हिंदी शायरी लव bewafa | Hindi shayri love

0

हिंदी शायरी लव bewafa | Hindi shayri love 

हिंदी शायरी लव bewafa | Hindi shayri

हिसाब भरी ज़िन्दगी को बेहिसाब जिया जाए....
महीना मोहब्बत का है थोड़ा सा तो इश्क़ किया जाए...
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
तुम्हें मांगा है कितना.... कभी ये मत पूछना..
कभी आना मेरे शहर में,मंदिर के धागे अपने आप बता देंगे..
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
मैं सुलझा सा लड़का परेशान सा हूं,
मैं शायर तेरे इश्क का बिमार सा हूं।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

Ishq, Dhokha Aur Bewafai

उसके जाने के बाद भी उसे अपना मानता हूँ,,, ¡¡
किस हाल से गुजर रहा हूँ यह सिर्फ मैं जनता हूँ... !!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
तुम किसी की नहीं हो सकती,
मैंने तुम्हे अपना बना के देख लिया...
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
मौसम सर्द ही सही पर .....
तेरे ख्याल से हम आज भी पिघल जाते हैं.....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

Bewafa Shayari

हक़ीक़त को तलाश करना पड़ता है...
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है...
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
तुम्हारा एक पल साथ खरीदने के लिए...
थोड़ी-थोड़ी ज़िन्दगी रोज़ बेचते हैं हम.....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
कोरे कागज थे और कुछ बिखरे हुए लफ्ज़,
जिक्र तेरा आया और सारे कागज गुलाबी हो गये ।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

Laga Diya ilzaam-e-Bewafai

तुम महक बन के मिल जाओ इन हवाओ में कहीं,
हम सांस लेकर दिल में उतार लेंगे तुमको।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
कैद खाने है बिन सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे है तुम्हारी आंखों के।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
इश्क़ में नामकरण का मजा ही अलग है,
वो जिस नाम से भी बुलाये, अच्छा लगता है..!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

अल्फाज़ तो जमाने के लिए है साहिबा,
तुम आना तुम्हे धड़कने सुनानी है....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
जहाँ हो नही तुम,
वहाँ सुकून भी कहाँ है....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
लम्हा-लम्हा रोज संवरने वाली तू,
लम्हा-लम्हा रोज बिखरने वाला मैं ।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

बेवफा शायरी दो लाइन

फिर उसी राह लौट जाने को दिल चाहता है,
जहां तू हो,मैं हूँ और मोहब्बत हो महज़....!!!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
वो इस अंदाज से मुझसे मुहब्बत चाहता है, 
मेरे ख़्वाब में भी अपनी हुकूमत चाहता है...!!!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
इकरार नामा मुहब्बत का लिए घूमते हैं,
बस इक तेरे दस्तखत मिल जाते तो अच्छा था.....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

सोने लगा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर..
दुआ करना कोई जगा ना दे तेरे दीदार से पहले....!!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
न किसी चीज़ की उम्मीद है तुमसे,
न कोई वादा करना तुम,
जब भी बुरे दिनों से गुजरू,
हो सके तोह इश्क़ थोड़ा ज्यादा करना तुम।।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
मेरी किताब के हर पन्ने में तुम हो,
मेरा,मेरे बनने में तुम हो।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी

बहुत महँगी पड़ती है वो मोहब्बत.. 
जहाँ खुद को सस्ता कर दिया जाए..!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो जाये,
वहां खुद को समझा लेना बेहतर होता है।।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
हाँ मुझे मोहब्बत करनी ही नहीं आती,
जा किसी और की, होने की इजाज़त है तुझे.!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
खतरनाक बेवफाई शायरी

अगर धोखेबाज होता तो भीड़ होती,
वफादार हूँ इसलिए अकेला हूँ।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
दर्द कम नही हुआ है मेरा,
बस सहने की आदत हो गई हैं ।।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
मैं शब्दों से पहचान लेता हूँ,
चेहरा देखने की जहमत नहीं करता।।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

मेरी मेहबूब बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहब्बत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे शक नहीं। 
तुम्हे कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं।। 
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

दिल परेशान रहता है उसके लिए,
हम कुछ नही है जिनके लिए
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
मुझ से खुशनसीब हैं मेरे लिखे हुए ये लफ्ज़,
जिनको कुछ देर तक पढेगी, निगाह तेरी
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

दोस्ती बेवफाई शायरी

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो क्योंकि
आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है....
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता,
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

बेवफाई शायरी इमेज

मन की बात कह देने से फ़ैसले हो जाते है,
और मन में रख लेने से फासले हो जाते है !!
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...!! 
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम..।
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••

love shayari, bewafa shayari

जो लिया ही नही कभी उस क़र्ज़ में हूँ मैं
तुझे क्या पता किस दर्द में हूँ में..
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
सांवले रंग पर मत जाये गालिब ,
मैंने दूध से ज्यादा चाय केे दीवाने देखें हैं...
•••┈┈•••┈┈•★💙★•┈┈•••┈┈•••
कई परहेज़ होते है इश्क़ में,
ये कोई आम बीमारी नहीं है..
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !