शायरी सादगी | shayri on sadgi

0

शायरी on सादगी  | shayri on sadgi 

शायरी on सादगी  | shayri on sadgi

ना हवस तेरे जिस्म की थी, ना शौक था तेरी खूबसूरती का"

बेमतलबी सा बन्दा हूँ .बस तेरी सादगी पे मरता था"

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

दिलख़ुशी का भी नाम है हमारी, सादगी भी कमाल है

हम शरारती भी बेइंतेहा हैं और तन्हा भी बेमिसाल हैं।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सारी महफ़िल लगी हुई थी हुस्न ए यार की तारीफ़ में,,,

हम चुप बैठे थे क्योंकि हम तो उनकी सादगी पर मरते है...

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी पर शायरी Rekhta

सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए।

खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए।।

रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए।

मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए।।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी तो देखिए इन आंखों की, 

हमसे बचने की कोशिश में......

हमें ही बार बार देखती है ।🤗🙂🙂

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

लाखों बोलियां फीकी हैं उसके आगे

बस एक वो ही हमें अच्छी लगती है

भले वो ना लगाए श्रृंगार कुछ भी

उसकी सादगी सबसे ज्यादा जचती है

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी में ही सुंदरता है Shayari

साथ हमारे थे तब तक सादगी भाती थी

अब सजने संवरने में ध्यान रहता है उनका

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

खामोशी भी इकरार से कम नही होती.!

सादगी भी शृंगार से कम नही होती..!!

ये तो अपना अपना नज़रिया है..!

वरना दोस्ती भी प्यार से कम नही होती ..!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

लोग दीवाने हैं बनावट के,

हम कहा जाएं सादगी लेकर...!!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

चेहरे की सादगी पर शायरी

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,,

बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम..!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी तो हमारी जरा देखिये,
 
एतबार आपके वादे पे कर लिया ।

बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर,

इंतज़ार आपका उम्रभर कर लिया ।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

मासूम सा चेहरा था उसका, बातों में सादगी थी,

बस यही आकर धोखा खा गए हम__!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी पर गजल

सादगी तो हमारी जरा देखिये, 

एतबार आपके वादे पे कर लिया ..

बात तो सिर्फ़ एक रात की थी मगर, 

इंतज़ार आपका उम्रभर कर लिया ..

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई..!!
,
,
इतनी सादगी से कोई ग़ैर तो बदनाम नहीं करता..!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

अब इतना भी सादगी का जमाना नहीं रहा 
 
तुम वक्त गुजारो और हम मोहब्बत समझे

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी पर शायरी 2 Line

हम मेकअप वालियों के मुंह नहीं लगते 

हमारी वाली अपनी सादगी से बादशाहों को झुका देती है

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

नजरें झुका लेने से भला सादगी का क्या ताल्लुक..,

शराफत तब झलकती हैं जब नीयत मे पर्दा हो.....!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

बहुत सादगी से हो रहे हैं गुम,,

तुम्हारे वादे.... तुम्हारे रास्ते....और तुम,,!!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

दोस्त की सादगी पर शायरी

तुम्हारी सादगी ही इतनी ख़ूबसूरत हैं कि 

तौहीन है सारे सौंदर्य प्रसाधन की 😁❤️

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी का ज्ञान सब देते हैं

लेकिन मरते सब चेहरे पर ही हैं💯💫

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

“जिस दिन सादगी श्रंगार हो जाएगी,

उस दिन आईने की हार हो जाएगी...!!”

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

संवरने पर शायरी

सारी महफ़िल लगी हुई थी हुस्न ए यार की तारीफ़ में 

हम चुप बैठे थे क्योंकि हम तो उनकी सादगी पर मरते है

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सलीका..सादगी...मासूमियत.. 

सब आजमा के ये समझ में आया 

कि नुकसान बहुत है अदब से पेश आने में..

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

तू ही मेरी जिंदगी  तू ही मेरा ख्वाब 💭 है,  

तू ही सादगी तू ही एहसास 🙁 है,  

जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,  

तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान ♥️ है,,

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी पर शायरी in english

चेहरे की झुर्रियां बता रही है

कितनी सादगी से ढली है रंगत

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,

वरना... इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता । 

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

मेरी सादगी पर मत जाइए यारो...

मैं सोने की चूड़ी ठुकरा कर फूलो के गजरे पर मरने वाली लड़की हूं.. 😌

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी में ही सुंदरता है Shayari in english

कोई वर्णन नहीं उसकी सादगी का लफ्जों में,

मेरा मेहबूब मुझे हर अदा में पसंद आता हैं...!!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी तो देखो उन नज़रो की..!!

हमसे बचने की कोशिश में..बार बार..हमें ही देखते हैं..!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

चाहत, फिक्र, एहतराम, सादगी, वफ़ा...

मेरी इन्हीं आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी लव शायरी

अंग प्रदर्शन के दौर में भी,

मुझे बस सादगी की हीं मूर्त चाहिए...

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

तेरे बालों की इन दो लटों में,उलझे रहना ,

तेरी सादगी को देख यूं मेरा मुस्कराते रहना,

सुकून मिले इन आंखों को मेरी,

तुझे मुस्कराते देख बस तेरे साथ रहना।।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

ये सादगी ही है तुम्हारी, जिसके हम कायल है,

वरना जिस्म का कारोबार , बहुत है दुनिया में।।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

भोलेपन पर शायरी

और तुम्हें एक मशवरा दूं...

सादगी से कह दो दिल की बात

बहुत तैयारियां करने में गाड़ी छूट जाती है...!!

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

ना किया करो श्रृंगार प्रिये सादगी में ही कहर ढाती हो...♥️🙈♥️

दिल तो ले ही गयी तुम अब क्या जान भी चाहती हो...♥️🙈♥️

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

ज़रा सी चाय के लिए मिलो चले जाते है,

चाय सुकून है, चाय ही इल्तिजा इस दिल की,

सादगी तो हमारी ज़रा देखिए,

महंगी कॉफी छोर चाय की तिश्नगी है दिल की।।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी in English

तारीफ बहुत करता था उसकी सादगी की

लफ़्ज़ों की कमी पड़ गई जब उसने बिंदी लगाई

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

बिखरे बाल, शर्ट की चढ़ी बाजू ही ,

आजकल सादगी लगती है ,

सादगी से भरा लड़का अब कोई जानता ही नहीं।।

❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥❥════❥❥

सादगी तो हमारी ज़रा देखिए 

ऐतबार आपके वादें पर कर लिया।

Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !