शायरी kamyabi | Shayari | कामयाबी हासिल करने वाली शायरी

0

शायरी kamyabi | Shayari | कामयाबी हासिल करने वाली शायरी

शायरी kamyabi | Shayari | कामयाबी हासिल करने वाली शायरी

हमें हार नहीं माननी चाहिए और
हमें समस्याओं को खुद को
हराने नहीं देना चाहिए।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

रात भी अच्छी होगी, 
मंजर भी अच्छा होगा, 
आगे बढ़ने की हिम्मत तो 
कर सब कुछ अच्छा होगा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

ये दुनिया, जैसा हमने इसे बनाया है,
हमारी सोच का परिणाम है,
इसे बिना हमारी सोच बदले
नहीं बदला जा सकता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

मेरे लिए जीवन लगातार भूखे रहना है,
जीवन का मतलब बस मौजूद होना,
जिंदा रहना नहीं है, बल्कि आगे बढ़ना,
ऊपर उठना, हासिल करना, जीतना है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

कुछ बड़ा करने का सपना 
देख ही लिया तो असफलता
से क्या डरना असफलता तो 
Success की पहली सीढ़ी है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है
वह ज्ञानी नहीं कहलाता बल्कि जो
व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय
है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

घमंड के लिए नहीं बल्कि 
आत्मसम्मान के लिए कभी-कभी
ज़िंदगी में कुछ लोगों का साथ
छोड़ना पड़ता है.!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

जिन्दगी की हर ठोकर ने 
एक ही सबक सिखाया है 
रास्ता कैसा भी हो सिर्फ़ अपने 
पैरो पर भरोसा रखो.!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

गलतियां करने से मत डरो, 
प्रयास करते रहो क्योंकि एक
बार में कोई परफेक्ट नहीं होता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

किसी भी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को
देखकर उसके भविष्य का मज़ाक मत उड़ाओ 
क्योंकि समय में इतनी ताकत है कि वो भी 
एक कोयले को हीरे में बदल देती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी 
कभी टहनी टूटने से नहीं डरता क्
योंकि उसे विश्वास टहनी पर नहीं 
अपने पंखों पर होता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

अगर मेरे पास किसी समस्या को हल
करने के लिए 1 घंटा हो तो मैं 55 मिनट 
समस्या के बारे में सोचने और अंतिम
5 मिनट उसका हल सोचने में लगाऊंगा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

जब तक तकलीफ न हो न 
जिन्दगी में कोई बड़ा नहीं बनाता है...
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

मुझे कहा था किसी ने एक बार 
आपको थोड़ा चलाक होना चाहिए था....
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

अगर जिंदगी में सफल होना है ना
तो आप अपने लक्ष्य से प्यार करो
उसी के साथ दिन उसी के साथ रात
उसी के साथ हर पल बिताओ......!! 
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

उठो जागो तब तक ना रुको 
जब तक लक्ष्य ना पा जाओ.... 
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

जिंदगी एक जंग है...... 
कभी खुशी कभी गम है...!! 
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

अपनी तुलना कभी किसी के साथ मत करना 
जो तुम कर सकते हो वो दुनिया का 
कोई आम इंसान नहीं कर सकता..!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है l
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है l
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━

दिल टूट जाता है यार
जब आप अपना Best effort दो
और last में ruslt न आए....🖤


Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !