शेरो शायरी इन हिंदी मोटिवेशनल | shero shayari in hindi motivational | मोटिवेशनल शायरी हिंदी इमेज
जमाना उस मोड़ पर आ पंहुचा है,
जिस इंसान की दिल से मदद करने की सोचो,
वही इंसान पीछे से वार कर देता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जुनून मोटिवेशनल शायरी
जीवन में सबसे अच्छे लोग मिलने वाले वे हैं,
कुछ भी है उनके पास जो
वो उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समय का चक्र बहुत तेजी से चलता है
इसलिए ना कभी अपने बल का अहंकार करें
ना ही अपने धन का ..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
कई बार ज्यादा शांत रहने से भी
दूसरा इंसान आप पर हावी होने लगता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमेशा मुकुराते रहो क्योंकि
'है' का 'था' बनने में वक्त नहीं लगता.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
समझदार बनिए गुस्से में लिया गया
कोई भी निर्णय सही नहीं होता।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
जिंदगी में चौके लगाने के लिए
मौके का इंतजार मत कीजिए,
खुद मौका बनाइए और चौका लगाइए ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अनुभव की भट्टी में जो तपते है,
दुनिया के बाजार में वही सिक्के चलते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोटिवेशनल शायरी in English
याद रखिए आप अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं,
सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ऊंचाइयों पर वही लोग पहुंचते हैं,
जो प्रतिशोध के बजाए परिवर्तन की सोच रखते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिस दिन आपके पैसे खत्म होंगे,
उस दिन आपके रिश्तेदारों की संख्या में
95% की कमी आ जाएगी।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेस्ट मोटिवेशनल शायरी
जीवन का रास्ता चाहे कितना ही कठिन क्यों न हो।
अगर साथी का साथ है
तो कठिन से कठिन रास्ता भी पार हो जाता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं,
तो समझो आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
बिना मतलब के कोई भी आपको इज्जत नहीं देता,
इसलिए खुद को इतना सफल बनाओ
की बिना मतलब के भी लोग आपकी इज्जत करें।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
याद रखना जिंदगी हर एक Looser को
Legend बनने का मौका ज़रूर देती है ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
अपने अस्तित्व और हक़ के लिए जरूर लड़े,
भले ही आप कितने भी कमजोर क्यों ना हो !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हिसाब रखा करो आजकल लोग पूछते हैं
कि तूने मेरे लिए किया ही क्या है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
वक्त किसी को उतना ही दो जितना जरूरी हो
नहीं तो ना आपकी इज्जत रहेगी
और न ही आपके दिए हुए वक्त की.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बड़ा वो ही होता है जो अपने से छोटे क़ो
बड़ा बना दें और बराबर का सम्मान दें.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
छात्रों के लिए मोटिवेशनल शायरी
अगर किसी को आपकी सही सलाह भी अच्छी न लगे
तो उसे दुबारा सलाह मत देना!
समय उसे तबाह करके सीख देगा.!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लाइफ में कठिनाई आए तो उदास मत होना,
बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल
अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्यार मोटिवेशनल शायरी
थोड़ा ठहर कर तराश ले तू खुद को
जो खोया है वो तुझमें ही कहीं मिल जाएगा।
अभी तो रास्ता बाकी है मंजिल तक जाने का
ये मत सोच के तेरा सूरज यूँ ही ढल जाएगा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शोर मत कर अभी गमों की रात है।
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box