purpose शायरी | लव प्रपोज शायरी

0

purpose शायरी | लव प्रपोज शायरी

purpose शायरी | shayari

रब से दुआ करते है तेरे लिए..
खुशियां मिले तुझे हजार !!
खुश रहे तू मेरे बिना...
तुझे मिले अपनों का प्यार !!
💖💖💖💖💖💖💖💖
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लड़कों को प्रपोज करने वाली शायरी

छोड़कर तुम्हें हम जाएंगे कहां,
तुम जैसा दोस्त हम पाएंगे कहां !!
जिंदगी में दी तुमने हजारों खुशियां,
तुम्हारे बिन मुस्करा पाएंगे कहा !!
      💖 Love You 💖
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

बेस्ट प्रपोजल लाइन्स इन हिंदी

जिंदगी भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
खुद से ज्यादा तुझ पर ऐतबार करूंगा !!
तू मिले या न मिले कोई ग़म नही...
उम्र भर तुझसे ही प्यार करूंगा !!
    💖💖  I  Love  You  💖💖
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दिल से दुआ है तुम्हारे लिए,
तुम्हारी जिन्दगी में कोई ग़म न हो !!
खुश रहो तुम हमेशा...
तुम्हारी जिन्दगी में चाहे हम न हो !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

2 line propose shayari in English

सपनो की दुनिया भी कितनी अजीब होती है,
झूठ ही सही मगर हर खुशी नसीब होती हैं !!
बेशक आते हैं सपनें कुछ ही पलों के लिए, 
पर इन पलों मे जन्नत बहुत करीब होती हैं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

छूकर तुम्हें ये एहसास होता है,,
जैसे सदियों से तुम मेरे साथ हो !!
रब से करते है बस दुआ यही...
मेरे हाथों मे तुम्हारा हांथ हो !!
         💖💖  Love You 💖💖
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

प्रपोज शायरी दो लाइन

आपके होठों की मुस्कान कभी कम न हो,
आपकी प्यारी आंखें कभी नम न हों !!
आपको मिले सारे जहां की खुशियां...
उन खुशियों मे चाहे हम न हो !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मेरा सबसे प्यारा अहसास हो तुम.....
दूर हो लेकिन मेरे दिल के पास हो तुम..||
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है,
दूर रहकर भी तू दिल के करीब है !!
तुझे पाया है किस्मत से.. ऐ दोस्त,
कितना अच्छा मेरा नसीब है 
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Propose shayari in Hindi English

हम मिले या न मिले, फिर भी साथ रहना है !!
तुम जान हो हमारी,, तुमसे बस यही कहना है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

प्रपोज करने वाली शायरी फोटो

कभी मेरे दर्द का एहसास कर लेना,
मत निभाओ प्यार मगर विश्वास कर लेना !!
जानते है नही दोगे भंवर में साथ मेरा,
मगर किनारे पे तो मेरा इंतजार कर लेना !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

क्या तारीफ करूं आपकी, आप तो एक फूल हो !
नसीब वाला है वो, आप जिसको कबूल हो !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

कोई इरादा नहीं था कि.. तुझसे बिछड़ जाऊँ मैं,
तू बद्दुआ देती थी अक्सर.. कि मर जाऊँ मैं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दोस्ती प्रपोज शायरी

इक तेरे कंधे के सिवा...
मै हर कहीं हंस तो लेता हूं,
अब तू ये बता कि...
रोने के लिए किधर जाऊँ मैं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुझे पाकर अब खोना नहीं चाहते,
तेरी याद मे अब रोना नहीं चाहते !!
तुमने दिया है मुझे इतना प्यार...
किसी और के अब होना नहीं चाहते !!
         💞 Good morning 💞
              💓 Love You💓
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Love propose shayari in English

अभी भी तुम्हारा इंतज़ार है,, अभी भी तुमसे प्यार है,,
तुम मिलो या न मिलो,, अब भी तुम पर ऐतबार है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

एक चाहत है तेरे साथ मुस्कराने की,
एक चाहत है तेरी जिंदगी में आने की,
कुछ नहीं चाहिए और तुझसे...
बस एक चाहत है तेरे साथ उम्र बिताने की!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जो कहना था तुमसे, कागज से कह गए,, 
यू लिफाफे में बंद मेरे, अरमान रह गए,, 🥀
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी English

दिल से दुआ है आपके लिए,,
आपकी जिंदगी में कोई ग़म न हो !!
खुशियों से भरी हो आपकी जिंदगी,,
आपकी जिंदगी में चाहे हम न हों !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुमको खोने से डरता है दिल,
जबकि तुमको पाया ही नही !!
तुम बिन इतना तन्हा हो गये,
कि मेरे साथ मेरा साया भी नही !!
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !