Bewafa शायरी लव | shayari love

0

Bewafa शायरी लव | shayari love 

Bewafa शायरी लव | shayari love

मैं चाहूँ तो भी शायद ना लिख पाऊँ उन लफ्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर तुम जान जाओ मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे।
=============================

🌹कोई कहता है प्यार नशा😝 बन जाता है,
कोई कहता है 🌷प्यार सज़ा बन जाता है ,
प्यार कभी सच्चे❤️ दिल से करके देखो ,
वही प्यार जीने की वज़ह 😒बन जाता है,
=============================

लड़का बेवफा शायरी

तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा ।😒😒
=============================

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह
=============================

अब दूरियाँ बना ही रहे हो तो बरक़रार भी रखना,
हम क़रीब नहीं आएंगे हम पर एतबार भी रखना !🙈🙈
=============================

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

जो तेरे दिल पे हमेशा वार किया करता है
ए दिल तू उससे ही क्यूं प्यार किया करता है... 🙄🙄🤔
=============================

दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता😒,
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता ,
जो bn जाता है एक बार अपना फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता😒 ❤️❤️
=============================

इश्क़ न होने के दो ही तरीके थे....❤️❤️
या दिल ना होता, या तुम ना होते 😢😢
=============================

बेदर्द हो जाऊँगा मैं ,
कुछ पल में मर जाऊँगा मैं ,
तुम्हें खबर भी ना लगे मेरे मौत का ,
इंतजाम कुछ ऐसा कर जाऊँगा मैं।😞
=============================

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

Khush he tu hume yaad na karke😒
Has rahi he tu humse baat na karke👏
Ye hasi tere hoto se kabhi na jaye.😘
Khuda kare tu meri maut pe bi muskuraye💞
=============================

नज़रें ना चुराओ यूँ हमसे, सुबह होने में वक़्त काफी है ।
आँखों को पढ़ लेने दो, उनमें राज़ अभी भी बाकी हैं
=============================

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
=============================

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
=============================

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

Ek dhokha bhi jaruri tha 💔
Dil apni aoukat bhul raha tha😒
=============================

हम शायद मिलने के लिए ही मिले थे
साथ रहने के लिए नहीं।।।।।।
=============================

सादगी मशहूर है हमारी, खुशमिजाजी भी कमाल है।
हम शरारती भी इंतेहा के है, तनहा भी बेमिसाल है।।😢
=============================

"इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना !
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !!"
=============================

जबरदस्त बेवफाई शायरी

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में कभी न तन्हा करे,
रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।
=============================

काश तुम मेरे होते !
सांस थम जाती मेरी 
अगर ये अल्फाज़ तेरे होते !!"
=============================

तेरी बेवफाई शायरी

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद 
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद 
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था 
मेरे ख्वाब मुझपे रो गए शायद
=============================

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है !
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती !!"
=============================

बेवफा शायरी फेसबुक

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है 
तुम तो ये बताओ कि आज 'तन्हा' कौन है !!
=============================

कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो.....
क्या पता आज हम तरस रहे हैं...कल तुम ढुढते फिरो...😢
=============================

शादी बेवफा शायरी

मेरी निगाहों में बहने वाले ये आवारा से अश्क
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह।
=============================

सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो, 
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकती !"
=============================

बेवफा शायरी दो लाइन

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
=============================

रात देर तक तेरी दहलीज़ पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता।
=============================

उसकी यादों का जाम मुझ पर इस कदर हावी हैं कि,
साँसें कर भी जाये बगावत, नशा हैं कि उतरता ही नही।😏

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !