शेरो शायरी इन हिंदी व लाइफ | shero shayari in hindi v life
कुछ क़सूर तलवारों का भी ज़रूर रहा होगा...
अपनें ही हथियार अपनीं जान ले लें... इत्तेफ़ाक़ थोड़ी है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शक्ल,सूरत,दौलत,पैसा,
इश्क़ रहा ना इश्क़ जैसा.!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उदासियां खत्म करनी है
तो "चाय" का कप बड़ा रखिए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
यूं जिन्दा रहने से क्या फायदा
दर्दे ग़म सहने से क्या फायदा
आंसुओं का समन्दर हूं तन्हा
फरिश्ता कहने से क्या फायदा
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चाहत, फिक्र, एहतराम, सादगी, वफ़ा...
मेरी इन्हीं आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी की पसंद बनने के लिए हमने किरदार नहीं बदले,
हम कल जो थे आज भी वही है....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हर हाल में हँसने का हिज्र पास था जिनके
वो रोने लगे है - - - - - कोई बात तो होगी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ये जो मुस्कराहट का...लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को ,रफ़ू करवाया है "मैंने"...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो साहिब...!!
जो एक बार गले लगा ले तो फिर किसी का होने नहीं देती...!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कुछ मन्नते पूरी होने तक वफ़ादार रहना ऐ जिंदगी,
बहुत अर्जियाँ डाल रखी है, उम्मीदों के दामन में....❣️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरी शक्ल पर मेरे हौसले नज़र नहीं आते...
मेरी हरकतों पे भी गौर जरा कर के देखो...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो मर गया अपनो को तलाशते तलासते,
अपने मर गए गेरो को तलाशते तलासते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम साल बदलते देख रहे हो ,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
शिकवे इतने हैं की क़िताब लिख दूँ
सब्र इस क़दर की लफ्ज़ भी ना कहूँ. .. !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुनो,,,,,,,
बात सिर्फ समुंदर की नहीं साहब,,,,,,,
यहां हर शख्स की गहराई में खारापन है।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो आवाजें छीन लेती है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िंदगी कोहरे जेसी है ..
जितना चलोगे उतना रास्ता दिखता जाएगा .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़िन्दगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नही हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हक़ीक़त जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे,
ख़ुशी में रो पड़ोगे और ग़मो में मुस्कुराओगे...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक मैं हूँ कि समझा नहीं..खुद को आज तक....!
एक दुनिया है कि न जाने मुझे....क्या-क्या समझ लेती है...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आप सिर्फ इसलिए दुःखी हो क्योंकि
आपने
किसी झूठ को सच मान रखा है.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box