26 january शायरी 2023 | गणतंत्र दिवस shayari | 26 january 2023 photo
Some like Sunday,
Some like Monday,
But I like One Day
And that is Republic Day.
– Vande Mataram.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Freedom in our mind,
Strength in our words,
Pureness in our blood,
Pride in our souls,
Zeal in our hearts,
Let’s salute our India
on Republic Day.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023
May we always have freedom
to choose, freedom to live and
freedom to dream…
Happy Republic Day..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Our life is full of colors.
I hope this 26th January will
add more colors to your life.
Happy Republic day..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
This is the country of colours and faith
in spirituals. Lets this Republic day
reminds us for the work and Life given
by our leaders to safe and happy life.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान
भारत का गौरव, भारत की पहचान
हैप्पी रिपब्लिक डे 2023
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कांटों में भी फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाएं,
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।
73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भारत को सलाम! जहां प्रत्येक कली अपने असली रंगों में खिलती है जहां प्रत्येक दिन एकता सद्भाव और संश्लेषण का उत्सव होता है।” गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
फिर तुझ पर मरेगा हर कोई।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नहीं जीता हूं मैं किसी सनम के लिए,
या नहीं मरता हूं मैं किसी बेवफा के लिए,
मैं तो जीता हूं बस अपने वतन के लिए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,मैं
हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Naa sarkar meri hai na rob mera hai
na bada sa naam mera hai mujhe to
ek choti si baat ka garw hai mein
Hindustan ka hun aur Hindustan
Mera hai
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस फोटो फ्रेम
आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
यूं तो प्यार जमाने भर में कई आशिक करते फिरते हैं,
लेकिन दोस्तों .….
वतन से सच्चा कोई सनम नहीं होता
प्यार करना ही है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिंदुस्तानी होने पर मुझे है गर्व,
मिलकर मनाएंगे हम लोकतंत्र का यह पर्व,
देश के हर दुश्मन को मिलकर हम हराएंगे,
सलामी देकर तिरंगे को हम घर घर तिरंगा लहराएंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस पर शुभकामना संदेश लेखन
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चलो फिर से खुद को जगाते है
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
याद करें उन शूरवीरों की कुर्बानी,
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते है,
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते है!!
भलाई ये कि आज़ादी से उल्फ़त तुम भी रखते हो,
बुराई ये कि आज़ादी से उल्फ़त हम भी रखते है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा
दिल और जां कुर्बान है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Me mulk ki hifajat karunga
ye mulk meri jaan hai iski
raksh ke liye mera dil aur jaan
kurban hai..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस फोटो डाउनलोड
ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,मैं
हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Naa sarkar meri hai na rob mera hai
na bada sa naam mera hai mujhe to
ek choti si baat ka garw hai mein
Hindustan ka hun aur Hindustan
Mera hai
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भारत की पहचान तुम ही से है
जम्मू की जान तुम ही से है
दिल्ली का दिल तुम ही से है
और भारत का नाम ए हिंदुस्तानियों तुम ही से है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना सरकार मेरी है , ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है।
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम अपने देश की आजादी को
हरगिज कभी मिटाने नहीं देंगे,
हम सर कटा सकते हैं
लेकिन दुश्मन के सामने
कभी सर झुका सकते नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए, दे तुझको हम सब सम्मान!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क़ भी लिखना चाहूँ तो भी, इंकलाब लिख जाता है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर
आया है,गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Is din ke liye veeron ne apna khun
bahaya ha jhum utho deshwahiyon
gantantra diwas fir aaya hai.
gantantra diwas ki shubhkamnaye..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आज झुककर उनको सलाम करो
जिनकी वजह से
हमें यह आज़ादी नसीब हुई।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Http 26 जनवरी पर शायरी
और याद करो उन देशभक्त शूरवीरों की कुर्बानी
जिनकी कुर्बानी से आज हम आजाद है और गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी पर शानदार भाषण 2023
आज गर्व से सलाम है बहादुर देश भक्तों को
जिनके कारण यह दिन आया है।
वो भी कितनी खुश नसीब है
जिनकी ममता की कुर्बानी देश की काम आई है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी पर शायरी 2023
ना जिंदा है किसी धर्म के नाम पर
दोस्तों इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है हम जीते और मरते हैं
सिर्फ वतन के नाम पर
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
1618 भाषाएं,
6400 जाती जातियां,
6 धर्म
29मुख्य त्योहार
और
1 देश
गर्व से कहो हम भारतीय हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी के डायलॉग शायरी
आज चैन की नींद दी
हमें देश भक्तों की कुर्बानी ने,
लेकिन देश के नौजवान अंधे हो गए
अपनी जोश भरी जवानी में,
वो क्या जाने इस आजादी की कीमत
जिसने कभी दर्द नहीं सहा गुलामी में।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी 2021
चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन शायरी
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मंच संचालन के लिए देशभक्ति शायरी
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी पर शायरी 2022
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा अगर
मिले मौका देश के काम आने का तो बिना
कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
26 जनवरी पर शायरी फोटो
मेरे वतन की मिट्टी बस्ती है मेरे दिल में,
इस मिट्टी पर मेरा सब कुछ कुर्बान।
कह रही है मेरे खून की हर एक बूंद,
मेरा भारत देश महान।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कोई अपने प्यार में,
कोई अपनी नफरत में,
कोई अपनी मस्ती में,
तो कोई अपनी हस्ती में डूबा है।
लेकिन हम भारतवासी फिदा हैं
अपने वतन पर
हमको हमारा भारत देश प्यारा है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पानी मांगोगे तो खीर देंगे
लेकिन अगर हिंदुस्तान मांगोगे तो चीर देंगे।
सबको आजादी के दिन की बहुत-बहुत बधाई।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box