shayari love hindi image | शायरी लव हिंदी इमेज

0

shayari love hindi image | शायरी लव हिंदी इमेज 

shayari love hindi image | शायरी लव हिंदी इमेज

जिस तरह तुम मेरी ज़िन्दगी में आए थे ना

लगा नहीं था कि छोड़ कर जाओगे

--------------------------------------

उसे मेरी अब कदर नहीं है!

हम उस मोड़ पर आ गए है ,

बाहें तो है मगर हमसफ़र नहीं है!

--------------------------------------

नई शायरी फोटो

काश तुम सामने होते!

मेरी बाहों की कसक मेरा सारा हाल बयां कर देती!

--------------------------------------

है इंतजार उस लम्हें का भी ,

जब तुम्हें अफसोस होगा मुझसे बिछड़ने का भी !

--------------------------------------

लव शायरी फोटो Hd

मत लिखा करो इतना दर्द,

अब दर्द पर आसूं नही हँसी निकल आया करती है।।

--------------------------------------

बहुत बिखरा हूं मै,

उस एक शख्स को समेटने में।।

--------------------------------------

सामने रख कर आइना तो देखो....

बिना वजह तुम पर फिदा नहीं हुएं हम..!!

--------------------------------------

हिंदी शायरी इमेज Attitude

इस संसार की रीत से परे मुझे चाहना है बस तुम्हें

तुम सर्वस्व हो, सुकून हो, समर्पण हो मेरा...♥️🙈

--------------------------------------

मैंने लिखा हर लफ्ज़ हकीकत...

लोग मगर अफसाना समझे....

तुम ही ना समझे दिल की जुबां...

तो क्यों बेदर्द ज़माना समझे...!!

--------------------------------------

न्यू लव शायरी

जब तक खुद पे ना गुज़रे...

लोगो को हमारे अहसासात और जज़्बात बस मज़ाक लगते हैं...!!

--------------------------------------

तन्हा सी मेरी ज़िन्दगी में

वो उस हंसी की तरह था

जो बस थोड़ी देर के लिये रुकी

फिर हमेशा के लिए गायब हो गयी

--------------------------------------

हिंदी शायरी इमेज Love

दुख में तो कोई पूर्ण विराम नहीं होता

बस ख़ुशी ये में जाने कहाँ से

और कैसे आ कर लग जाता है...🖤💫🖤

--------------------------------------

प्रेम का विस्तार है मौन जिसे न छुआ जा सकता है

और न ही किसी परिभाषा में बांधा जा सकता है...

ये एक ऊर्जा है जिसमें सिर्फ़ और सिर्फ़ बहा जा सकता है..
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !