ब्रेकअप शायरी 2 line hindi | breakup shayari

0

ब्रेकअप शायरी 2 line hindi | breakup shayari 

ब्रेकअप शायरी 2 line hindi | breakup shayari

ज़ख़्म खाने की कोई उम्र नहीं,

हर उम्र के अपने ज़ख़्म होते है

-------------------------------------------

कुछ तो बिखरा बिखरा सा है,

ख़्वाब,, ख़्वाहिशें,, या फिर हम।”

-------------------------------------------

2 line Breakup Shayari in Hindi

नींदें गुमशुदा....और वक़्त फरार....

तुम्हारा  इंतज़ार....और हसरतें बेशुमार...!!!

-------------------------------------------

जब कोई बात दिल पर लग जाए, 

तब किसी बात पर दिल नहीं लगता😇

-------------------------------------------

अब मैं नए रिश्ते बनानें में... समय  बहोत लेता हूँ...

पिछले लोगों नें सिर्फ़ फ़ायदा उठाया है... रिश्ते के नाम पर...!!

-------------------------------------------

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

पाया तो नहीं बहुत ज़्यादा... लेकिन...

इस जहाँ से इतनीं भी शिकायत नहीं हमें...!!

-------------------------------------------

बिना बादल भी बरसे हैं... बड़ी बात तो नहीं...

उनका बदल जाना... फ़िर हमें तड़पा क्यों रहा...!!

-------------------------------------------

काश लौट आता वो वक़्त फ़िर से...

सब साथ रहकर भी ख़ामोश बैठे हैं... ये बात चुभ रही हमें...!!

-------------------------------------------

ब्रेकअप शायरी boy

बेच दू क्या सारी परेशानियो को.... 

मौत अच्छा दाम दे रही है...

-------------------------------------------

मौत से कह दो नाराजगी ख़तम करे,

जिसके लिए जिंदा थे वो ही नहीं रहा ।

-------------------------------------------

जिस उम्र में मौत से दोस्ती होती है ,

असली जिंदगी तो तब शुरू होती हैं।

-------------------------------------------

मौत से पहले भी एक मौत होती है

अपनी मोहब्बत से बिछड़ने पर

-------------------------------------------

ब्रेकअप शायरी 2 line english

ज़िंदगी का गरुर टूट जाएगा

जिस दिन मौत का खयाल आएगा

-------------------------------------------

जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में किसी का साथ

जो खुद चल कर आए उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है

-------------------------------------------

मौत से तो दुनिया मरती है दोस्तों, 

आशिक तो दूरियां बढ़ने से ही मर जाते है,,,,,,💔

-------------------------------------------

भगवान से मैं रोज दो ही wish मांगती हूँ..

एक तु दूसरी मेरी मौत..

भगवान मेरी एक भी wish पूरी नही करता!

-------------------------------------------

ब्रेकअप शायरी 2 line girl

"मौत" से तो दुनिया मरती है पगले...!!!

हम तो आशिक हैं तेरी  बेबफाई से ही मरेंगे...

-------------------------------------------

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,

पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,

खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,

शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

-------------------------------------------

मौत से ताल्लुक जोड़ने का मन कर रहा है,

जिंदगी और अब हमें रास नही आ रही है!💔

-------------------------------------------

Breakup Shayari 2 line

😣मौत का भी इंतजार है और उसका भी😔

😭जो पहले आएगी उसी के हो जाएंगे💔💔💔

-------------------------------------------

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,

हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता।

-------------------------------------------

बेहद हंसने वाला शख्स था में 

अब दुआओं मे मौत मांगा करता हूं

-------------------------------------------

Heart touching breakup shayari in english

सफर था आखिरी उसे खबर न थी ,

मौत सामने थी और वो मुस्करा रहीं थीं ।

-------------------------------------------

एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर,,,

यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने की,,,

-------------------------------------------

Breakup shayari in two lines in English

बहुत ज़रूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन,

क्योंकि यही वो समय है, जहाँ हमारी मुलाकात 'हमसे' होती है।

-------------------------------------------

लड़ने को तो सारे शहर भर से लड़ लेते हम उसके लिए, 

पर फिर ख्याल आया क्या ठीक होगा लड़ना उस बेवफ़ा के लिए 

-------------------------------------------

ब्रेकअप शायरी Girl

मंजूर है हमें... उनका नज़रअंदाज़ भी करना...

बस वो दिखते रहें शहर में... हम जिंदा रहेंगे...!!

-------------------------------------------

सिर्फ मिले थे तुम!

काश..... मिल भी गए होते..💔

-------------------------------------------

sad shayari😭 life 2 line

कोई घूंघट कोई मुखौट कोई नकाब में है..

सच कहूं तो यहाँ कांटा हर गुलाब में है..!

-------------------------------------------

बहुत देर से हम हाथ में तेरी तस्वीर लिए बस यही सोच रहे हैं....
क्या तुम वही हो जिसे हम अपना समझने लगे थे....

-------------------------------------------

कुछ समझ नहीं आता वो क्या चाहती है..!

क्यूँ यादों में आकर मुझे अब भी आजमाती है..
Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !