रोमांटिक लव शायरी फॉर wife इन हिंदी | shayari in hindi
ख्वाहिश हैं दिल की , कि चाय सा प्यार हो ,
साँवला हो पर वफादार हो 😊😊
=============================
पत्नी के लिए शायरी
न हवस तेरे जिस्म की , न शौक तेरे हुस्न का ।
बिना मतलबी लड़का हूँ , तेरी सादगी पर मरता हूँ ।
=============================
न कभी बदले ऐ लम्हा न बदले ख्वाहिश हमारी,
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के...
जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी😘
=============================
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image
सांसों में घुलती है हवाएं जैसे,
ऐसे ही तुम घुली हो ख्यालों में.!!
=============================
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं आशियाने आज-कल,
हमने दिल में जगह दी है, आप रहना तो सीखिए ❤️❤️
=============================
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी in english
मैं इश्क़ इतना ख़ूबसूरत लिखता हूं ,
कि मेरे लफ़्ज़ों से इश्क़ को भी इश्क़ है....❤️
=============================
ये मेहबूब की खूबसूरती है,या मौहब्बत का असर है,
सारी कुदरत नज़र आये उन्हीं में जो खुद से बेखबर हैं ।
=============================
अपनी वाइफ के लिए शायरी sms
नाम होंटों पे तेरा आए तो राहत सी मिले..
तू तसल्ली है दिलासा है दुआ है क्या है..
=============================
नज़र लगती है हर खूबसूरत चीज़ को,
काला धागा बांधो कोई मेरे भी इश्क़ को |😊
=============================
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Good Morning
अजीब फितूर हैं मिजाज़ ए इश्क़ का दिलकश,
नींद तुम्हें भी नहीं आती जागते हम भी रहते हैं..!!!
=============================
पहली मोहब्बत की पहली गज़ल है वो ,
इश्क़ की गलती और लिखने की वजह है वो ।
=============================
लव मैसेज फॉर वाइफ इन हिंदी
हर लफ्ज़ तेरे प्यार की खुशबू में ढला है,
ये सिलसिला है इश्क का जो तुमसे मिला है!!
=============================
तुम साया और तन भी तुम तुम दिल हो धड़कन भी तुम
किस रिश्ते से बांधू तुमको मैं तुझमें हूँ और मुझमें तुम
=============================
सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
नशा कोई भी हो जानलेवा ही होता है,
यकीन तब हुआ जब लत तेरी लगी,,।। 💕💕💕
=============================
उनके लफ़्ज़ों की करामात ना पूछिए...
दिल पे लगते ही आंखों से निकलते हैं।
=============================
अपनी वाइफ के लिए शायरी 2 line
उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है..
ज़िक्र जिसमें तेरा इक बार आ जाता है..!!
=============================
सनम इतना तो हमे भी ऐतबार हैं
अपनी बेमतलब मोहब्बत पर,
आपको इश्क़ होगा ,
हमसे ही होगा और बे इन्तहा होगा..❤️
=============================
अपनी वाइफ के लिए शायरी Good Night
उनका शौक है मोहब्बत के अल्फाज़ पढ़ना,
और मेरी तलब है उन्हें देखकर मोहब्बत लिखना !
=============================
ऐ समंदर मैं तुझसे वाकिफ हूँ मगर इतना बताता हूँ,
वो ऑंखें तुझसे गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ ।
=============================
ठहराव तुम्हारा ही है हमारे दिल के आशियाने में,
तेरे सिवाय कौन रह सकता है इस गरीबखाने मे...
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box