शायरी indian army | इंडियन आर्मी shayari | फौजी स्टेटस इन हिंदी
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में मर रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मरे रहे हैं…
--------------------------------------
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
--------------------------------------
फौजी की दर्द भरी शायरी
नींद उड़ गयी यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए…
--------------------------------------
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का!
--------------------------------------
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंद!
--------------------------------------
इंडियन आर्मी शायरी फोटो
जब तक बची हे एक बून्द भी लहू की
तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देंगे।
--------------------------------------
मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है
इसका रक्षा करना मेरी शान है
यही भारतीय सेना की पहचान है
--------------------------------------
आर्मी शायरी हिंदी Love
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
--------------------------------------
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है…
--------------------------------------
फौजी भाई की शायरी Attitude
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे
--------------------------------------
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
--------------------------------------
आर्मी शायरी हिंदी Attitude
आर्मी तो है देश की शान,..
जिन्दादिली है जिसकी पहचान.
--------------------------------------
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
--------------------------------------
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।” – भारतीय सेना
--------------------------------------
फौजी दिल की बातें शायरी
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
--------------------------------------
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!
--------------------------------------
फौजी स्टेटस इन हिंदी
जिन्दगी जब तुझको समझा तो फिर मौत क्या चीज हे
ए वतन तू ही बता की तुझसे बड़ी क्या चीज हे
--------------------------------------
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को!
--------------------------------------
आर्मी शहीद शायरी
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनामी न होने देंगे
--------------------------------------
बॉर्डर पर की शायरी
जमीन की कीमत और फौज की हिम्मत
कभी कम नहीं हो ...सकती
--------------------------------------
फौजी भाई की शायरी Love
दिल तो आशिक तोडते है साहब.......
हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं
अंजाम की फिक्र तो कायरों को होती है,
--------------------------------------
फौजी शायरी हिंदी
हम तो ARMYवाले है, 👈
जहाँ Risk होती है, वहाँ हमारी Entry Fix होती है....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान जय किसान
😞😞😞😞😞😞
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box