चाय पीते हैं
════════════❥❥════════════
सुनो पगली
शाम को ऑफिस से घर आने के बाद , चाय बनाते हुये ,
मुझसे मेरे बच्चों की शिकायत करना पसन्द करोगी..😁
════════════❥❥════════════
ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल "चाय" का है ।😊😊
════════════❥❥════════════
दिल लगा लिया
मैंने तुमसे.... चाय पीके🙈🙈😍
😍तुम्हारे संग चाय पीके😋😘
════════════❥❥════════════
चाय पर गजल
मैं चाय ☕ जैसा मिठा😘😘
पगली तू_Green_Tea_जैसी फिक्की 😏😏___!!
════════════❥❥════════════
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाए,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए।
════════════❥❥════════════
"There are many type of LOVE"
लेकिन चाय से इश्क़ की बात ही अलग है....! 😍❤️
════════════❥❥════════════
आओ ना, थोड़ा इश्क निभाते है,
दो घूंट #चाय है, इक -इक कर दोनों पी जाते हैं.... 😍
════════════❥❥════════════
चाय पर शायरी गुड मॉर्निंग
बात थोड़ी गहरी है क्योंकि,
जिंदगी चाय ☕ पे ठहरी है..!!!
════════════❥❥════════════
इश्क में ऐसा इतिहास बनाऊंगा
मेरी बाबू चाहे भूखी रह जाए
मै तो चाय नाश्ता खाना सब खाऊंगा
😝😝😝🤣🤣🤣🤪🤪🤪
════════════❥❥════════════
किसी ने हम से कहा #चाय धीमा जहर है,
हमने भी मुस्कुराते कहा हमे कहा जल्दी है ….?😉
════════════❥❥════════════
मैं ढूंढ रहा था बाहर–अंदर
नशा निकला चाय के अंदर ❤️
════════════❥❥════════════
बदनाम चाय शायरी
हमने दो बार तलब-तलब क्या कह दिया
लोगों ने चाय लाकर दे दी। 😜
════════════❥❥════════════
चाय की चुस्की के साथ तेरी हर बात लिखूंगा,
हर एक पन्ने में मेरे जज्बात लिखूंगा। 😔
════════════❥❥════════════
दिल इंसान का और कप चाय का
हमेशा बड़ा ही होना चाहिए।
════════════❥❥════════════
चाय सा इश्क़ किया था तुमसे,
सुबह शाम न मिलो तो सर दर्द सा रहता है
और मन बेचैन । 😔😒
════════════❥❥════════════
अदरक वाली चाय शायरी
इश्क़ चाय का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है, और चाय चाबी है..!
════════════❥❥════════════
याद उसकी और चाय की चुस्की,
खूबसूरत ख्याल और दिल की बस्ती। 🥰😞
════════════❥❥════════════
बाकी इश्क़ में हम बखूबी नीलाम है,
चाय से ही नाम है और चाय से ही बदनाम।
════════════❥❥════════════
वो चाय पी रहा है इस अदा के साथ..
शायद प्यार हो गया है किसी बेवफा के साथ। ❤️
════════════❥❥════════════
चाय और दोस्ती शायरी funny
मोह्बत की आड़ में हमने अपने ईमान से धोखा कर दिया उस शाम उसके लिए चाय की जगह कॉफी से समझौता कर लिया।
════════════❥❥════════════
rok do mere jnaje ko ab mujhme thodi jan aa rhi hai, aage se right le lo chai ki dukan aa rhi hai .
════════════❥❥════════════
फुर्सत ही महंगी है साहब वर्ना
सुकून तो एक कप चाय से ही मिल जाता है।
════════════❥❥════════════
तेरा इश्क़ मुझमें
कुछ इस तरह घुल चुका है
जैसे चाय में शक्कर
════════════❥❥════════════
चाय पर शायरी 2 लाइन English
काँच का कप हो या मिट्टी का कुल्हड़,
हम तो पिएंगे चाय धड़ा-धड़।
════════════❥❥════════════
मोह्बत खुद सिखाती है कहाँ किसका ठिकाना है,
किसे आँखों में रखना है किसे चाय पे बुलाना है।
════════════❥❥════════════
बड़ी आसानी से मिल गया हूं में,
मुझे कहीं चाय के कुल्हड़ की तरह तोड़ मत देना।
════════════❥❥════════════
तुम्हारे हाथों की चाय
तुम्हारे साथ बैठ के पीने को कब मिलेगी। 😍
════════════❥❥════════════
चाय पर शायरी डाउनलोड
काश कानून से ये रस्म बना दी जाए,
जो चाय न पिए उसे सजा दी जाए।
════════════❥❥════════════
महंगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती,
बस माँ तेरे हाथों की चाय का स्वाद कहीं न मिला।
════════════❥❥════════════
इश्क़ का रंग था चाय में मिला दिया,
बोल के चाय पूरा मैखना पिला दिया..!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box