shayari hindi i love you | शायरी हिंदी आई लव यू

0

shayari hindi i love you | शायरी हिंदी आई लव यू 

shayari hindi i love you | शायरी हिंदी आई लव यू

❝आ मेरे पास खुशियों से तेरा दामन भर दूं,

जो भी हो अधूरी ख्वाहिशें उन्हें भी मैं पूरी कर दूं।❜❜

=============================

ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

❝चाँद भी छुप जाता है उसके मुस्कुराने से,

दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने से,

क्यों वो नही समझ पाते हैं हाल-ए-दिल मेरा,

मेरी धड़कन रुक जाती है उसके रूठ जाने से।❜❜

=============================

❝याद ऐसा करो की कोई हद न हो,

भरोसा इतना करना की शक न हो और,

इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,

दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो।❜❜

=============================

I Love You Shayari

❝कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,

उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।❜❜

=============================

❝अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग,

थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग,

बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं,

पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।❜❜

=============================

I love you Shayari in English

❝ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथों में तुम्हारा हाथ था,

चन्द कदम हम साथ चले थे आँख खुली तो ख्वाब था।❜❜

=============================

❝दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई,

दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,

ऐ खुदा मुझे उससे एक बार मिला दे,

इंतजार मेरे लिए कर रहा है कोई।❜❜

=============================

I Love You Jaan Shayari

❝एक अनजानी सी लड़की मेरे खवाब में आती है,

उसकी खिलखिलाती हंसी दिल को छु जाती है,

जब भी चाहता हूं कि उसके चेहरे को देख लूं,

कमबख्त न जाने कहां से नींद खुल जाती है।❜❜

=============================

❝कुछ बात तो है तेरी बातों में,

जो बात यहां तक आ पहुंची है,

हम दिल से गए,दिल तुम पे गया, 

और बात कहां तक जा पहुंची है।❜❜

=============================

ई लव यू मैसेज

❝प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा,

सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा,

तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास,

फिर भी आंखों में मेरी तेरा ही इंतज़ार होगा।❜❜

=============================

❝क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,

हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,

बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,

कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।❜❜

=============================

आई लव यू जान गुड नाईट शायरी

❝जितना हंसीन चेहरा होता है,

उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,

अगर उसे ना संभाल पाए यारों,

तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।❜❜

=============================

❝तू मुझे कभी भुला न देना,

मेरे हंसते हुए चेहरे को रुला न देना,

किसी बात पे अगर रूठ भी जाओ मुझसे,

तो भी जुदा हो के मुझको सजा न देना।❜❜

=============================

आई लव यू शायरी डाउनलोड

❝तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,

मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है,

अब चाहे तू हां करे या फिर न करे,

मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।❜❜

=============================

❝माना कि हम इजहार नहीं करते,

मतलब ये नहीं कि आपका खयाल नहीं करते,

कितनी बेकरारी में गुजरता है वो दिन,

जिस दिन हम आपसे बात नहीं करते।❜❜

=============================

आई लव यू स्टेटस

❝जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं,

तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं,

खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को,

वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।❜❜

=============================

❝ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,

जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में, इसलिये सफर जारी है।❜❜

=============================

ई लव यू शायरी इमेज

❝झूठ लिखूँ तो, तुझ को अपना लिखूँ मैं,

सच लिखूँ तो, खुद को तेरा लिख दू मैं।❜❜

=============================

❝आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की,

अब हिम्मत ही नहीं होती, किसी से दर्द बांटने की।❜❜

=============================

लव ु शायरी रोमांटिक

❝भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है,

आपकी मोहब्बत का एहसास इन फिजाओं में है,

आती रहे सदा आपके होठों पे मुस्कान,

बस इतना असर मेरी दुआओं में है।❜❜

=============================

❝ज़मीन और मुक़द्दर की एक ही फितरत है,

जो भी बोया है, वो निकलना तय है,

धोखा अगर तुमने भी दिया है तो मिलना तय है।❜❜

=============================

शायरी | Love

❝देखो कितना बदल गया हूं मैं,

ठोकरें खा-खा कर अब संभल गया हूं मै।❜❜

=============================

❝हालात ऐसे न हो, कि हौसला बदले...

बल्कि, हौसला ऐसा हो कि हालात बदले।❜❜

=============================

आई लव यू शायरी डाउनलोड शेयर चैट

❝मेरी आंखों में तुम अपनी दुनिया बसा लेना,

मेरे दिल में तुम अपना घर बना लेना,

तेरे दिल में बसी है जान मेरी,

तुम अपनी जान को मेरी जान बना लेना।❜❜

=============================

❝रोता वही है जिसने महसूस किया हो 
सच्चे रिश्ते को,

वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की आखों में न शर्म होती है और न पानी।❜❜

=============================

आई लव यू स्टेटस वीडियो

❝"वक़्त के एक दौर में , इतना भूखा था मैं की, 

कुछ न मिला तो , धोखा ही खा गया।❜❜

=============================

❝तुम ढूँढोगे मुझे हजारों की भीड़ में गालिब,

मैं वहाँ मिलूँगा जहाँ लोग मतलबी नहीं हुआ करते।❜❜

=============================

गुड मॉर्निंग आई लव यू जान फोटो

❝"वक़्त" सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,

फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।❜❜

=============================

❝जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
                                        
बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन होना जरुरी है।❜❜

=============================

❝"एक जैंसे हो गए हैं,

'अखबार औंर रिश्तेदार',

काम की बातें कम औंर,

बेमतलब की बातें हजार"।❜❜


Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !