राहत इंदौरी शायरी हिंदी लव | rahat indori shayri hindi love
हर एक मुश्किल के लिए खुद को तैयार रखना ए ,,
मेरी हर खुशी तेरी तेरा मुझको अब गम चखना ए ।।
पैरा ते पायल और हाथा में कंगना ए ,,
रब से मैं किसी और को नही बस तुझे ही मंगना ए ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी मौत
खामोश ना रहा करो बेशक झगड़ लिया करो ,,
इस दुनिया की भीड़ में दूर ना हो जाए कही
हम तुमसे इसलिए तुम हमारा ये हाथ पकड़ लिया करो ।।
-------------------------------------------
जब कुछ दिखे ही ना तो क्या मतलब पढ़ने का अंधेरे में ,,
और ये बल्ब जलाने का मतलब क्या है तुम्हारा सवेरे में ।।
जैसे डूबता है ना एक बिस्कुट चाय में ,,
वैसे ही बिलकुल हम भी बस डूब गए है कसम से तेरे में ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
दूर होकर भी ना तू मेरे अभी भी पास ही है ,,
दूसरो का पता नही लेकिन
तू कल भी खास थी , और मेरे लिए आज भी खास ही है ।।
-------------------------------------------
तू ही बता ना में उस चेहरे को आंसू से कैसे भिगो दू ,,
जिस चेहरे पर खुशी सजाने की दुआ कोई मां कर रही है ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
खुशी को दिल से हटाए जा रही ए ,,
क्या बताऊं याद तेरी आज बहुत आ रही ए ।।
-------------------------------------------
तेरे साथ ही है ये प्यारा सा रिश्ता मेरा ,,
एक तेरे खातिर हर किसी से रिश्ता खत्म कर रखा है ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
तुम ही काफी हो मेरे लिए ,,
एक तुम्हारे अलावा किसी और को अपना नही बनाना ।।
तुम्हारे अलावा किसी और को दिल में नही बसाना ,,
बगैर तुम्हारे जिंदगी का मुझे कोई लम्हा नही बिताना ।।
-------------------------------------------
संग में तेरे जीवन अपना बिताना चाहूं ,,
बाते ना हो ना तुमसे जिस दिन , दिन वो अच्छा गुजरता नही है ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी की मशहूर शायरी हिंदी में
बाते तेरी ना मेरे दिल से उदासी हटाने लगी ए ,,
क्या बताऊं शाम हुई तो यादें तुम्हारी सताने लगी ए ।।
-------------------------------------------
पैरा में पायल और हाथा में कंगना ए ,,
तेरे अलावा ना किसी और को दिल में बसा के रखना ए।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी image
रह कर साथ तेरे होते हम कभी बौर नही ,,
मन में मेरे तेरी बातो के अलावा चलता कुछ और नहीं ।।
-------------------------------------------
तेरे ही ख्याल पे ख़त्म होगा ये साल,
तेरे ही ख्वाइश से शुरू होगा नया साल..!
-------------------------------------------
राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी
एक बार फिर से मोहब्बत करेंगे हम
भरोसा उठा है हमारा जनाजा नही.
-------------------------------------------
किसी की झोपड़ी को रौशन करने का हुनर नही है जमाने में
पर,
घरों और ज़िन्दगी में आग लगाने वाले बहुत हैं
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी स्टेटस डाउनलोड
पलके बिछा कर आपका इंतज़ार करते है
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं
जलाकर हसरत की राह पर चिराग
हम सुबह-शाम आपसे मिलने का इंतज़ार करते हैं.!
-------------------------------------------
दिल की अंधेरी गलियों में जब तन्हाई सी छा जाती है
तब आपकी यादों की मीठी आहट हौले से मुझे जगाती है.!!
-------------------------------------------
राहत इंदौरी की ग़ज़ल
हाथो में अपना हमे बस एक तेरा हाथ चाहिए ,,
इस नए साल पर क्या हमे उम्र भर आपका साथ चाहिए ।।
-------------------------------------------
तेरे लिए हर किसी से मेरा यू लड़ जाना ,,
अच्छे बुरे हर एक लम्हों में मेरे तेरा यू ढल जाना ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी शायरी हिंदी राजनीति
तू ही तो है जो मुझे अच्छे से समझ पाती है,,
वरना क्यों उदास हूं क्या परेशानी है दुनिया तो
ख्यालों में उल्टे सीधे बस ये उलझ जाती है।।
-------------------------------------------
तेरे अलावा किसी और ने मुझे अच्छे से जाना नही है ,,
हमसफर जिंदगी का मेरे को तेरे अलावा कोई और बनाना नही है ।।
-------------------------------------------
राहत इंदौरी मुशायरा
ek tuu hii hai jo bhi hai ,,
alawa tere dil per mere hak kisi aur kaa naa eyy.
dil mein mere chalte khyaal tere hii
tere alawa kisi aur kaa hota dil mein shor naa eyy .
-------------------------------------------
करी थी उम्मीदे जितनी भी
सबको तुमने नजरअंदाज कर दिया
कल वादा करा था हर वक्त साथ देेने का
आज खुद तुम्ही ने मुझे उदास कर दिया ।
-------------------------------------------
दोस्ती शायरी राहत इंदौरी
माना बदलना होता है साथ वक्त के मगर
बिना बदलाव के भी तो लोग यहां रहते है
रिश्ता बिना कोई बदलाव को ही तो दोस्ती कहते है ।💔💔
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box