motivational हौसला पर शायरी | मोटिवेशनल hosla par shayari
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।
--------------------------------------
जो समझता है,
समझना उसे ही पड़ता है ।।
--------------------------------------
हौसला बढ़ाने वाली शायरी Image
प्यार भी कितना अजीब होता है,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे
पर सुकून भी उसी के पास मिलता है।
--------------------------------------
हम भी अच्छे लगने लगेंगे, बस
सरकारी नौकरी लग जाने दो..
--------------------------------------
पढ़ाई में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
बेवजह अच्छे बनो,
वजह से तो बहुत बने फिरते है
--------------------------------------
देह कभी दुल्हन नहीं बनती
रूह कभी विधवा नहीं होती
--------------------------------------
संघर्ष हौसला पर शायरी 2 Line
जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है,
रुकने का नही!!
--------------------------------------
डिग्री रद्दी के भाव बिक जाती है जब......
ज़िंदगी इंटरव्यू लेना शुरू करती है...!!!!!
--------------------------------------
2 लाइन हौसला शायरी
अपने काम से काम रखो,
क्या पता ज्यादा अपनापन
कहीं भरी ना पड़ जाए!!
--------------------------------------
जिस पर खुद का ज़ोर चलता है,
उस पर दुनिया का दबाब नहीं चलता ।
--------------------------------------
प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
कितने अजीब है ये लोग .....
हकीकत मे कम औऱ tasweer..
में ज्यादा मुस्कुराते है .....!!!!!
--------------------------------------
जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने ना होने से..!!
--------------------------------------
संघर्ष हौसला पर शायरी
बेशक थोड़ा कम जीयो,
मगर जितना जीयो बेहतरीन जीयो
--------------------------------------
अकेले खड़े होने का साहस रखो,
दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं!!
--------------------------------------
पढ़ाई में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
थप्पड़ वह नहीं जो सिर्फ चेहरे पर आकर लगता है थप्पड़ हर वह शब्द है जो आत्म सम्मान पर आकर लगता है...
--------------------------------------
ज़िंदा रहना है तो ज़िन्दगी से लड़ना पड़ेगा क्योंकि आसमान से रोटियां नही आएगी ........!!!!!!
--------------------------------------
साहस भरी शायरी
100 DREAMS , 10000 PROBLEM
संघर्ष जितना बड़ा होगा ...
जीत उतनी ही शानदार होगी...!!!!
--------------------------------------
जब समस्याओं पर ध्यान लगाओगें
तो लक्ष्य दिखना बंद हो जाएगा और
जब लक्ष्य पर ध्यान लगाओगें तो
समस्या दिखनी बंद हो जाएगी...!!
--------------------------------------
जज्बे पर शायरी
ज़िंदगी की
सभी Problems से
निपटने का बस एक तरीका है।
--------------------------------------
जिंदगी छोटी नहीं होती लोग
जीना ही देरी से शुरू करते हैं....
--------------------------------------
इस जीवन में किसी को छोटा या बड़ा न समझे कोई,,
कभी किसी वक्त कुछ भी कर सकता है...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box