bf hindi shayari photo | बीएफ हिंदी शायरी फोटो
ज़रा भी नहीं देखेंगे किसी और को,
तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम..!!
--------------------------------------
तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम..!!
--------------------------------------
मैं तेरी सांस हो जाऊं तू मेरा अल्फाज कब होगा,
सोचता मैं रहता हूँ हर पल तू मेरे पास कब होगा..!!
मेरे होंठो पर आयी इस मुस्कान को देखने वाले,
मेरे आँखों के आंसू का तुझे एहसास कब होगा..!!
--------------------------------------
Bf Hindi Shayari Photo
कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।
मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
--------------------------------------
क्या ख़बर कौन था वो, और मेरा क्या लगता था,
जिससे मिलकर मुझे,हर शख़्स बुरा लगता था।
--------------------------------------
जिससे मिलकर मुझे,हर शख़्स बुरा लगता था।
--------------------------------------
Bf Hindi mein Shayari wallpaper hd 2023
तलब लगी है तुम्हारे साथ चाय पीने की !तुम चाय को देखना हम तुम्हें देखेंगे ।
--------------------------------------
दूरियों का ग़म नहीं अगर, फ़ासले दिल में न हो...!
नज़दीकियां बेकार है अगर, जगह दिल में ना हो..!!
--------------------------------------
Hindi bf Shayari Wallpaper download
निगाहों से तुम्हारे दिल को एक पैगाम लिख दूँ,मोहब्बत वफा का खुशनुमा अंज़ाम लिख दूँ,
मेरे लबो पर तुम गज़ल बनके चले आओ,
सातों जनम दिल की धड़कन तेरे नाम लिख दूँ।
--------------------------------------
पढ़ तो लिए हैं मगर अब कैसे फेंक दूँ,
खुशबू तुम्हारे हाथों की इन कागज़ों में जो है।
--------------------------------------
Gf bf Shayari in Hindi
जब लबों पर जगह नहीं मिलती,
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं।
--------------------------------------
लफ़्ज़ आँखों में रहने लगते हैं।
--------------------------------------
जाने यूं कैसे बयां करे हम इश्क ये नाजूकी कमबख्त,
ये फुर्सति मसले हैं यूं कतरा कतरा ही महकेंगे साहब...
--------------------------------------
Gf bf Love Shayari Images Download
वैसे इरादे क्या है तुम्हारे,सपने खुद के दिखाती हो,बस सपनों में ही आने से कतराती हो..!
--------------------------------------
चाहत इतनी कि तुम्हारी चाहत में मैं रहूँ,
जिद्द इतनी कि उसमें सिर्फ मैं रहूँ…!
--------------------------------------
Gf bf wallpaper Shayari
तेरे सिवा ज़माना पढ़ता है मुझे,इक तेरे सिवा मैं किसी और को लिखता ही नहीं हूँ..!
--------------------------------------
मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ।।
--------------------------------------
Bf Hindi Quotes
खुशनुमा हो जाता है मेरा इश्क तुझे याद करने से,महकता रहता है प्रेम मेरा तेरी फरियाद करने से।
--------------------------------------
ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं,वो बे-शुमार मुझमें है...
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है..
--------------------------------------
Hindi bf Shayari Hindi mein zaroor
दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,हम ने उस शख्स को दिलदार बाना रखा है।💔
--------------------------------------
बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,
बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!
--------------------------------------
Hindi bf Shayari 2
जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना....जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना....
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से....
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना....❤️
--------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
--------------------------------------
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
--------------------------------------
Hindi bf Shayari 2 line love
जो लोग दिल मे उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,
और जो लोग दिल से उतर गए हैं उनसे संभल कर रहिए।
--------------------------------------
और जो लोग दिल से उतर गए हैं उनसे संभल कर रहिए।
--------------------------------------
मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,
मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
--------------------------------------
क्यों मान लूं मैं "खुद" को तुमसे वंचित,
कि साथ रहना ही तो "पाना" नहीं होता।
--------------------------------------
Bf shayari in English
तेरे चेहरे से हटे आँखे तो दुनियां देखूं,सामने तू है, तुझे देख के अब क्या देखूं,
रात ख्वाबों में तेरी, दिन तेरे खयालों में,
हर लम्हे सिर्फ तू है, तुझसे अलग क्या देखूं!
--------------------------------------
इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,
कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box