बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend 2 line | shayari hindi

0

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend 2 line | shayari hindi

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend 2 line | shayari hindi

कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !!

-------------------------------------------

फिर एक बार लुटाना हैं कारवां दिल का ,
हमनें 'खुद' को तेरी रह गुज़र में रखा है..!!

-------------------------------------------

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

दोस्ती हो या इश्क़,
दोनों हीं कुर्बानी चाहता है।
समुंदर भी बढ़ने के लिए,
दरिया का पानी चाहता है।
सच्ची मोहब्बत किसको चाहिए,
यहां तो हर कोई..
प्यार बस जिस्मानी चाहता है..।

-------------------------------------------

कुछ और उगता ही नही, सिवाय तेरी यादों के...!
दिल की ज़मीन पर, बस तेरी ज़मींदारी है....!

-------------------------------------------

बेवफाई के मैसेज

मेरी आंखों में तुम दबी दबी सी रहती हो ;
मेरे अश्कों में तुम छुपी छुपी सी रहती हो !

कहां तुम मुझसे एक पल भी दूर रहती हो ;
तुम मेरे हर अहसास में बसी हुई रहती हो !

दूर होकर भी तुम'से कहां दूर रह पाता हूं मैं ;
तुम तो मेरे दिल की हर धड़कन में रहती हो !!

-------------------------------------------

दो लाइन दर्द भरी शायरी

तुम से अच्छी लड़की मुझ को,
जाने क्यूँ अच्छी नहीं लगती।😊

-------------------------------------------

मत पूछो कि मैं शायरी कैसे लिखता हूँ,
कागज और कलम लेकर सिर्फ़ उसे याद करता हूँ ।

-------------------------------------------

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

तू मुहब्बत नहीं समझती है,
हम भी अपनी अना में जलते हैं,
इस दफा बंदिशें ज़ियादा हैं,
छोड़ अगले जनम में मिलते हैं ।

-------------------------------------------

झुका के रखती हैं वो अपनी नजरें,
कहीं कोई इन झुकी नजरों में मुझे न देख लें ..😍

-------------------------------------------

बिछड ने पर मर जाऊंगा दर्द शायरी 2 लाइन

रगों में जुस्तज़ू हो मेरी और नसों में मेरा इंतिजार हो,

तबियत उदास है मेरी इल्तिजा है कि तेरा दीदार हो......!!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-------------------------------------------

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

मैं हर रात तोड़ता हूँ रिश्ता तुझसे,
मुझे हर सुबह तेरी हसरत हो जाती है,

तू ही बता मैं तुझे सामने बिठा कर तुझसे कैसे लडूं??
मैं जब जब तेरी आँखों मे देखता हूं,
मुझे तुझसे फिरसे मोहब्बत हो जाती है।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖

-------------------------------------------

जबरदस्त बेवफाई शायरी

मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो...!!

-------------------------------------------

मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है,
एक ही शक्स के लिए पागल रहना खास बात है...!

-------------------------------------------

बेवफाई सुविचार

नहीं होगा किसी का बाद तेरे ,
हम ने दिल तुम को वसीयत में लिख दिया..!

-------------------------------------------

ये सर्द हवा,ये ओस के कतरे, 
लगता है...अब दर्द हुआ है 
जनवरी को, दिसम्बर के जाने का..!!

-------------------------------------------

बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी

इतराना तुम्हारा लाज़मी है सनम,
लफ़्ज़ों में हमारे बहुत खूबसूरत जो हो तुम….❤️

-------------------------------------------

लफ्जों का भी तापमान होता है ,,
कभी सुकून देते हैं कभी जला देते हैं .!!

-------------------------------------------

बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी

कद्रदान तो सारा ज़माना है हमारा...
एक उसके आगे ही बेहुनर हो जाते हैं हम... ❤️

-------------------------------------------

अब और किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं होता,
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता.!!

-------------------------------------------

बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी

हक़ीक़त हो कर भी ख़्वाब होती जाती है,
ये मोहब्बत है साहेब
आहिस्ता-आहिस्ता बेहिसाब होती जाती है!
Tags

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !