लव romantic शायरी हिंदी में | shayari hindi mein
मुझे मंजूर है उम्र भर की सज़ा...
मगर कैदखाना तेरी बाहों का हो...!!
__________________________________
बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
शायद मैं कभी तुम्हें समझा नहीं पाऊंगा
की मुझे तुमसे कितना प्यार है
पर मेरी आंखें तुम्हें जिंदगी भर
इस बात का जवाब देती रहेगी...!!
__________________________________
मेरी पसंद हमेशा लाजवाब होती है....
यकीन ना हो तो आइने में देख लो...!!
__________________________________
यूं अकेले में बैठना और तुम्हें सोच कर मुस्कुराना...
बस एक यही तरीका है मेरे पास तुम्हें महसूस करने का...!!
__________________________________
गजब लव शायरी
किसी को नफरत है, तो कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं, तो कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ना ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता तो कोई इंतजार कर बैठा है...!!
__________________________________
हाल तो सब पूछ लेते हैं....
मैं ख्याल रखूंगा तुम्हारा...!!
__________________________________
लोगो की बातों में आने से अच्छा,
तुम मेरी बाहों में आ जाओ।।
__________________________________
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
एक तरफ़ उनका अच्छा होना
उनकी तारीफ़े एक तरफ़....
एक तरफ़ उनकी नशीली निगाहें...
गुस्से से घूर कर देखना एक तरफ...
एक तरफ़ उनकी नाक की प्यारी सी नथ...
नाक से नकचड़ी वो एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी माथे की बिंदिया...
गुस्से में माथे की सलवटें एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी लाल साड़ी...
गुस्से में लाल वों एक तरफ़...
एक तरफ़ उनके नर्म नर्म से हाथ...
इन्हीं हाथों से ज़ोर का थप्पड़ एक तरफ़...
एक तरफ़ उनका भोलापन...
उनकी शरारतें एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी सुरम्यी आंखें...
गुलाबजामुन जैसे गाल एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी हाथों की चूड़ी...
उनके हाथों का मुक्का एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी पैरों की पायल...
पायल की छन छन एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी मीठी बातें...
उनकी गालियां एक तरफ़...
एक तरफ़ उनकी प्यार भरी बातें...
फ़ालतू की बक बक एक तरफ़...
एक तरफ़ उनके छोटे छोटे कान...
कानों के झुमके एक तरफ़...
एक तरफ़ उनके होंठ गुलाबी...
उन पर लाल लिपस्टिक एक तरफ़...
एक तरफ़ उनके सोलह श्रृंगार...
उनका सजना संवरना एक तरफ़...
एक तरफ़ उनका गोरा रंग...
काला सूट उनका एक तरफ़...
__________________________________
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
तेरे अलावा जान गए सब तुझपे मैं किन्ना मरदी आं
तुझे कैसे पता ना चला की मैं तेनु प्यार करदी आं
तुझे कैसे पता ना चला की तेरा इंतजार करदी आं 🥺❤️
__________________________________
कितना हसीं वो पल होगा, तुम और मैं ,
सामने कुछ ऐसा मंजर होगा, बस एक सिग्नेचर और
फिर तुम हमारी, हम तुम्हारे
और फिर जीवन कितना खूबसूरत होगा।।
__________________________________
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
ये आईने नहीं दे सकते तुम्हें तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर....
कभी मेरी इन आंखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो तुम...!!
__________________________________
Meri jaan
तुम्हारा होना इतवार के जैसा है..
कुछ सूझता नहीं है बस अच्छा लगता है...🙈♥️😘
__________________________________
love shayari😍
Everything is temporary...
लेकिन सुबह को आंखें खुलते ही
तुम याद आना is Permanent...!!
__________________________________
हर उदासी मन की दूर हो जाती है,
तुम्हारी इस प्यारी सी मुस्कराहट से।।🥰🥰
__________________________________
Couple रोमांटिक शायरी
मेरी महफ़िल में ये जो तेरी मोहब्बत के किस्से चल रहे है।
हर नये सख़्श से नये रिश्ते बन रहे है!
कुछ तो खौफ़ खा उस खुदा का,
जिनपर तुम ठहाका लगा कर हँस रहे हो,
मेरे दिल के टूटे हुए हिस्से चल रहे है।
__________________________________
पास अगर होते तो मेरी बाहों में होते...
बड़ी जोर की तलब लगी है तुम्हें गले लगाने की...!!
__________________________________
शायरी लव रोमांटिक SMS
#कुछ रिश्ते
यूँ तो सोशल मीडिया धोखों से भरा है
लेकिन कभी-कभी
यहीं मिलते हैं रूमानी और रूहानी रिश्ते
कुछ दोस्त
जो ज़िन्दगी में हमेशा के लिये
ज़गह बना लेते हैं
ऐसे ख़ूबसूरत लोग जो बिना नफ़े नुकसान के साथ होते हैं
जो कभी रूबरू नहीं हुये
उन से बन जाते है जन्मों के रिश्ते🖤
__________________________________
तेरे लबों से, तेरे माथे तक हाथों में सने आटे तक...
फिर कांधे पर मेरा सर हो तुझे किसी के देखने का डर हो...
हम बेहद सुधर जाये... तुम साथ मेरे अगर हों...!!
__________________________________
शायरी लव रोमांटिक
नहीं पता क्या बात करनी हैं,
बस बात करनी है तुमसे
__________________________________
उसने कहा चाय में चीनी कितनी लीजिएगा....
हमने कहा बस एक घूंट पी के दीजिएगा..!
__________________________________
हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन
क्या कभी समझेगा वो भी,
मैं आज भी इतनी रात को उसका ही इंतजार करता हूं।।
__________________________________
हर बात शोर करके बताई है हमने ,
सुनो आहट भी नही होगी और चले जायेंगे।।
__________________________________
ख़्वाब कहूं या ख्याल कहूं,
तेरा होना ,और साथ होना काफी है।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box