सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में photo | dard bhari shayri
मन नहीं भरता देखने से भी,
रब ने तुम्हें ऐसा संवारा है !!
बेताब सी हो जाती है नज़रें मेरी,
जब दिखता चेहरा तुम्हारा है !!💓💓
--------------------------------------
मुझे छोड़कर जाओगे जिस दिन,
उस दिन मेरी कमी का अहसास होगा !!
रहोगे तुम महफिलों मे भी...
फिर भी तुम्हारा चेहरा उदास होगा !
--------------------------------------
छुपा लूं तुझे अपनी बाहों में,
बस यही अरमान है !!
तुझे दे दूं सारे जहां की खुशियां,
तू ही तो मेरी जान है !!_✍
--------------------------------------
मोहब्बत की हर गली गुमनाम क्यूँ है....
जुदाई और ग़म इसका अंजाम क्यूँ है..
लोग नाम देते हैं इसे रब का.....
तो मोहब्बत इतनी बदनाम क्यूँ है!!💔
--------------------------------------
कितनी चाहत है तुमसे, कैसे बताऊं मै...
कोई ग़म तुम्हें छू न पाये तुम्हें दिल मे छुपाऊं मै !!
--------------------------------------
छोड़ गये तुम साथ हमारा,
मुझको कोई ग़म नही !!
भूल जाओ तुम मुझको,
तुम्हें भूलने वाले हम नहीं !!💖💖
--------------------------------------
जख्म पे और जख्म देकर,
मुझे और रुलाओगे..😢
मेरे हालत देखकर लगता है
तुम भी मुझे भूल जाओगे..!!💔
--------------------------------------
माना आपको प्यार की कदर नहीं थी,
मगर दिल तो रख लिया होता..❤️
इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को,
अरे थोड़ा सब्र तो कर लिया होता..!! 💔💔
--------------------------------------
हर साँस में तेरी याद होती है,
️मेरी आंखों को तेरी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है ये मोहब्बत भी,
️दिल धड़कने में भी तेरी आवाज होती है!!💖
--------------------------------------
तन्हा जिंदगी में कोई सहारा नही,
इतनी बड़ी दुनिया मे कोई हमारा नहीं !!
थाम लेते हम भी हांथ किसी का...
मगर दिल से किसी ने पुकारा ही नहीं !!
--------------------------------------
हाथ की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना!
💖💖💖
--------------------------------------
आंखें आंसुओं से भरी रहती हैं,
ये कैसा हाल होता जा रहा है !!
दिल का दर्द खत्म नही होता,
और साल खत्म होता जा रहा है !!
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊💔
--------------------------------------
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे !!
वो हमे न दे एक लम्हा पाए प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे !!
--------------------------------------
जिन्दगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल कर रोना चाहा,,
मगर मुस्कुराना पड़ गया...ll😒😊
--------------------------------------
तेरी कमी भी है तेरा साथ भी है,
तू दूर भी है तू पास भी है !!
रब ने यूँ नवाज़ा तेरी दोस्ती से,
मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है !!
--------------------------------------
मैं तुझमें तुम मुझमें समाए हैं ऐसे,
तन को चलाने के लिए सांसें हैं जैसे !!
हरपल साथ रहने का वादा करना है ऐसे,
फूल संग उसकी महक बसती है जैसे !
--------------------------------------
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से !!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से !!
--------------------------------------
वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे,
दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे !!
दूर से जब इतना याद करते हैं आपको,
क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे !!
--------------------------------------
तुमने सुनी धड़कन हमारी,
हमने महसूस की सांस तुम्हारी,,
दूर होकर भी पास हो दिल के...
यही है प्यारी सी मोहब्बत हमारी !!💖
--------------------------------------
एक गुजारिश है आपसे...
मेरा दिल कभी तोड़ना नहीं !!
तुम बिन रह न पायेंगे...
मेरा साथ कभी छोड़ना नहीं !!
💖_💖_💖_💖_💖
--------------------------------------
इश्क़ का इम्तिहान आसान नही होता,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नही होता !!
मुद्दते बीत जाती है किसी के इंतजार में,
ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही होता !!
💖 💖💖💖💖 💖💖💖
--------------------------------------
मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को..
तुमने धड़कना सिखा दिया...
जब से मिला हैं प्यार तेरा..
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया!!
--------------------------------------
आप मिलों या न मिलो....
आपको चाहते रहना मेरा काम है !!
आप मानो या न मानो....
मेरे दिल में आपका ही नाम है !!
--------------------------------------
पास नहीं हो तुम... फिर भी इंतजार क्यूं है,
तुम ही बताओ न...हमें तुमसे इतना प्यार क्यूं है!!💖
--------------------------------------
टूट गया दिल पर अरमान वही हैं,
दूर रहते हैं फिर भी प्यार बहुत है,,
जानते हैं कि मिल नहीं पाएंगे हम,
फिर भी इन आँखों में इंतज़ार बही है !!
--------------------------------------
चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं,
तन्हाईयों में तुझे याद करते हैं,,
तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी,
हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं !! ✍️🤔
--------------------------------------
दर्द-ए-उल्फत कुछ, इस तरह जारी है...
तू गया, सुकूं गया, अब सांसों की बारी है!! 💔
--------------------------------------
ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तू हरपल मेरे पास है !!
तेरी मोहब्बत दीवानगी बन चुकी है मेरी,
अब जिंदगी की आरजू सिर्फ तुम्हारा साथ है !!
--------------------------------------
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा !!
-------------------------------------
हर तरफ ढूढ़ेगी तुमको मेरी निगाहें,
भीड़ में कहीं तुम खो न जाना !!
इक पल भी रह न पायेंगे तुम्हारे बिन,
किसी और के तुम हो न जाना !!
--------------------------------------
साथ छूटे न तेरा...
मेरे हांथ मे तेरा हांथ हो ||
रब से है बस यही दुआ..
सात जन्मों तक अपना साथ हो ||
--------------------------------------
आज खुदा ने मुझसे कहा..
भूला क्यों नहीं देते उसे..
मैंने कहा इतनी फिक्र है,
तो मिला क्यों नही देते उसे!!
--------------------------------------
गुज़ारिश हमारी वो मान न सके,
मजबूरी हमारी वो जान न सके,
कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके!!
-------------------------------------
वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए,
जिन्हे समझते थे हम अपना,
वही रिश्ते हमसे छूट गए..!
--------------------------------------
सब कुछ मिला पर तेरा साथ न मिला
दुआवो मे मागा था तुझको..
पर तेरा हाथ न मिला...!! 💖
--------------------------------------
तुम जान हो मेरी तुम्हें कैसे बताएं,
तेरे बिना उदास है जिन्दगी,
तुम बिन कैसे मुस्कुराएं ! 💖💖
--------------------------------------
बस तेरी यादें ही मेरे पास हैं,
तू जिन्दगी मे शामिल नही...
फिर भी तेरा ही एहसास है !!
--------------------------------------
ना हंसने को जी चाहता है,
न रोने को जी चाहता है !!
क्या लिखूं आपकी याद में सनम,
बस आपके पास आने को जी चाहता है !
💖💖💖💖💖💖💖
--------------------------------------
साथ नही हो तुम, आंखों में नमी है...
कैसे जियेगे हम, बस तुम्हारी कमी है||
--------------------------------------
तेरी खामोश नज़रों का नज़ारा हूँ मैं,
तू गर समंदर है तो किनारा हूँ मैं !!
वक़्त की दहलीज़ पर हर चीज़ बदलती है,
उम्र भर जो साथ रहे वो सहारा हूँ मैं !!
--------------------------------------
तेरे हाथों मे सजेगी मेहंदी किसी और के नाम की,
और तू खुश हो जायेगी !!
मै रोता रहूंगा यहां तेरे बिन, और तू वहां मुस्कराएगी !!
💔💔💔💔
--------------------------------------
एक उम्मीद थी तुझसे कि, जिंदगी तेरे साथ बिताएंगे !!
तूने छोड़ दिया साथ मेरा, तेरे बिन कैसे रह पाएंगे !!
--------------------------------------
कहां जाऊं तेरे बिन, तेरे बिन जिंदगी अधूरी है !!
कैसे बताऊं मै तुझे, मेरे लिए तू कितना जरूरी है !!
--------------------------------------
तेरे सर कोई इल्जाम नही ला सकता,
अपने होंठो पे तेरा नाम नही ला सकता !!
एक गरीब मजदूर बाप का बेटा हूं मै,
इश्क में सूरज और चांद नही ला सकता !!
Miss You😒
--------------------------------------
कैसे बताऊं तुम्हे क्या है मजबूरी...
तुम्हारे बिन जिंदगी हो गई अधूरी!!💔💔
--------------------------------------
अब तो सिर्फ तेरी यादें है..
और कुछ पास नही, 💖💖
तुम जिन्दगी हो मेरी..
तुम्हारे सिवा कोई खास नहीं!! ❤️❤️
--------------------------------------
कुछ दुआ रही कुछ मोहब्बत रही
कुछ इबादत सी हो गई...‼️🥀
उनसे मिलने के बाद अब ये जिंदगी
उनकी अमानत सी हो गई...‼️🥀
--------------------------------------
होंठों पे हंसी आंखो में नमी है,,
हर सांस कहती हैं बस तेरी कमी है !!
--------------------------------------
खिलते हुए चेहरे पर मायूसी छाई है,
कांटो भरी जिंदगी मेरे नसीब में आई है..!
--------------------------------------
मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना,
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना..!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box