शायरी bewafa लव | love shayri

0

शायरी bewafa लव | love shayri 

शायरी bewafa लव | love shayri

रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए

क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।

=============================

बेवफा शायरी इन हिंदी 2022

दे इजाजत कि रूह बनके, तेरे जिस्म मे ढल जाऊँ,

दे इजाजत कि तेरे सीने में, दिल बन के धड़क जाऊँ,

तेरी सांस महके मेरे "इश्क" के इत्र से,

मै मैं ना रहूँ मुझ में यूँ तुझ में समा जाऊँ।

=============================

कहो तो एक ख्वाब मुक्कमल कर दूं, 

तेरे नाम अपना हर एक पल कर दूं,

मुझमे डूब कर तुम कभी निकल ही न पाओ,

कहो तो अपने आप को दलदल कर दूं।

=============================

बेवफा शायरी दो लाइन

तुम हिंदी का दोहा, मैं गणित का सवाल,

मेरे हल एक है तेरे अर्थ हजार.... 🙌

=============================

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल....!!

अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.. ...!!

=============================

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

दिलों मेरे वही बसते हैं जिनका का मन साफ़ हो, 

क्यूंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है, 

जिसे धागे में कोई गाठ न हो...

=============================

स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो

स्पर्श वो जिसने आत्मा को गले लगाया हो...!!

=============================

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,

हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

=============================

अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,

तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀

=============================

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

मौसम बदल गया ज़माने बदल गए,

लम्हों मे लोग बरसों पुराने बदल गए,

दिनभर रहे जो मेरी मुहब्बत की छाओं मे,

वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए।

=============================

ख्वाइश,,,,,, 

वक्त कभी ना कभी उनके पास भी ले जाएगा. 
    
जिनके साथ हम चाय पीने की ख्वाइश लिए बैठें है☕

=============================

लड़का बेवफा शायरी

सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल

क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा

=============================

इज़्ज़त करने पर आऊं तो मुझ सा बाअदब कोई नही,

किसी बात पर डट जाऊं,,, तो बगावत मशहूर है मेरी...

=============================

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

उसे बताना था तेरे बगैर भी खुश हूँ

उसे दिखाना पड़ा एक दिन संवर के मुझे☺️😁

=============================

लोगों को शोर में नींद नहीं आती,

मुझे एक इंसान की खामोशी सोने नहीं देती...

=============================

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

कितना सुकूँन है तुझे चाहने में,

और तुझसे 'कुछ ना 'चाहने में.....

=============================

एक आवाज़ कि जो मुझको बचा लेती है

ज़िन्दगी आख़री लम्हों में मना लेती है

जिस पे मरती हो उसे मुड़ के नही देखती वो

और जिसे मारना हो यार बना लेती है 

=============================

बेवफा स्टेटस शायरी

"शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, 

पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!" 

=============================

अगर आप किसी चीज के सपने देख सकते है, 

तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

=============================

जबरदस्त बेवफाई शायरी

उसको सजने की संवरने की ज़रूरत​ ​ही नहीं​​,​

​उस पे सजती है हया भी किसी जेवर ​की तरह।

=============================

मुझे कभी लिखना नहीं आया मैंने बस तुम्हें उकेरा है,

इश्क़ के जज़्बातों से,प्रेम के पन्नों पर,मोहब्बत की क़लम से...
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !