brother शायरी | shayari

0

brother शायरी | shayari 

brother शायरी | shayari

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर शायरी 2 लाइन

बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई,
घर के आँगन मे दीवार ना कर.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर शायरी हिंदी में

दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

मान लिया तुम रानी से कम नही, 
परन्तु उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह हम नही

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर शायरी Attitude

संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो गगये हो,
लेकिन फिर भी, तुम मेरे लिए एक छोटे भाई ही है.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

छोटे भाई पर शायरी

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने वाला भाई,
बिना नसीब नही मिलता। हैप्पी बर्थडे भाई.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

 तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

बड़े भाई पर शायरी

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है,
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे,
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को,
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से,
प्यारा है.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर शायरी in English

माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं.,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई की याद में शायरी Miss You

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई के लिए दुआ शायरी in Hindi

पिता के बाद जिसने घर की
सारी जिम्मेदारी निभाई है,
मजबूत हौसलों से भरा है जो
कोई और नहीं वो मेरा भाई है।

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

छोटे भाई पर शायरी English

भाई भाई का रिश्ता काश होता है,
अक्सर यह दिल के बहुत पास होता है,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो,
जब भाई भाई लड़ते हैं तो कुल का नाश होता है,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाऔ,
भाई दूज का त्योहार है भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर अनमोल वचन

यूं तो कई दोस्त मिल जाएंगे जमाने में,
 लेकिन हाथ 🧑‍🤝‍🧑पकड़ कर चलने वाला भाई है,
 मेरे जैसे नसीब वालों को ही मिलता है,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

लिखा 📝है जो तकदीर ने वह मिटा देंगे ,
भाई का साथ तो हो नयी तकदीर बना देंगे,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

कुछ शब्द भाई के लिए

टूटते तारे⭐ सा होता है भाई,
 कभी भी कुछ भी मांग लो मिल जाता है,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

खुश नसीब है वह बहन जिसके सर पर 
भाई का हाथ होता है ,चाहे कुछ भी हालात 
हो यह रिश्ता हमेशा साथ होता है,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

भाई पर शायरी Attitude English

बहन भाई की लड़ाई🤼 में तब तक मजा
 नहीं आता,जब तक बहन अपने उधार
 दिए हुए पैसे वापस ना मांगले,

━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

कैसे भूल जाऊं मैं अपने भाई को,
बांधी📿 राखी हर साल जिस की कलाई को राखी,
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !