family shayari | परिवार के लिए शायरी

family shayari | परिवार के लिए शायरी 

family shayari | परिवार के लिए शायरी

जो तुम्हे प्यार दे, जो तुम्हारे बुरे समय में साथ दे
गलती करने पर भी माफ़ कर दे, वो है फैमिली
******************************************

खुशनसीब हैं वो लोग जिन्हें वक़्त मिलता है
अपने परिवार के साथ खाना खाने को
******************************************

मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से,
न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा..!!
******************************************

जिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा बेसहारा महसूस करता हूँ,
उस वक्त हमेशा अपने भाई का साथ पा लेता हूँ..!!
******************************************

जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी,
और जो दिन बिन परिवार के बीते वो उम्र है..!!
******************************************

जो शख्स अपने माता पिता का दिल दुखाकर कामियाबी की तरफ बढ़ता है,
वह शक्श कभी भी अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाता है..!!
******************************************

जब कोई शक्श किसी तकलीफ से गुजर रहा होता है,
तब उसके परिवार के अलावा उसका कोई भी साथ नहीं देता है..!!
******************************************

जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
******************************************

घर के बहार दिमाग का इस्तमाल करे,
क्योकि ये दुनिया एक बाजार है,
पर घर में दिल का इस्तमाल करे,
क्योकि वहाँ एक परिवार है..!!
******************************************

मांग लेना खुदा से बस ये दुआ,
कि हर जन्म मुझको यही परिवार मिले,
यही माँ की ममता और यही पिता की छाँव मिले..!!
******************************************

तोहफे में मिला प्यार सिर्फ माता पिता का होता है 
बाकि का प्यार आपको कमाना होता है
******************************************

ज़िन्दगी में फैमिली बहुत ज़रूरी होती है
इंसान कितनी ही दौलत क्यों ना कमा ले
लेकिन बिना फैमिली के उससे ज्यादा
गरीब इंसान कोई और नहीं हो सकता
******************************************

हमारा परिवार हमें मार्गदर्शन देने वाले एक कम्पास हैं
परिवार हमे ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा देता है
और  जब हम कभी लड़खड़ाते हैं तो हमे सहारा देता है
******************************************

माता-पिता के बिना घर कैसा होता है
अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अँगूठे के बिना
सिर्फ अंगुलियों से काम करके देख लो
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी
******************************************

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है..!!
******************************************

जिस परिवार ने मुझे आज इतना लायक बनाया हैं,
मैं उसे आज धन्यवाद कहना चाहता हूँ,
मैं अपने परिवार का कर्ज तो नहीं चूका सकता,
लेकिन उन्हें दुनिया की हर खुशियां देना चाहता हूँ..!!
******************************************

जीवन को अच्छे से जीने का तरीक़ा आपको किसी पाठशाला में नहीं,
बल्कि एक परिवार के अच्छे माहौल से मिलता हैं
असल में,रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते है
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं
******************************************

ना किसी का साथ चाहिए,
और ना ही किसी की पहचान चाहिए,
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस हमें परिवार का प्यार चाहिए..!!
******************************************

जिस परिवार में शांति और एकता का भाव होता है,
उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है..!!
******************************************

जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं,
वह जीवन में कभी भी परिवार  का सुख नहीं पा सकते हैं
******************************************

जो पारिवारिक रिश्तों के मोल को समझ लेता हैं
वो उन्हें तोड़ने से पहले बार-बार सोचता है
मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत
सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है
******************************************

जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है
वह रक्त का नहीं है
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान
और खुशी का होता है
******************************************

यद मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता होगा
इसलिए तो मतलब निकल जाने पर रिश्ते हलके हो जाते है
******************************************

आप स्वयं परिवार का चयन नहीं करते हैं
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ एक उपहार होता है
******************************************

माता-पिता तो आपकी हर खुवाईश को पूरा करते हैं क्या आपने कभी उनकी किसी खुवाईश को पूरा करना का सोचा हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ