प्यार भरी शायरी जो दिल को छू जाए | pyar bhari shayri jo dil ko chhu jaye

0

प्यार भरी शायरी जो दिल को छू जाए | pyar bhari shayri jo dil ko chhu jaye   

प्यार भरी शायरी जो दिल को छू जाए | pyar bhari shayri jo dil ko chhu jaye

एक तरफ़ दुनिया का ग़म सारा

उनको हंसते हुए देखना एक तरफ़...!!

--------------------------------------

सुकून की बस 2 ही सूरत है

एक तु और दूसरी तेरी आवाज़...!!

--------------------------------------

दिल को छू जाने वाली शायरी फेसबुक

तुम जो इतनी चटपटी बातें करती हो...

MDH वाले दादा की पोती हो क्या...!!

--------------------------------------

दुनिया मायने नहीं रखती...

जब दो दिल एक दुसरे के लिए वफादार हो...!!

--------------------------------------

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

एक पंखा ही मुझसे तन्हाई में रात भर बात किया करता था

कमबखत मौसम की दस्तक ने उसकी भी जुबां छीन ली😳

--------------------------------------

बात वफ़ा की है ।

फिर चाहे दोस्ती हो या प्यार

--------------------------------------

दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाए

वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,

कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,

जो मुझे तुझसे जुदा करती है,

हाथ की उस लकीर से डर लगता है।

--------------------------------------

तेरे चेहरे को जो मिल जाए हमारी आंखें

फिर ना तुझे हम ग़ैर दिखाई देंगे...!!

--------------------------------------

2 लाइन दिल को छू जाने वाली शायरी

सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था

तो हमें पहले बताते... हम इश्क नहीं, तैयारी करते...!!

--------------------------------------

आलू के पराठे की तरह चाहता हूं तुम्हें...

और तुम हो की...

मुझे करेले की सब्ज़ी के जैसे इग्नोर करती हो...!!

--------------------------------------

दर्द भरी शायरी जो दिल को छू जाए

Math के सवालों सी उलझी हुई जिंदगी में.....

History सी गहरी मोहब्बत है तुमसे...!!

--------------------------------------

कभी गौर से देख मेरा देखना...

मैं सिर्फ तुम्हीं को देखता हूं...!!

--------------------------------------

दिल को छू जाने वाली शायरी वॉलपेपर

कभी दिल माने तो करना मुलाकात हमारे साथ...

सस्ती चाय के साथ महंगी यादें पिलाएंगे...!!

--------------------------------------

तुम्हारे आनलाइन आने पर वो हरी बत्ती का जलना..

मुझे चांद से भी ज्यादा रोशनी देता है...!!

--------------------------------------

दिल से चाहने वाली शायरी Boy

चलो अपने सारे जज़्बात मैं तुम्हारे सामने कहता हूं...

काश तुम भी मुझे ऐसे चाहो जैसे मैं तुम्हें चाहता हूं...!!

--------------------------------------

कैसे बताएं, कैसे जताएं हम उनसे कितना प्यार करते हैं... 

पर ना जानें हमें वो क्यूं नज़र अंदाज़ करते हैं...!!

--------------------------------------

दिल को छू जाने वाली शायरी डाउनलोड

वो हसके एक दो बात क्या कर लिए,

वो नासमझ उसको इश्क समझ बैठा,

अपनी इस नासमझी पर उसने उसे ही कोसा ,

और सच्ची मोहब्ब्त पर सवाल कर, कर बैठा।।

--------------------------------------

दिल से दिल की बातों का इकरार हो जाए

काश तुझे भी मुझसे बेपनाह प्यार हो जाए...!!

--------------------------------------

दिल को छूने वाली बातें Status

अंजाने से एक सफ़र में हो जाए मुलाकात कोई

मेरे दिल से तेरे दिल तक हो जाए एक बात कोई

बाहों में बाहें होगी मिल जाए ऐसी रात कोई

--------------------------------------

ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन, 

मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं...

मेरी खूबी पे रहते हैं यहां अहले ज़बान ख़ामोश, 

मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं...!!

--------------------------------------

दिल को छू जाने वाली बातें

गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है

गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो...!!

--------------------------------------

मन वो सफ़ेद कपड़ा है

जिसे जिस रंग में डुबो दोगे

उस पर वही रंग चढ़ जाएगा...!!

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !